Advertisment

Amaal Mallik: भावुक शहबाज़ ने कहा—अमाल के जरिए मेरे सपने पूरे होंगे, उसे जिताओ

 रियलिटी शोज़: बिग बॉस 19 अब अपने फिनाले वीक में पहुँच चुका है और घर में सिर्फ छह फाइनलिस्ट बचे हैं. पिछले वीकेंड का वार में शहबाज़ बदेशा और अश्नूर कौर ...

New Update
amaal malik
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 रियलिटी शोज़: बिग बॉस 19 अब अपने फिनाले वीक में पहुँच चुका है और घर में सिर्फ छह फाइनलिस्ट बचे हैं. पिछले वीकेंड का वार में शहबाज़ बदेशा और अशनूर कौर को घर से बाहर कर दिया गया. शहबाज़ के एविक्शन ने न सिर्फ उनके फैंस को दुखी किया, बल्कि उनके सबसे करीबी दोस्त अमाल मलिक को भी भावुक कर दिया.

Advertisment

Read More: क्या सैफ चुपके से सोशल मीडिया करते हैं इस्तेमाल, नेहा धूपिया का बड़ा खुलासा

शहबाज़ का अमाल मलिक के लिए इमोशनल सपोर्ट

Bigg Boss 19: सलमान खान ने ली अमाल और शहबाज़ की क्लास, बिग बॉस को 'अनफेयर'  कहने पर भड़के होस्ट

शो से बाहर आने के तुरंत बाद शहबाज़ बदेशा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें अमाल मलिक उनकी विदाई के बाद फूट-फूटकर रोते दिखे. दोनों की दोस्ती बिग बॉस 19 की सबसे मजबूत बॉन्डिंग में से एक रही है—और शहबाज़ ने बाहर आकर भी यही बात साबित कर दी.वीडियो के साथ शहबाज़ ने लिखा:“मेरा यार मेरी जान @amaal_mallik… प्लीज गाइज़, मेरे भाई को वोट करो… वो ट्रॉफी डिज़र्व करता है.”उनका ये मैसेज सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया और अमाल के सपोर्टर्स भी इस मुहिम से जुड़ने लगे.

Read More: बिग बॉस 19 में ‘बच्चे’ का मुद्दा उठाने पर फूटा गौरव खन्ना का दर्द

अमाल मलिक क्यों हुए भावुक?

 एविक्शन से पहले अमाल और शहबाज़ के बीच गहरा भाईचारा बन गया था. जब शहबाज़ को घर छोड़ना पड़ा, तो अमाल अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और बच्चों की तरह रो पड़े. यह वीडियो देखकर दर्शक भी इमोशनल हो गए.शहबाज़ ने एक और वीडियो संदेश में कहा:“मैं दिल से चाहता हूँ कि अमाल यह शो जीते. उसके जीतने में मेरी जीत छुपी है. अगर आप उसके लिए वोट कर सकते हैं, तो यह मेरे लिए सबसे खूबसूरत तोहफा होगा.”

शहबाज़ की बिग बॉस 19 जर्नी

बिग बॉस

शहबाज़ बदेशा, शहनाज़ गिल के भाई होने की वजह से हमेशा चर्चा में रहे, लेकिन बिग बॉस 19 में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई.
घर में उनका बंधन सिर्फ अमाल तक सीमित नहीं था—उन्होंने गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे और नीलम गिरी के साथ भी बढ़िया दोस्ती निभाई.हालाँकि वह मजबूत दावेदारों में से एक थे, लेकिन कम वोट मिलने के कारण उन्हें घर छोड़ना पड़ा. उनसे पहले अशनूर कौर को बाहर किया गया था, जब उन्होंने टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान तान्या मित्तल पर लकड़ी का तख़्ता फेंक दिया था.

Read More: क्यों नहीं चाहती जया बच्चन कि नातिन नव्या शादी करें

शहनाज़ गिल का भाई के लिए प्यार

 शो से बाहर आते ही शहबाज़ अपनी बहन शहनाज़ गिल से मिले. दोनों ने साथ पार्टी की और शहनाज़ ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा:“Well played @badeshashehbaz… You are the winner to me.”इस पोस्ट ने भाई–बहन की खूबसूरत बॉन्डिंग को और भी जगजाहिर कर दिया.

बिग बॉस 19 के टॉप 6 फाइनलिस्ट

Bigg Boss 19

अब फिनाले की रेस में ये छह कंटेस्टेंट बचे हैं:

  • गौरव खन्ना (पहले फाइनलिस्ट)

  • प्रणीत मोरे

  • मालती चाहर

  • अमाल मलिक

  • फरहाना भट

  • तान्या मित्तल

शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है.

FAQ

1. शहबाज़ बड़ेशा बिग बॉस 19 से क्यों बाहर हुए?

शहबाज़ को कम वोट मिलने के कारण एविक्ट किया गया.

2. शहबाज़ ने आमाल मलिक को क्यों सपोर्ट किया?

शहबाज़ और आमाल की घर में गहरी दोस्ती थी. शहबाज़ का कहना है कि आमाल ट्रॉफी डिज़र्व करते हैं.

3. शहबाज़ ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा?

उन्होंने आमाल का एक इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए लिखा:“मेरा यार मेरी जान… प्लीज़ वोट करो, वह ट्रॉफी के काबिल है.”

4. क्या आमाल आमाल मलिक शहबाज़ के जीतना चाहने का कारण बताते हैं?

शहबाज़ ने कहा कि आमाल की जीत में उन्हें अपने सपने पूरे होते दिखाई देते हैं.

5. आमाल मलिक का रिएक्शन क्या था?

आमाल शहबाज़ के एविक्शन के बाद रो पड़े. दोनों की बॉन्डिंग पूरे सीजन में देखी गई.

Read More: बहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में जमकर थिरके कार्तिक आर्यन, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Amaal Mallik | amaal mallik in bigg boss 19 | Shehbaaz Badesha | 'Bigg Boss 19 | bigg boss 19 big udate

Advertisment
Latest Stories