/mayapuri/media/media_files/2025/07/31/chhoriyan-chali-gaon-anita-hassanandani-2025-07-31-13-52-03.jpeg)
पॉपुलर एक्ट्रेस Anita Hassanandani Zee TV के बहुप्रतीक्षित रियलिटी शो 'Chhoriyan Chali Gaon' में शामिल होकर एक नए और रोमांचक सफर की शुरुआत करने जा रही हैं. Rannvijay Singha द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो मशहूर हस्तियों - Krishna Shroff, Aishwarya Khare, Rameet Sandhu, Anjum Fakih, Reha Sukheja, Dolly Javed, Sumukhi Suresh, Surbhi-Samridhi Mehra और Erica Packard को अनिता के साथ एक मंच पर लेकर आ रहा है. इन सभी को अपनी ग्लैमरस जिंदगी से लगभग दो महीने के लिए दूर रहकर गांव की सादगी भरी जिंदगी को अपनाना होगा, जो चैलेंजिंग होने के साथ-साथ एक गहरा अनुभव भी साबित होगा.
जहां बाकी प्रतियोगी शो के ग्रामीण जीवन की चुनौतियों के लिए सामान पैक करने और मानसिक तैयारी में जुटे थे, अनिता की यात्रा घर से ही शुरू हो गई थी. उनका ध्यान सिर्फ़ गांव में रहने की तैयारी पर नहीं था, बल्कि अपने छोटे बेटे Aaravv को धीरे-धीरे इस नए रूटीन में ढालने पर था. मां-बेटे का अटूट रिश्ता सब जानते हैं और अनिता चाहती थीं कि उनकी अनुपस्थिति में आरव को किसी भी तरह की कमी महसूस न हो. शो में जाने से पहले का हर दिन प्यार, भरोसे और बारीकी से की गई प्लानिंग से भरा था - इस बात का सबूत कि मां चाहे प्रोफेशनल सफर की कितनी भी तैयारी क्यों न कर रही हो, उसका दिल सबसे पहले अपने बच्चे के लिए धड़कता है.
Anita Hassanandani ने कहा,
“जिस पल मैं सुबह उठती हूं, आरव मेरे साथ होता है. वो चाहता है कि मैं उसके लिए सब कुछ करूं, लेकिन चूंकि मैं दूर रहने वाली हूं, मैंने पिछले दो हफ़्तों से उसे मम्मी के साथ सोने की ट्रेनिंग दी है. मैंने धीरे-धीरे उसे मेरी गैर-मौजूदगी में खुद को संभालने के लिए तैयार किया है - सुबह उठना, स्कूल के लिए तैयार होना, समय पर खाना और होमवर्क पूरा करना. मैंने उसके लिए पूरे दो महीने का डिटेल्ड शेड्यूल भी तैयार किया है, जिसमें यह लिखा है कि कौन-सी क्लास और एक्टिविटी किस दिन होगी. मैंने रोहित को सभी ग्रुप्स में ऐड कर दिया है ताकि वह आसानी से सारी जिम्मेदारियां संभाल सके. जितना मैं इस शो से सीखने वाली हूं, मुझे लगता है कि रोहित को भी यह समझ आएगा कि मातृत्व कितना खूबसूरत और साथ ही चुनौतीपूर्ण होता है.”
यह वाकई दिल को छू लेने वाला है कि अनिता, अपने इस नए प्रोफेशनल सफर की उत्सुकता के बीच भी, सबसे पहले अपने बेटे की सहजता और आराम का ख्याल रख रही हैं. अब उनके फैंस बेसब्री से उन्हें 'छोरियां चली गांव' में देखने का इंतज़ार कर रहे हैं, साथ ही उनके परिवार को प्यार और शुभकामनाएं भी भेज रहे हैं.
देखते रहिए 'छोरियां चली गांव', जिसका प्रीमियर 3 अगस्त को रात 9 बजे होगा और फिर रोज़ रात 9:30 बजे, सिर्फ़ ज़ी टीवी पर प्रसारित होगा!
by shipa patil
Read More
Tags : Chhoriyan Chali Gaon | Anita Hassanandani | anita hassanandani news | Anita Hassanandani Reddy | anita hassanandani husband | anita hassanandani instagram | anita hassanandani serials | TV Actress Anita Hassanandani