Advertisment

BB18: वीकेंड का वार से पहले बिग बॉस के घर से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट

रियलिटी शोज़: बिग बॉस 18 का यह वीकेंड रोलर-कोस्टर राइड होने वाला है. वहीं अब मिड-वीक इविक्शन के तहत हाल ही में आए वाइल्ड कार्ड एंट्री में से एक के बाहर होने की खबर है.

New Update
BB18
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बिग बॉस 18 के फैंस के लिए यह वीकेंड रोलर-कोस्टर राइड होने वाला है. एक तरफ, होस्ट सलमान खान घरवालों की हरकतों के लिए उन्हें फटकार लगाने वाले हैं, वहीं दूसरी तरफ, रिपोर्ट्स के मुताबिक डबल इविक्शन से गेम में हलचल मच सकती है. मिड-वीक इविक्शन के तहत हाल ही में आए वाइल्ड कार्ड एंट्री में से एक के बाहर होने की खबर है. ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर कौन सा सदस्य घर से बाहर होगा.

आधी रात में बिग बॉस ने उड़ाएं घरवालों के होश

आपको बता दें कि बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया हैं जिसमें बिग बॉस घरवालों से कहते है कि इस हफ्ते घर से दो कंटेस्टेंट बेघर होंगे. प्रोमो वीडियो में इस हफ्ते का इविक्शन मुकाबला पुराने कंटेस्टेंट और दूसरा वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट में होगा. बिग बॉस द्वारा की गई आधी रात को अचानक मिड-एविक्शन की घोषणा  को सुनकर सभी घरवालों के होश उड़ गए.

अदिति मिस्त्री होगी बिग बॉस 18 के घर से बाहर?

Bigg Boss के घर में Aditi Mistry की वाइल्ड कार्ड एंट्री, हॉटनेस से मचा चुकी  हैं सनसनी | DNA HINDI

वहीं प्रोमो वीडियो में मिड-एविक्शन वाइल्डकार्ड एंट्रीज के बीच होगा. यानी अदिति, यामिनी और ईडन को बुलाया जाएगा. कहा ये भी जा रहा है कि अदिति मिस्त्री मिड-एविक्शन में एलिमिनेट होंगी. हालांकि, शो के मेकर्स या चैनल की तरफ से अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे में ये कहना मुश्किल है कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है.

अविनाश और ईशा के बीच हुई बहस 

यही नहीं बिग बॉस 18 का नया प्रोमो भी सामने आया हैं जिसमें ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बीच जोरदार बहस होती हुई नजर आ रही हैं. बिग बॉस के नए प्रोमो में साफ दिख रहा है कि अविनाश खाने के मुद्दे पर अपनी सफाई देते नजर आ रहे हैं.अविनाश की सफाई पर ईशा उन्हें बेवकूफ कहती नजर आ रही हैं.ईशा ने अविनाश के राशन पर टिप्पणी की, जिस पर अविनाश ने उनसे कहा कि वह गलत रास्ते पर जा रही हैं.यह बहस तनावपूर्ण स्थिति में बदल गई, जिसमें दोनों एक-दूसरे पर तंज कसने लगे.इस घटना के बाद दर्शकों ने ईशा और अविनाश की दोस्ती पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.

ईशा और अविनाश की दोस्ती पर एलिस कौशिक ने शेयर की ये बात

Alice Kaushik के लिए बुरा फील कर रहा बिग बॉस का ये एक्स कंटेस्टेंट, शादी से  इनकार पर लगाई कंवर ढिल्लों की क्लास - Aly Goni took stand for Bigg Boss 18

वहीं  हाल ही में शो से बाहर हुईं एलिस कौशिक ने भी तीनों के बारे में अपने विचार शेयर किए, उन्होंने ईशा, अविनाश और विवियन के साथ अपनी दोस्ती के बारे में प्यार से बात की. हालांकि ईशा और अविनाश के बीच बहस ने तनाव पैदा कर दिया है, लेकिन यह देखना बाकी है कि दोनों कैसे सामंजस्य बिठाते हैं और क्या इससे आगे चलकर उनकी दोस्ती पर असर पड़ेगा.

इस हफ्ते 7 सदस्य हैं नॉमिनेट

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस ने ली दोस्ती की परीक्षा, श्रुतिका अर्जुन और  विवियन डिसेना समेत 7 लोग हुए नॉमिनेट- Navbharat Live (नवभारत) - Hindi News  | bigg boss 18 update

इनके अलावा इस हफ्ते शो में 7 कंटेस्टेंट भी नॉमिनेट हैं, जिनका सफर इस हफ्ते शो से खत्म हो जाएगा. इस बार एलिमिनेशन की तलवार श्रुतिका अर्जुन, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, तजिंदर बग्गा, कशिश कपूर और सारा अरफीन खान पर लटक रही है.

Advertisment
Latest Stories