BB18: वीकेंड का वार से पहले बिग बॉस के घर से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट रियलिटी शोज़: बिग बॉस 18 का यह वीकेंड रोलर-कोस्टर राइड होने वाला है. वहीं अब मिड-वीक इविक्शन के तहत हाल ही में आए वाइल्ड कार्ड एंट्री में से एक के बाहर होने की खबर है. By Asna Zaidi 29 Nov 2024 in रियलिटी शोज़ New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर बिग बॉस 18 के फैंस के लिए यह वीकेंड रोलर-कोस्टर राइड होने वाला है. एक तरफ, होस्ट सलमान खान घरवालों की हरकतों के लिए उन्हें फटकार लगाने वाले हैं, वहीं दूसरी तरफ, रिपोर्ट्स के मुताबिक डबल इविक्शन से गेम में हलचल मच सकती है. मिड-वीक इविक्शन के तहत हाल ही में आए वाइल्ड कार्ड एंट्री में से एक के बाहर होने की खबर है. ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर कौन सा सदस्य घर से बाहर होगा. आधी रात में बिग बॉस ने उड़ाएं घरवालों के होश View this post on Instagram A post shared by ColorsTV (@colorstv) आपको बता दें कि बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया हैं जिसमें बिग बॉस घरवालों से कहते है कि इस हफ्ते घर से दो कंटेस्टेंट बेघर होंगे. प्रोमो वीडियो में इस हफ्ते का इविक्शन मुकाबला पुराने कंटेस्टेंट और दूसरा वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट में होगा. बिग बॉस द्वारा की गई आधी रात को अचानक मिड-एविक्शन की घोषणा को सुनकर सभी घरवालों के होश उड़ गए. अदिति मिस्त्री होगी बिग बॉस 18 के घर से बाहर? वहीं प्रोमो वीडियो में मिड-एविक्शन वाइल्डकार्ड एंट्रीज के बीच होगा. यानी अदिति, यामिनी और ईडन को बुलाया जाएगा. कहा ये भी जा रहा है कि अदिति मिस्त्री मिड-एविक्शन में एलिमिनेट होंगी. हालांकि, शो के मेकर्स या चैनल की तरफ से अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे में ये कहना मुश्किल है कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है. अविनाश और ईशा के बीच हुई बहस View this post on Instagram A post shared by ColorsTV (@colorstv) यही नहीं बिग बॉस 18 का नया प्रोमो भी सामने आया हैं जिसमें ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बीच जोरदार बहस होती हुई नजर आ रही हैं. बिग बॉस के नए प्रोमो में साफ दिख रहा है कि अविनाश खाने के मुद्दे पर अपनी सफाई देते नजर आ रहे हैं.अविनाश की सफाई पर ईशा उन्हें बेवकूफ कहती नजर आ रही हैं.ईशा ने अविनाश के राशन पर टिप्पणी की, जिस पर अविनाश ने उनसे कहा कि वह गलत रास्ते पर जा रही हैं.यह बहस तनावपूर्ण स्थिति में बदल गई, जिसमें दोनों एक-दूसरे पर तंज कसने लगे.इस घटना के बाद दर्शकों ने ईशा और अविनाश की दोस्ती पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. ईशा और अविनाश की दोस्ती पर एलिस कौशिक ने शेयर की ये बात वहीं हाल ही में शो से बाहर हुईं एलिस कौशिक ने भी तीनों के बारे में अपने विचार शेयर किए, उन्होंने ईशा, अविनाश और विवियन के साथ अपनी दोस्ती के बारे में प्यार से बात की. हालांकि ईशा और अविनाश के बीच बहस ने तनाव पैदा कर दिया है, लेकिन यह देखना बाकी है कि दोनों कैसे सामंजस्य बिठाते हैं और क्या इससे आगे चलकर उनकी दोस्ती पर असर पड़ेगा. इस हफ्ते 7 सदस्य हैं नॉमिनेट इनके अलावा इस हफ्ते शो में 7 कंटेस्टेंट भी नॉमिनेट हैं, जिनका सफर इस हफ्ते शो से खत्म हो जाएगा. इस बार एलिमिनेशन की तलवार श्रुतिका अर्जुन, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, तजिंदर बग्गा, कशिश कपूर और सारा अरफीन खान पर लटक रही है. Read More Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 को सेंसर बोर्ड से मिला U/A सर्टिफिकेट सोनाली सहगल ने पति Ashesh Sajnani के साथ किया पहले बच्चे का स्वागत Shilpa Shetty और Raj Kundra के घर और दफ्तरों में ED ने मारा छापा दिलजीत से फैन ने मांगी कॉन्सर्ट की टिकट, सिंगर ने पूरी की ख्वाहिश #Salman Khan #Bigg Boss 18 हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article