/mayapuri/media/media_files/2025/09/25/bigg-boss-19-2025-09-25-18-04-50.jpeg)
Bigg Boss 19:सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) इन दिनों काफी लाइमलाइट में बना हुआ हैं. बिग बॉस 19 के अपकमिंग एपिसोड में अमाल मलिक (Amaal Mallik) अवेज दरबार (Awez Darbar) से उनके रिश्ते पर की गई टिप्पणियों के लिए माफी मांगते नजर आएंगे. इस दौरान दोनों खुलकर अपने विचारों को एक- दूसरे के साथ शेयर करेंगे.
अमाल मलिक से बातचीत करते हुए नजर आएंगे अवेज दरबार (Amaal apologizes to Awez Darbar)
शो के दौरान अवेज दरबार अमाल मलिक से यह कहते हुए नजर आएंगे कि, "मैं बसीर के बारे में बहुत कुछ जानता हूं, लेकिन मैं उनके बारे में कभी नहीं बोलूंगा.अभिषेक के बार-बार पूछने पर भी, मैं कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि मुझे पता है कि वह इसका इस्तेमाल अपने खिलाफ करेगा.तुम्हारे पक्ष के लोग सिर्फ तुम्हें नीचा दिखाने के लिए ही बातें करेंगे.अपनी मेहनत के बारे में बात क्यों नहीं करते? कोई भी परफेक्ट नहीं होता.दर्शक सब कुछ देख लेंगे. अगर तुम उन लोगों के साथ घूमोगे, तो तुम्हारे बारे में एक गलत नजरिया बनेगा".
"मैं झूठे रिश्ते नहीं बनाऊंगा"- आवेज दरबार
अपनी बात को जारी रखते हुए आवेज दरबार अमाल से आगे कहते है कि "मुझे बताया जाएगा कि मैं दिखाई नहीं देता, लेकिन मैं सिर्फ लाइमलाइट के लिए उन लोगों के साथ नहीं बैठूंगा जिन्हें मैं पसंद नहीं करता.अगर मैं इसकी वजह से शो से बाहर भी हो जाऊं, तो भी मैं झूठे रिश्ते नहीं बनाऊंगा.सब मेरा मजाक उड़ाएंगे कि मैं माफी मांगता रहता हूं, लेकिन मैं माफी तभी मांगूंगा जब मुझे सचमुच ऐसा महसूस होगा".
अमाल मलिक ने कही ये बात
वहीं अवेज की बातों का जवाब देते हुए अमाल मलिक कहते हैं कि"अगर तुम्हें ठेस पहुंची है, तो मुझे सच में माफी चाहिए.मैं शो में अच्छा दिखने के लिए माफी नहीं मांगूंगा. मैं तुम्हें बाहर से जानता हूं और मेरी माफी दिल से होगी". वहीं शो का अपकमिंग एपिसोड़ "बिग बॉस मूवी नाइट" थीम पर आधारित एक कार्यक्रम भी होगा, जहां प्रत्येक कंटेस्टेंट्स के घर के अंदर के दृश्य घरवालों को दिखाए जाएंगे.
इस हफ्ते नॉमिनेट हुए हैं ये कंटेस्टेंट्स
इस हफ्ते शो में मृदुल तिवारी, आवाज़ दरबार, अशनूर कौर, नीलम गिरी, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे नॉमिनेट हुए हैं. इन छह कंटेस्टेंट्स में से इस हफ्ते कौन बेघर होगा, इसका खुलासा वीकेंड के वार पर होगा.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1:अमाल मलिक कौन हैं? (Who is Amaal Malik?)
A1: अमाल मलिक एक प्रसिद्ध भारतीय म्यूज़िक कंपोज़र और सिंगर हैं, जो बॉलीवुड में अपने काम के लिए जाने जाते हैं.
Q2:अवेज़ दरबार कौन हैं? (Who is Awez Darbar?)
A2 अवेज़ दरबार एक प्रसिद्ध कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया पर्सनालिटी हैं, जो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपने डांस वीडियो के लिए जाने जाते हैं.
Q3:अमाल मलिक ने अवेज़ दरबार से माफी क्यों मांगी? (why did Amaal Malik apologize to Awez Darbar?)
A3 : अमाल मलिक ने बिग बॉस शो में अवेज़ दरबार के बारे में की गई तीखी टिप्पणियों के लिए माफी मांगी.
Q4: अमाल मलिक ने माफी कैसे मांगी? (How did Amaal Malik apologize?)
A4: उन्होंने बिग बॉस शो के दौरान खुली बातचीत में ईमानदारी से माफी मांगी और अपने शब्दों पर अफ़सोस जताया.
Q5:अवेज़ दरबार की प्रतिक्रिया क्या रही? (What was the reaction of Awez Darbar?)
A5: अवेज़ दरबार ने माफी स्वीकार की और दोनों ने दिल खोलकर बातचीत की, जिससे किसी भी प्रकार की गलतफहमी दूर हुई.
Tags : 'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 New Episode | Bigg Boss 19 New Promo | Bigg Boss 19 News | Amaal Mallik Awez Darbar controversy
Read More
Sunjay Kapur Property Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने संजय कपूर की पत्नी से संपत्ति पर किए सवाल
Diljit Dosanjh ने 'Sardaar Ji 3' विवाद पर तोड़ी चुप्पी
Alice In Borderland Season 3: भारत में इस समय रिलीज होगा ‘एलिस इन बॉर्डरलैंड’ सीजन 3
Dostana 2: दोस्ताना 2 में विक्रांत मैसी संग स्क्रीन शेयर करेंगे लक्ष्य