Advertisment

Bigg Boss 19 Episode Highlights: बिग बॉस 19 में मालती-तान्या की बहस ने मचाया बवाल, कप्तानी टास्क में आया नया ट्विस्ट

रियलिटी शोज़: ‘बिग बॉस 19’ का 9 अक्टूबर का एपिसोड ड्रामा, झगड़ों और इमोशनल मोमेंट्स से भरपूर रहा. एपिसोड की शुरुआत हुई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती और कुछ घरवालों ...

New Update
Bigg Boss 19 Episode Highlights
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रियलिटी शोज़: ‘बिग बॉस 19’ का 9 अक्टूबर का एपिसोड ड्रामा, झगड़ों और इमोशनल मोमेंट्स से भरपूर रहा. एपिसोड की शुरुआत हुई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती और कुछ घरवालों के बीच बढ़ते तनाव से. खासकर तान्या मित्तल के साथ मालती की बहस ने पूरे घर का माहौल गर्म कर दिया.

Advertisment

Read More : Kurukshetra Netflix: नेटफ्लिक्स पर आ रही है ‘कुरुक्षेत्र’, 18 योद्धाओं की नज़र से दिखेगा धर्मयुद्ध

मालती और तान्या के बीच बढ़ा टकराव

Bigg Boss 19: Malti Chahar

एपिसोड की शुरुआत में मालती और तान्या के बीच “संघर्ष” (struggle) के मायने पर बहस हुई. मालती ने तान्या से कहा, “लोग मानते हैं कि तुम अपनी बातें बढ़ा-चढ़ाकर बताती हो, तुम्हें अपने प्रिविलेज को स्वीकार करना चाहिए.” ये बात तान्या को बेहद नागवार गुज़री और दोनों के बीच जमकर वाद-विवाद हुआ. बाद में मालती, ज़ीशान और अमाल से बात करते हुए बोलीं कि तान्या के “झूठ घर के बाहर उजागर हो चुके हैं.”

Read More :Ibrahim Ali Khan: सबा अली खान ने पलक तिवारी को किया बर्थडे विश, फैंस बोले—‘अब तो कन्फर्म हो गया रिश्ता!’

कप्तानी टास्क में आया ट्विस्ट

बिग बॉस ने इस बार कप्तानी टास्क में बड़ा मोड़ दिया. सभी पूर्व कैप्टन – कुनिका, बसीर, अभिषेक, अमाल और फरहाना – को रेस से बाहर रखा गया, लेकिन उनके पोर्ट्रेट्स को पज़ल्स में बदल दिया गया जिन्हें हल करके बाकी घरवाले कप्तान बन सकते थे.पहला राउंड नेहल और नीलम के बीच हुआ, जिसकी संचालक फरहाना थीं. खेल के दौरान नेहल ने फरहाना पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया. उसने कहा, “आपने नीलम का पज़ल तब तोड़ा जब आपके पैर जूते से बाहर थे, जो नियमों के खिलाफ है.” विवाद के बावजूद नेहल ने यह राउंड जीत लिया, लेकिन वह तब निराश हो गई जब उसके करीबी दोस्त बसीर ने नीलम का हौसला बढ़ाया.

From Ashnoor Kaur To Gaurav Khanna

दूसरे राउंड में अशनूर और गौरव के बीच मुकाबला हुआ, जिसकी मॉडरेशन अभिषेक ने की. इस दौरान अशनूर ने मज़ाक में अभिषेक का पोर्ट्रेट फेंक दिया, जिस पर अभिषेक ने हंसते हुए कहा, “कम से कम उसे मेरा चेहरा याद तो है.” हालांकि, जब अभिषेक ने गौरव की तुलना में कम पज़ल पीस होने के बावजूद अशनूर को विजेता घोषित किया, तो कई घरवाले नाराज़ हो गए.तीसरे राउंड में मृदुल और शहबाज़ आमने-सामने थे. दोनों के बीच दोस्ताना मुकाबला हुआ, जिसमें शहबाज़ ने जीत हासिल की और फाइनल कप्तानी की रेस में जगह बना ली.

Read more: Anil Kapoor :अनिल कपूर का खुलासा– ‘एनिमल’ के सेट पर उदास थे रणबीर, कहा "कल तक.."

मालती ने फिर मचाया हंगामा

malti chahar

टास्क के बाद किचन ड्यूटी को लेकर मालती और नेहल में बहस हुई. नेहल ने मालती से खाना बनाने में मदद मांगी, लेकिन मालती ने साफ़ मना कर दिया और कहा कि “कैप्टन फरहाना को खुद करना चाहिए.” कई घरवालों के मनाने के बावजूद मालती नहीं मानी. उनके इस रवैये से फरहाना, बसीर और नेहल नाराज़ दिखे. मृदुल ने भी मालती पर अपशब्द बोलने का आरोप लगाया.टास्क के दौरान एक बार फिर मालती और तान्या आमने-सामने आईं, इस बार अमाल संचालक बने. तान्या शुरू में फोकस में दिखीं, लेकिन जब मालती ने उनके परिवार को लेकर टिप्पणी की, तो तान्या भावुक हो गईं और उनका ध्यान भटक गया. हालांकि, उन्होंने दोबारा खुद को संभाला और राउंड जीत लिया. बाद में तान्या रो पड़ीं और कहा कि वह सोशल मीडिया ट्रोलिंग को लेकर चिंतित हैं.

Bigg Boss 19: Tanya Mittal

FAQ

Q1. 9 अक्टूबर के बिग बॉस 19 एपिसोड की शुरुआत किस घटना से हुई?

एपिसोड की शुरुआत वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट मालती और अन्य घरवालों के बीच तनाव से हुई. खासकर तान्या मित्तल के साथ मालती की बहस ने माहौल गर्म कर दिया.

Q2. मालती और तान्या के बीच बहस का कारण क्या था?

बहस “संघर्ष” (struggle) के मायने को लेकर हुई. मालती ने तान्या पर आरोप लगाया कि वह अपने प्रिविलेज को स्वीकार नहीं करती और बातें बढ़ा-चढ़ाकर बताती हैं.

Q3. इस एपिसोड में कप्तानी टास्क में क्या नया ट्विस्ट आया?

सभी पूर्व कैप्टन – कुनिका, बसीर, अभिषेक, अमाल और फरहाना – रेस से बाहर रखे गए. उनके पोर्ट्रेट्स को पज़ल्स में बदल दिया गया, जिन्हें हल करके नए कप्तान का चुनाव किया जाएगा.

Read More : Rakul Preet Singh Birthday: फिल्मों से लेकर ड्रग्स केस तक की पूरी कहानी

'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 BIG TWIST | bigg boss 19 big udate | bigg boss 19 captain 

Advertisment
Latest Stories