/mayapuri/media/media_files/2025/08/27/kunickaa-sadanand-2025-08-27-11-38-18.jpg)
रियलिटी शोज़: बिग बॉस 19 इन दिनों सुर्खियों में है और इसमें सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रही हैं अभिनेत्री और एडवोकेट कुनिका सदानंद. अपनी बेबाक राय और मजबूत व्यक्तित्व की वजह से वे घर के अंदर भी लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं. लेकिन बिग बॉस के इस सफर से पहले भी कुनिका की ज़िंदगी कई उतार-चढ़ाव और विवादों से भरी रही है.
शुरुआती शादी और पहला तलाक (Bigg Boss 19 Kunickaa Sadanand dating history)
कुनिका सदानंद ने मात्र 18 साल की उम्र में शादी (Kunickaa Sadanand first marriage) कर ली थी. उनके पति उनसे 13 साल बड़े थे. शुरुआत में रिश्ता खुशियों से भरा था, लेकिन जल्द ही मतभेद और परेशानियां बढ़ने लगीं. शादी के एक साल बाद ही दोनों के बीच दरारें गहरी हो गईं और तलाक हो गया. इस दौरान उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था. लेकिन तलाक के बाद बेटे की कस्टडी के लिए उन्हें लगभग आठ साल लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी. दुर्भाग्यवश, इस संघर्ष के बावजूद बेटा अपने पिता के साथ ही रहने लगा.
दूसरा रिश्ता – सुनील सिकंद संग प्यार (Kunickaa Sadanand second husband)
पहले तलाक के बाद कुनिका ने अपनी ज़िंदगी को एक नया मौका देने की कोशिश की. उनका नाम अभिनेता प्राण के बेटे सुनील सिकंद के साथ जुड़ा. दोनों लंबे समय तक साथ रहे और रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन उस वक्त दोनों काफी युवा थे. नतीजतन, यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और अलग होने का फैसला किया गया.
कुमार सानू संग अफेयर (Kunickaa Sadanand kumar sanu relationship)
90 के दशक में कुनिका सदानंद का नाम मशहूर गायक कुमार सानू के साथ भी जुड़ा. दोनों की मुलाकात ऊटी में हुई थी और धीरे-धीरे नज़दीकियां बढ़ीं. अभिनेत्री ने खुद स्वीकार किया था कि वह सानू के कॉन्सर्ट्स के दौरान उनकी ड्रेसिंग और आउटफिट्स में मदद करती थीं. हालांकि, उस समय कुमार सानू अपनी पहली पत्नी रीता से शादीशुदा थे. जब यह अफेयर चर्चा में आया तो रीता इतनी नाराज़ हुईं कि गुस्से में उन्होंने कुनिका की कार पर हॉकी स्टिक से हमला कर दिया. समय के साथ यह रिश्ता भी खत्म हो गया.
दूसरी शादी और नया मोड़
35 साल की उम्र में कुनिका ने दूसरी बार शादी की. इस बार उनके पति अमेरिका से थे. शादी के बाद वह विदेश शिफ्ट हो गईं और वहां अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया. लेकिन करियर की ओर लौटने की चाहत ने उन्हें फिर मुंबई खींच लाया. अफसोस कि दूसरी शादी भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई. हालांकि, इस बार स्थिति अलग थी—कुनिका को बेटे की पूरी कस्टडी मिल गई और वे उसे अपने साथ मुंबई लेकर आ गईं.
एक सिंगल मदर और मज़बूत महिला
आज कुनिका सदानंद एक सिंगल मदर के रूप में अपनी ज़िम्मेदारियां निभा रही हैं. उन्होंने निजी जीवन की कठिनाइयों को स्वीकारते हुए उन्हें हिम्मत से पार किया है. चाहे कानूनी लड़ाइयां हों, रिश्तों के उतार-चढ़ाव हों या समाज की आलोचना—कुनिका ने हर चुनौती का डटकर सामना किया.
बिग बॉस 19 में दमदार उपस्थिति
बिग बॉस 19 में उनकी एंट्री ने यह साबित कर दिया कि वे सिर्फ एक अदाकारा ही नहीं, बल्कि एक मजबूत इंसान भी हैं. घर के अंदर वे अपने विचार स्पष्ट रूप से रखने और अन्य कंटेस्टेंट्स को चुनौती देने से पीछे नहीं हटतीं. यही वजह है कि दर्शक उन्हें पसंद भी कर रहे हैं और कभी-कभी उनकी बेबाकी विवाद भी खड़े कर देती है.
FAQs
Q1. कुनिका सदानंद कौन हैं?
कुनिका सदानंद एक भारतीय अभिनेत्री और एडवोकेट हैं, जिन्होंने कई दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री और टीवी में काम किया है.
Q2. कुनिका सदानंद किस शो में नजर आ रही हैं?
वह वर्तमान में रियलिटी शो Bigg Boss 19 का हिस्सा हैं.
Q3. कुनिका सदानंद का पहला विवाह कब हुआ था?
उनका पहला विवाह 18 साल की उम्र में हुआ था, जिसमें उनका पति उनसे 13 साल बड़ा था.
Q4. क्या कुनिका सदानंद के बच्चे हैं?
हाँ, उनके दो बेटे हैं—पहला बेटे उनके पहले विवाह से और दूसरा बेटे उनके दूसरे विवाह से है.
Q5. कुनिका सदानंद का नाम किन लोगों के साथ जुड़ा है?
उनका नाम अभिनेता प्राण के बेटे सुनील सिकंद और मशहूर गायक कुमार सानू के साथ जोड़ा गया था.
Q6. कुनिका सदानंद का करियर कैसा रहा है?
उन्होंने फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अहम किरदार निभाए और साथ ही वह एक एडवोकेट के तौर पर भी सक्रिय रही हैं.
Q7. Bigg Boss 19 में उनकी पहचान कैसी बन रही है?
Bigg Boss 19 में Kunickaa अपनी तेज-तर्रार राय और मजबूत व्यक्तित्व के कारण चर्चा में हैं.
Kumar Sanu relationship with Kunickaa Sadanand | 'Bigg Boss 19
Read More
Awarapan 2 Update : आवारापन 2 में Emraan Hashmi की हीरोइन बनेंगी Disha Patani ? जानिये पूरी डिटेल्स