/mayapuri/media/media_files/2025/11/11/bigg-boss-19-latest-news-2025-11-11-11-04-15.png)
रियलिटी शोज़ : रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों अपने हाई-वोल्टेज ड्रामे और लगातार बदलते रिश्तों के कारण सुर्खियों में बना हुआ है. वीकेंड का वार एपिसोड जहां डबल एविक्शन लेकर आया, वहीं उसके बाद के एपिसोड ने घर का माहौल पूरी तरह बदल दिया. शो में इस हफ्ते भावनाओं का सैलाब, झगड़े और रणनीति — सबकुछ देखने को मिला.
Read More : धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबर पर भड़कीं हेमा मालिनी, बोलीं “ये गैर-जिम्मेदाराना..."
नीलम गिरी के बाहर होने से मचा हंगामा
/mayapuri/media/post_attachments/aajtak/images/story/202508/68a98f9bedbef-neelam-giri-23532698-16x9-154110.jpg?size=948:533)
नीलम गिरी के एविक्शन से घर के कई सदस्य भावुक नजर आए. अशनूर कौर और प्रणित मोरे अपने दोस्त अभिषेक बजाज के बाहर जाने से पहले ही दुखी थे, अब नीलम के जाने से घर और उदास हो गया है. अशनूर ने कहा कि “लोगों ने अभिषेक को वोट क्यों नहीं दिया? उनका तो दर्शकों से गहरा रिश्ता था.”वहीं, प्रणित मोरे ने कहा कि “शायद दर्शक अब घर में झगड़ा और गालियां देखने में ज़्यादा दिलचस्पी लेते हैं, इसलिए अच्छे खिलाड़ी बाहर हो रहे हैं.”
किचन ड्यूटी पर हुआ जबरदस्त बवाल
Malti aur Ashnoor mein huyi ek gehri baat, kya yeh hai ek nayi dosti ki shuruaat? 🧐
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 10, 2025
Catch the full story on #24HrsChannel of #BiggBoss19, now streaming, exclusively on #JioHotstar App.
Watch Now: https://t.co/c0YXLBDOUYpic.twitter.com/Mrtxojx7Qh
नीलम के जाने के बाद घर की किचन ड्यूटी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया.कुनिका सदानंद और गौरव खन्ना के बीच तीखी बहस हो गई, जिसने माहौल को गर्मा दिया. दोनों के बीच के तर्क-वितर्क ने बाकी घरवालों को भी बांट दिया.वहीं, तान्या मित्तल और अमाल मलिक की दोस्ती में भी दरार आ गई. जो कभी घर की सबसे मजबूत जोड़ी मानी जाती थी, अब एक-दूसरे पर ताने कसते नजर आ रहे हैं.
Read More: धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, बेटे सनी देओल पहुंचे अस्पताल — चेहरे पर दिखी चिंता, फैंस कर रहे हैं दुआएं
कुनिका का भावुक बयान
Karne Ashnoor ko defend aaye uske papa, kaisa laga aapko Shehbaz ka yeh anokha sapna? 🧐
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 10, 2025
Catch the full story on #24HrsChannel of #BiggBoss19, now streaming, exclusively on #JioHotstar App.
Watch Now: https://t.co/c0YXLBDOUYpic.twitter.com/cshKPsdNoz
नीलम के बाहर होने से कुनिका बेहद दुखी दिखीं. उन्होंने कहा —“नीलम की जगह फरहाना को बाहर जाना चाहिए था, वो ज्यादा डिजर्व नहीं करती.”कुनिका ने गुस्से में कहा, “बिग बॉस में बस भसड़ करो और रहो!”उनकी इस बात पर अमाल मलिक और मालती चाहर ने भी हामी भरी, जिससे साफ है कि फरहाना अब घर के कई सदस्यों के निशाने पर हैं.प्रणित मोरे अपने फैसले से दुखी थे, लेकिन उन्होंने कहा कि “जो हुआ, शायद भगवान की मर्जी थी.”वहीं, फरहाना ने तान्या से कहा कि “प्रणित ने बहुत चालाकी से अपने ऊपर से खतरा टाल दिया.”उन्होंने आगे कहा कि “अशनूर और अभिषेक का रिश्ता सच्चा था, अशनूर की आंखों के आंसू असली थे.”
नई बेड पार्टनरशिप और टूटे रिश्ते
/mayapuri/media/post_attachments/img/2025/11/biggboss19tanyamittalf1-1762001005-349890.jpg)
नीलम के बाहर जाने के बाद, उनकी जगह फरहाना अब तान्या के साथ बेड शेयर कर रही हैं, जिस पर गौरव ने तंज कसते हुए कहा —“नीलम की जगह अब बदल गई है.”इस बदलाव ने घर में नए समीकरण बना दिए हैं. तान्या के करीब माने जाने वाले कई सदस्य अब उनसे दूरी बना रहे हैं.
Read More: संजय खान की पत्नी ज़रीन को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, बॉलीवुड सितारों ने पहुंचकर जताया दुख
FAQ
Q1. ‘बिग बॉस 19’ से हाल ही में कौन-कौन से कंटेस्टेंट बाहर हुए हैं?
इस हफ्ते शो में डबल एविक्शन हुआ है. अभिषेक बजाज और नीलम गिरी दोनों को घर से बाहर कर दिया गया है.
Q2. नीलम गिरी के एविक्शन पर घरवालों की क्या प्रतिक्रिया रही?
नीलम के बाहर जाने से अशनूर कौर, प्रणित मोरे, और कुनिका सदानंद बेहद दुखी दिखीं. कुनिका ने कहा कि नीलम की जगह फरहाना को एविक्ट होना चाहिए था.
Q3. घर में सबसे बड़ा झगड़ा किस बात पर हुआ?
किचन ड्यूटी को लेकर कुनिका सदानंद और गौरव खन्ना के बीच तीखी बहस हुई, जिसने घर का माहौल गरमा दिया.
Q4. तान्या मित्तल और अमाल मलिक के बीच दरार क्यों आई?
अभिषेक बजाज के एविक्शन और घर में बढ़ती राजनीति के कारण तान्या और अमाल की दोस्ती में तनाव आ गया. अब दोनों एक-दूसरे को ताने मारते दिख रहे हैं.
Q5. क्या अब फरहाना और तान्या साथ रह रही हैं?
हां, नीलम गिरी के बाहर होने के बाद फरहाना अब तान्या के साथ बेड शेयर कर रही हैं, जिससे घर में नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
Read More: धर्मेंद्र की तबीयत नाजुक, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती — परिवार साथ में मौजूद
'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 Big Fight | Bigg Boss 19 BIG TWIST | bigg boss 19 big udate | bigg boss 19 captain
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)