Advertisment

Bigg Boss 19 Nomination: बिग बॉस 19 में हंगामा! नॉमिनेशन टास्क में मची तबाही, 6 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट

रियलिटी शोज़: Bigg Boss 19 Nomination:‘बिग बॉस 19’ का 7 अक्टूबर का एपिसोड जबरदस्त ड्रामा और झगड़ों से भरा रहा. इस बार की नॉमिनेशन टास्क के दौरान

New Update
Bigg Boss 19 Nomination
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रियलिटी शोज़: Bigg Boss 19 Nomination:‘बिग बॉस 19’ का 7 अक्टूबर का एपिसोड जबरदस्त ड्रामा और झगड़ों से भरा रहा. इस बार की नॉमिनेशन टास्क के दौरान घर में नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर ने एंट्री लेते ही धमाल मचा दिया. उन्होंने टास्क के बीच तान्या मित्तल को पूल में धक्का दे दिया, जिससे घर का माहौल पूरी तरह बिगड़ गया. इस घटना के बाद घर में जमकर बहसें, गुटबाज़ी और नए रिश्तों के समीकरण देखने को मिले.

Advertisment

मालती चाहर की एंट्री और बदलते समीकरण (Bigg Boss 19 Nomination)

malti chahar

मालती चाहर ने शो में आते ही कंटेस्टेंट्स के बीच नई हलचल मचा दी है. 7 अक्टूबर के एपिसोड में बिग बॉस ने एक खास “चुड़ैल थीम्ड टास्क” रखा था, जिसमें मालती और फरहाना को नॉमिनेशन की शक्ति दी गई थी. इस टास्क में दो-दो कंटेस्टेंट्स को सी-सॉ पर बैठकर यह बताना था कि दूसरे को क्यों नॉमिनेट किया जाए.टास्क की शुरुआत शहबाज़ और मृदुल के बीच बहस से हुई, इसके बाद तान्या मित्तल और प्रणीत की झड़प ने माहौल गरमा दिया. जैसे-जैसे टास्क आगे बढ़ा, नीलम और गौरव खन्ना की लड़ाई ने घर में तनाव बढ़ा दिया.

तान्या को पूल में धक्का!

टास्क के दौरान जब तान्या मित्तल अपनी टीम का बचाव कर रही थीं, तब मालती ने उनसे कहा –“तुम साड़ी पहनकर सिर्फ ड्रामा करने आई हो.”यह कहते ही मालती ने अचानक तान्या को पूल में धक्का दे दिया, जिससे सभी घरवाले हैरान रह गए.तान्या रोती हुई वॉशरूम में चली गईं और टूट गईं. मालती पीछे-पीछे वहां पहुंची और बोलीं –“अगर ज़रूरत पड़ी तो फिर से फेंक दूंगी.”इस व्यवहार से घर का माहौल पूरी तरह बिगड़ गया. कुछ कंटेस्टेंट्स ने मालती को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपने स्टैंड पर डटी रहीं.

नॉमिनेशन लिस्ट और नई दुश्मनियाँ

Bigg Boss 19

टास्क के आगे बढ़ने पर फरहाना ने अशनूर का नाम लिया और उसे पूल में धक्का दिया, जबकि मालती ने अंतिम राउंड में बसीर को नॉमिनेट किया.इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स हैं – अशनूर, नीलम, ज़ीशान, बसीर, प्रणीत और मृदुल.

घर के कामों को लेकर नया विवाद

Bigg Boss 19

टास्क खत्म होने के बाद भी घर में झगड़े थमे नहीं. शहबाज़ ने ज़ीशान से कहा,“हाँ, मैं अपनी बहन की कमाई पर जीता हूँ, और इसमें कोई शर्म नहीं है.”वहीं मालती को ज़ीशान और आमल के साथ बातचीत करते देख नीलम और तान्या नाराज़ हो गईं.नीलम ने घर के काम करने से इनकार कर दिया, जिस पर फरहाना ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन तान्या बीच में आ गईं और दोनों के बीच फिर झगड़ा शुरू हो गया. खाना बनाने की जिम्मेदारी को लेकर बाकी कंटेस्टेंट्स भी भिड़ गए.इस दौरान अभिषेक और फरहाना के बीच भी बहस हुई, जिसमें अभिषेक ने शहबाज़ को “फुकरा” कह दिया.

FAQ

1. बिग बॉस 19 के 7 अक्टूबर के एपिसोड में क्या हुआ?

7 अक्टूबर के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के दौरान मालती चाहर ने तान्या मित्तल को पूल में धक्का दे दिया, जिससे घर में हंगामा मच गया.

2. मालती चाहर कौन हैं?

मालती चाहर एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जो ‘बिग बॉस 19’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री कर चुकी हैं.

3. मालती चाहर और तान्या मित्तल के बीच झगड़ा क्यों हुआ?

टास्क के दौरान मालती ने तान्या के कपड़ों पर टिप्पणी की, जिसके बाद बहस बढ़ गई और मालती ने तान्या को पूल में धक्का दे दिया.

4. इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट हुए हैं?

इस हफ्ते नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल हैं – अशनूर, नीलम, ज़ीशान, बसीर, प्रणीत और मृदुल.

5. क्या मालती चाहर को सज़ा मिली?

अभी तक मालती को कोई सज़ा नहीं मिली है, लेकिन घरवालों में उनके व्यवहार को लेकर नाराज़गी है.

'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 Big Fight | Bigg Boss 19 BIG TWIST | bigg boss 19 big udate | baseer ali | Ashnoor Kaur | MRIDUL TIWARI 

Read More

Dulquer Salmaan : दुलकर सलमान की लग्ज़री कार जब्ती पर विवाद, केरल हाई कोर्ट ने मांगी जांच रिपोर्ट

Shilpa Shetty : शिल्पा शेट्टी से 60 करोड़ के फ्रॉड मामले में 4.5 घंटे तक हुई पूछताछ?

‘The Smashing Machine’ की असफलता पर ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन बोले “ये फिल्म मेरे जीवन का..."

Pati Patni Aur Panga : करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने शादी पर तोड़ी चुप्पी, बोले "अब बस एक साल...."

Advertisment
Latest Stories