/mayapuri/media/media_files/2025/09/30/bigg-boss-19-nominations-2025-09-30-17-55-14.png)
रियलिटी शोज़ :Bigg Boss 19 Nominations: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 अपने छठे हफ्ते में एंटर कर चुका है. शुरुआत से ही शो दर्शकों के बीच चर्चाओं में रहा है. कंटेस्टेंट्स की लड़ाई, दोस्ती और स्ट्रैटेजी ने शो को मजेदार बना दिया है. एक महीने पूरा होने के बाद अभी तक केवल तीन ही कंटेस्टेंट्स घर से बाहर हुए हैं. इनमें नगमा मिराजकर, नटालिया और हाल ही में बाहर हुए आवेज दरबार का नाम शामिल है.
आवेज दरबार के बाद फिर से धमाकेदार नॉमिनेशन (Bigg Boss 19 Nominations)
पांचवें हफ्ते में आवेज दरबार के एलिमिनेशन के बाद, सोमवार को बिग बॉस ने घरवालों को नया नॉमिनेशन टास्क दिया. इस बार टास्क का सेटअप अलग और मजेदार था. घर के अंदर शिप और मिसाइल का सेट तैयार किया गया, जिसमें कंटेस्टेंट्स को शिप पर चढ़कर तेज आवाज में नाम लेकर मिसाइल दागनी थी. जिस भी कंटेस्टेंट पर निशाना लगता, वह नॉमिनेट हो जाता.
फरहाना की कैप्टेंसी और पावर का इस्तेमाल
इस हफ्ते की कैप्टन फरहाना भट्ट रहीं. बिग बॉस में जब भी कोई कैप्टन बनता है, तो उसे खास पावर मिलती है. फरहाना ने बिना देर किए अपनी कैप्टेंसी पावर का इस्तेमाल किया और सीधे अशनूर कौर को नॉमिनेट कर दिया. दिलचस्प बात ये रही कि अशनूर को सिर्फ अमाल मलिक ने वोट किया था, लेकिन फरहाना ने अपने फैसले से उन्हें खतरे में डाल दिया.
आठ कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट
इस हफ्ते शो से बाहर होने के लिए कुल 8 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं. इनमें शामिल हैं –
अशनूर कौर
अमाल मलिक
नेहल चुडासमा
कुनिका सदानंद
नीलम गिरी
प्रणित मोरे
तान्या मित्तल
जीशान कादरी
यह पहला मौका है जब इतने बड़े पैमाने पर कंटेस्टेंट्स एक साथ नॉमिनेशन में आए हैं.
किसके चांस हैं बाहर होने के?
हालांकि हर हफ्ते की तरह इस बार भी कयासों का दौर शुरू हो गया है. चर्चा है कि नीलम गिरी, प्रणित मोरे और अशनूर कौर के घर से बाहर होने के चांस सबसे ज्यादा हैं. वजह साफ है कि इन तीनों का गेम अब तक कुछ खास मजबूत दिखाई नहीं दिया. दर्शकों से जुड़ाव और एंटरटेनमेंट फैक्टर की कमी इनकी पोजीशन कमजोर कर सकती है.
FAQ
Q1. इस हफ्ते बिग बॉस 19 से कितने कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं?
इस हफ्ते कुल 8 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं.
Q2. इस बार नॉमिनेशन टास्क क्या था?
घर में शिप और मिसाइल सेटअप तैयार किया गया था, जिसमें कंटेस्टेंट्स को नाम लेकर मिसाइल दागनी थी.
Q3. फरहाना भट्ट ने अपनी कैप्टेंसी पावर का इस्तेमाल किसके खिलाफ किया?
फरहाना ने सीधे अशनूर कौर को नॉमिनेट कर दिया.
Q4. नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के नाम क्या हैं?
अशनूर कौर, अमाल मलिक, नेहल चुडासमा, कुनिका सदानंद, नीलम गिरी, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और जीशान कादरी.
Q5. इस हफ्ते किसके बाहर होने के चांस सबसे ज्यादा हैं?
चर्चा है कि नीलम गिरी, प्रणित मोरे और अशनूर कौर के बाहर होने की संभावना सबसे अधिक है.
'Bigg Boss 19 | Comedian Pranit More | Amaal Mallik | Tanya Mittal
Read More
Aasif Sheikh: 35 महिला किरदार निभा चुके हैं आसिफ शेख, बोले "मेरे लिए किरदार..."
Farah Khan YouTube Vlog : फराह खान ने Sunidhi Chauhan को बताया Taylor Swift और Rihanna से भी बेहतर
Viju Khote Death Anniversay : कालिया और रॉबर्ट के जरिए भारतीय सिनेमा में अमर हुए थे एक्टर