/mayapuri/media/media_files/2025/11/22/amaal-shebaz-2025-11-22-11-32-00.jpg)
रियलिटी शोज़: बिग बॉस 19 का यह हफ्ता भावनाओं, ड्रामा और फैमिली बॉन्डिंग से भरा रहा. फैमिली वीक (bigg boss 19 family week) के दौरान सभी प्रतियोगियों के घरवाले शो में आए और उनके साथ पूरा एक हफ्ता बिताया. माहौल हल्का-फुल्का और भावुक था, लेकिन जैसे ही वीकेंड का वार आया, सलमान खान ने एक बार फिर अपने सख्त अंदाज़ से घर में हलचल मचा दी.इस बार सलमान खान का गुस्सा किसी और पर नहीं, बल्कि अमाल मलिक और शहबाज़ बदेशा पर फूटा. नया प्रोमो सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है.
Read More: TMKOC विवाद खत्म! पलक सिद्धवानी और निर्माता असित मोदी के बीच सुलह
अमाल मलिक पर सलमान भड़के — “पीठ पीछे बुराई करते हो”
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/22/amaan-mallik-2025-11-22-11-17-19.png)
वीडियो में सलमान खान (salman khan video) अमाल मलिक को कड़े शब्दों में कहते हैं:“Amaal, आपका व्यवहार मालती चाहर के लिए बेहद डिसरेस्पेक्टफुल था. और आप स्ट्रॉन्ग लोगों से टकराते नहीं, बस उनकी पीठ पीछे बुराई करते हैं. गौरव खन्ना और प्रणीत मोरे को आपने कभी सामने से फेस नहीं किया.”अमाल जब सफाई देने की कोशिश करते हैं— “ऐसा नहीं हो सकता…”सलमान तुरंत उन्हें बीच में रोक देते हैं और कहते हैं:“सुनना है तो सुनो, नहीं तो मैं चुप बैठ जाता हूं.”
शहबाज़ बदेशा पर कड़ी टिप्पणी — “आप अमाल के बेहद पॉज़ेसिव हो गए हैं”
सलमान ने शहबाज (shehbazbadesha) को भी आड़े हाथों लिया और कहा:“शहबाज़, आपको अंदाज़ा ही नहीं है कि आप अमाल के लिए कितने पॉज़ेसिव हो गए हैं. जिस दिन से आप आए हो, एक फॉलोअर की तरह व्यवहार कर रहे हो.”सलमान की बात से साफ था कि वे शहबाज़ के लगातार अमाल के सपोर्ट में जाने और उनकी लड़ाइयों में कूदने से परेशान हैं.
Read More: सिद्धांत कपूर को मुंबई पुलिस का समन: 252 करोड़ के ड्रग्स केस में बढ़ी परेशानी
बिग बॉस को ‘बायस्ड’ कहना पड़ा भारी
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/09/Amaal-Mallik-and-Shehbaz-Badeshah-2025-09-5ce10d1421137a7d9297c191cd0976cb-486905.jpg)
सबसे ज्यादा सलमान (salman khan bigg boss) उस समय भड़क उठे जब अमाल और शहबाज़ ने बिग बॉस पर बायस्ड होने का आरोप लगाया. दोनों ने कहा था कि गौरव खन्ना (gaurav khanna) को कैप्टेंसी "अनफेयर" तरीके से दी गई.इस पर सलमान ने कहा:“जो हंगामा आप दोनों ने किया कि बिग बॉस अनफेयर हैं… अगर मैं वहां होता, मैं मुख्य द्वार खुलवा देता और आपको कोई ऑप्शन नहीं देता.”स्पष्ट था कि सलमान को घरवालों द्वारा शो की इमेज खराब करने की कोशिश पसंद नहीं आई.
रोहित शेट्टी भी समझा चुके, अमाल फिर भी नहीं माने (rohit shetty bigg boss 19)
/mayapuri/media/post_attachments/aajtak/images/story/202511/69194b5f4053d-rohit-shetty--bigg-boss-19-165607978-16x9-359555.png)
पिछले वीकेंड का वार में रोहित शेट्टी (rohit shetty) ने भी अमाल को समझाने की कोशिश की थी कि वे गलत हैं.लेकिन अमाल उस समय भी बहस करते दिखे थे.इस बार सलमान ने मामला हाथ में लिया और दोनों की जमकर क्लास लगा दी.
Read More: बड़े पर्दे पर आएगी भाभी जी की मस्ती, जाने कब होगी फिल्म रिलीज़
FAQ
1. सलमान खान ने अमाल मलिक पर क्यों गुस्सा किया?
क्योंकि अमाल ने मालती चाहर के प्रति अनादर दिखाया और घरवालों की पीठ पीछे बातें कीं.
2. सलमान ने शहबाज़ बदेशा को क्यों डांटा?
क्योंकि शहबाज़ बेहद पॉज़ेसिव होकर अमाल की हर लड़ाई में कूद रहे थे.
3. अमाल और शहबाज़ को ‘बायस्ड’ बोलने पर सलमान क्यों भड़के?
क्योंकि दोनों ने कहा था कि बिग बॉस ने गौरव खन्ना को ‘अनफेयर’ तरीके से कैप्टेंसी दी.
4. क्या अमाल ने सलमान को बीच में रोकने की कोशिश की?
हाँ, लेकिन सलमान ने साफ कहा—“सुनना है तो सुनो, नहीं तो मैं चुप बैठ जाता हूँ.”
5. क्या रोहित शेट्टी ने भी अमाल को समझाया था?
हाँ, पिछले वीकेंड रोहित शेट्टी ने अमाल को गलत बताया था, लेकिन अमाल ने तब भी बहस की.
Read More: Zayed Khan पहुंचे शिरडी—मां की पसंदीदा जगह पर परिवार संग लिया आशीर्वाद
'Bigg Boss 19 | bigg boss 19 weekend ka vaar | Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Promo | Shehbaaz Badesha
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)