/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/bigg-boss-19-2025-11-21-10-47-05.jpg)
रियलिटी शोज़ :बिग बॉस 19 (bigg boss 19) अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है और इन दिनों शो में चल रहा फैमिली वीक (bigg boss 19 family week) दर्शकों के लिए भावनाओं, हंसी और सरप्राइज का शानदार मिश्रण लेकर आया है. हर कंटेस्टेंट के परिवार वाले एक-एक करके घर में कदम रख रहे हैं और इसी कड़ी में आया शहबाज बदेशा (shehbaz badesha) का सबसे मनोरंजक और हंसी से भरा पल. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचा दी है.
Read More: Aneet Padda संग रिश्ते पर अहान ने कही ये बात
शहबाज बदेशा के पापा की एंट्री ने बदला घर का माहौल
नए प्रोमो (bigg boss new promo) में देखा गया कि बिग बॉस ने विशेष रूप से घोषणा कर शहबाज के पिता का स्वागत किया. जैसे ही वे घर के अंदर आते हैं, कैमरा शहबाज के चेहरे पर फैलते हुए खुशी और हैरानी को कैद करता है.जैसे ही पिता (shehbaz badesha father) और बेटे का सामना होता है, शहबाज के पापा प्यार से उन्हें चूमते हुए कहते हैं—“वाह! यहां मेरा बेटा बर्तन साफ कर रहा है, झाड़ू लगा रहा है… क्या बात है!”उनकी यह बात सुनकर पूरे घर में ठहाके गूंज उठते हैं. अमाल मलिक भी मज़ाक में कहते हैं—“यह शहबाज पापा लग रहे हैं और ये बेटे लग रहे हैं!”इस पर सभी प्रतियोगी जोर-जोर से हँसने लगते हैं.
शहबाज ने कभी इज्जत नहीं दी — पिता का मज़ाकिया पंच
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-20251132322170180221000-771182.webp)
प्रोमो का सबसे मजेदार पल तब आता है जब शहबाज के पिता हँसते हुए कहते हैं—“हम हमेशा दोस्त जैसे रहे हैं… क्योंकि इसने कभी पिता के रूप में इज्जत ही नहीं दी!”उनकी इस बात ने सभी कंटेस्टेंट्स को ठहाकों से भर दिया. शहबाज भी यह सुनकर शरमा उठते हैं, जबकि घर में मौजूद हर सदस्य हंसते-हंसते लोटपोट हो जाता है.
Read More: अनुष्का शर्मा की ‘चकदा एक्सप्रेस’ पर आया बड़ा अपडेट
तान्या मित्तल को ‘अंकल’ बोलने पर पापा का जवाब
/mayapuri/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2025/09/1757182751_Tanya-Mittal-3-2025-09-dc37ea57b6931d1b485d745efb1fe578-471655.jpg)
तान्या मित्तल (tanya mittal) जब शहबाज के पिता को सम्मान से “अंकल” कहती हैं, तो वे तुरंत मज़ाकिया अंदाज में कहते हैं—“इतना भी बुड्ढा नहीं हूं कि अंकल कहो, अब आपसे बात नहीं होगी!”इसके बाद अशनूर कौर, गौरव खन्ना, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद (Ashnoor Kaur, Gaurav Khanna, Amaal Malik, Farhana Bhatt, Kunika Sadanand) और बाकी सदस्यों की हंसी रुक ही नहीं पाती. यह पूरा पल बिग बॉस 19 के इस सीजन के सबसे मजेदार फैमिली मोमेंट्स में से एक बन चुका है.
फैमिली वीक ने शो में भरा नया रंग
/mayapuri/media/post_attachments/img/2025/11/biggboss19eliminationweek12maltichahar1-1763364841-469979.jpg)
इस समय बिग बॉस के घर में केवल टॉप 9 कंटेस्टेंट्स बचे हैं—गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, मालती चाहर, प्रणित मोरे और शहबाज बदेशा.पिछले वीकेंड का वार में कोई भी एलिमिनेट नहीं हुआ था, जिससे प्रतियोगियों में नई ऊर्जा देखने को मिली. लेकिन फैमिली वीक ने इन सबके बीच इमोशन, प्यार और कॉमिक टाइमिंग का ऐसा मिश्रण पैदा किया है जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया है.
Read More: तारा सुतारिया के रूमर्ड बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया: फैमिली बैकग्राउंड से लेकर नेटवर्थ तक सब जानिए
Bigg Boss 19
1. बिग बॉस 19 में शहबाज बदेशा से मिलने कौन आया?
शहबाज बदेशा से मिलने उनके पिता घर में आए.
2. शहबाज के पापा ने आते ही क्या कहा?
उन्होंने मज़ाक में कहा—“वाह, मेरा बेटा बर्तन साफ कर रहा है, झाड़ू लगा रहा है!”
3. शहबाज के पिता की एंट्री पर सबसे ज्यादा किस बात पर हंसी हुई?
जब उन्होंने कहा—“इसे कभी पिता की इज्जत ही नहीं दी,” और सब ठहाके मारकर हंसे.
4. तान्या मित्तल को शहबाज के पिता ने क्या कहा?
जब तान्या ने उन्हें “अंकल” कहा तो उन्होंने कहा—“इतना भी बुड्ढा नहीं हूं कि अंकल कहो!”
5. घरवालों ने शहबाज के पिता को कैसे रिस्पॉन्ड किया?
सभी प्रतियोगियों ने उनकी मज़ाकिया बातों पर जोर-जोर से हँसी की.
Read More: क्या रणवीर सिंह निभा रहे हैं मेजर मोहित शर्मा का किरदार? ट्रेलर के बाद बढ़ी चर्चा
bigg boss 19 big udate | bigg boss 19 captain | Shehbaaz Badesha
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)