/mayapuri/media/media_files/2025/09/13/bigg-boss-19-weekend-ka-vaar-2025-09-13-12-06-34.jpeg)
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के आने वाले वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) एपिसोड खास होने वाला है क्योंकि इस बार शो की कमान फराह खान (Farah Khan) संभालेंगी. सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों लद्दाख में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, ऐसे में फराह अपने बेबाक अंदाज और हाजिरजवाबी के साथ मंच पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनके खास अंदाज़ से एपिसोड (Bigg Boss 19 Today Episode) में मनोरंजन का तड़का लगना तय है. बता दें फराह खान इस वीकेंड का वार में सभी घरवालों की जमकर क्लास लगाने वाली हैं. चलिए जानते हैं इस वीकेंड का वार पर क्या- क्या (Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Update) होने वाला हैं.
फराह खान ने बजाई कुनिका सदानंद की बैंड (Farah Khan bashed Kunickka Sadanand)
Weekend ke Vaar par Farah ne di teekhi advice, kya Kunickaa le paayenge isse seekh? 😨🤔
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 12, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyfpic.twitter.com/cuwIjMJKU8
आपको बता दें कि इस वीकेंड का वार में फराह खान कुनिका सदानंद की क्लास लगाती हुई नजर आएंगी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में फराह खान कुनिका पर सख्त होते हुए उन्हें "कंट्रोल फ्रीक" कहती नजर आईं. निर्माता ने कुनिका कोजीशान कादरी से अपनी प्लेट में से पूड़ियां हटाने और घरवालों को ठीक से खाना न खाने के लिए फटकार लगाई. फराह ने तान्या मित्तल की परवरिश पर कुनिका की टिप्पणियों पर भी बात की और जोर देकर कहा कि किसी को भी किसी के पालन-पोषण पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है.
फराह खान ने लगाई बसीर अली को फटकार (Farah Khan scold baser ali)
Iss Weekend Ka Vaar, Farah ne li sabki class, kya gharwaale hai iske liye taiyaar? 🧐
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 12, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyfpic.twitter.com/fPHvDFtxkh
इसके साथ- साथ एक अन्य वीडियो में फराह खान ने घरवालों की क्वालिटी पर सवाल उठाने के लिए बसीर अली को भी फटकार लगाई. फिल्म निर्माता ने अन्य कंटेस्टेंट्स के बारे में बसीर अली की टिप्पणियों पर भी निशाना साधा और कहा कि वे "उनके लेवल के नहीं हैं." उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में पूछा कि क्या वह चाहते हैं कि दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट जैसी कंटेस्टेंट्स को सिर्फ उनके लिए शो में भेजा जाए. फराह ने बसीर को याद दिलाया कि घर के हर कंटेस्टेंट्स ने अपनी जगह बनाई है और सम्मान का हकदार है.
फराह खान ने नेहल चुडासमा को वुमन कार्ड प्ले करने पर लगाई क्लास (Farah Khan bashed Nehal For Playing Woman Card)
इसके अलावा, फराह खान ने नेहल चुडासमा को छोटी-छोटी बातों का मुद्दा बनाने के लिए आड़े हाथों लिया. फराह ने नेहल को लताड़ते हुए कहा कि वो शो में लगातार वुमन कार्ड प्ले कर रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फराह, नेहल को एक कार्ड भी देंगी, जिसपर वुमन कार्ड लिखा होगा. शो का प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें फराह नेहल को फटकारते हुए कहती दिखीं- नेहल को जहां मुद्दा बनाना था, वहां नेहल खड़े होकर हां में हां कर रही थीं. आप लोग जो करते हैं तो वो फेमिनिज्म को 100 साल पीछे ले जाता है.
बार- बार सॉरी कहने पर अमाल पर गुस्सा करेंगी फराह (Farah Khan angry on Amaal Malik)
इसके बाद फराह खान बिना गलती के नेहल को बार-बार सॉरी बोलने पर अमाल मलिक पर भी गुस्सा(Farah Khan angry on Amaal Malik) करती दिखेंगी. फराह, अमाल से कहेंगी- तुम बार-बार सॉरी क्यों बोल रहे थे नेहल को? क्या तुम्हें नहीं पता कि तुम्हारी गलती नहीं थी. बता दें कैप्टेंसी टास्क में नेहल और अमाल के बीच हाथापाई हो गई. इसी बीच नेहल फूट-फूट कर रोने लगी और अमल पर उसे गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया. अमल नेहल से बार-बार सॉरी कहा, लेकिन नेहल ने हंगामा मचा दिया.
वीकेंड के वार में होगी मृदुल तिवारी की तारीफ (Farah Khan Praise of Mridul Tiwari)
वीकेंड के वार में फराह खान मृदुल तिवारी की कैप्टनसी टास्क में अच्छे से खेलने पर तारीफ करती हुई नजर आएंगी
इस हफ्ते घर से बाहर होंगे ये कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss 19 Eviction)
इस वीकेंड के वार में नतालिया जानोसजेक, नगमा मिराजकर शो से बाहर ( Bigg Boss 19 Eviction) हो जाएंगी. इस हफ्ते नॉमिनेट कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss 19 Elimination) मृदुल तिवारी, नतालिया जानोसजेक, अवेज़ दरबार और नगमा मिराजकर थे. नतालिया जानोसजेक, नगमा मिराजकर को कथित तौर पर कम वोट मिले, जिसके कारण उन्हें शो से बाहर होना पड़ा.
अमाल मलिक बने कप्तान (Amaal Mallik became a captain)
कैप्टेंसी टास्क में इस हफ़्ते का कप्तान अमाल मलिक (Amaal Malik) को चुना गया. मृदुल कप्तान बनने के लिए वोट न मिलने और उनकी जगह तान्या के चुने जाने पर रो पड़े. बिग बॉस 19 एपिसोड 20 अपडेट: टीम रेड ने कैप्टेंसी टास्क जीता, तान्या मित्तल ने कहा कि अगर वह चुनी जाती हैं तो अपनी सीख शेयर करेंगी. तान्या मित्तल ने इस हफ़्ते घर की कैप्टन बनने के लिए एक दिलचस्प बातचीत की. उन्होंने कसम खाई कि अगर वह कैप्टन चुनी जाती हैं तो वह घर 19 के सदस्यों को रोज़ाना कुछ न कुछ सिखाएंगी.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार कब आता है? (When does Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar air?)
उत्तर: वीकेंड का वार हर शनिवार और रविवार रात को प्रसारित होता है.
प्रश्न 2: बिग बॉस 19 वीकेंड का वार को कौन होस्ट करता है?(Who hosts Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar?)
उत्तर: आमतौर पर सलमान खान होस्ट करते हैं, लेकिन व्यस्त होने पर फराह खान या अन्य गेस्ट होस्ट शो संभालते हैं.
प्रश्न 3: वीकेंड का वार एपिसोड में क्या खास होता है? (What is special about Weekend Ka Vaar episodes?)
उत्तर: इस एपिसोड में घरवालों की हफ्तेभर की परफॉर्मेंस पर चर्चा होती है, क्लास लगाई जाती है और इविक्शन भी होता है.
प्रश्न 4: क्या गेस्ट भी वीकेंड का वार में आते हैं? (Do guests appear on Weekend Ka Vaar?)
उत्तर: हाँ, कई बार फिल्म स्टार्स, सिंगर्स और अन्य सेलेब्स शो को प्रमोट करने और घरवालों से मिलने आते हैं.
प्रश्न 5: बिग बॉस 19 वीकेंड का वार कहां देखा जा सकता है? (Where can Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar be watched?)
उत्तर: इसे टीवी पर कलर्स चैनल और डिजिटल प्लेटफॉर्म JioCinema पर देखा जा सकता है.
Tags : 'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 Contestant List | Bigg Boss 19 Nomination | Bigg Boss 19 News | Bigg Boss 19 New Promo | Bigg Boss 19 New Episode | Bigg Bigg 19 Weekend Ka Vaar NEW PROMO
Read More