Advertisment

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी ने संभाली ‘बिग बॉस 19’ की कमान, गौरव खन्ना और अमाल मलिक में हुई जमकर बहस

रियलिटी शोज़: ‘बिग बॉस 19’ का वीकएंड इस बार कई वजहों से खास बनने वाला है. जहां हर बार की तरह दर्शक सलमान खान का इंतज़ार करते हैं, वहीं इस बार उनकी जगह शो की कमान मशहूर ...

New Update
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रियलिटी शोज़: ‘बिग बॉस 19’ का वीकएंड इस बार कई वजहों से खास बनने वाला है. जहां हर बार की तरह दर्शक सलमान खान का इंतज़ार करते हैं, वहीं इस बार उनकी जगह शो की कमान मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी (rohit shetty) ने संभाली है. सलमान खान इन दिनों ‘दबंग टूर’ के लिए कतर गए हुए हैं, इसलिए वीकएंड का वार एपिसोड रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं. इसी बीच शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

Advertisment

Read More: ‘किस किस को प्यार करूं 2’ के ‘Phurr’ सॉन्ग टीज़र ने मचाया धमाल

रोहित शेट्टी ने गौरव खन्ना से पूछा बड़ा सवाल

प्रोमो वीडियो में रोहित शेट्टी शो के कंटेस्टेंट और टीवी एक्टर गौरव खन्ना (gaurav khanna)से सीधे सवाल पूछते नजर आते हैं. सवाल था—“शो की शुरुआत में आप जैसे थे, क्या वही आपकी असली इमेज है या अब असली चेहरा दिखा रहे हैं?”इस पर गौरव खन्ना ने बिना झिझक जवाब दिया कि वह शुरू से जिस तरह थे, वही असली हैं और उन लोगों के साथ अब भी खड़े हैं जो पहले दिन से उनके साथ बने हुए हैं. गौरव के इस जवाब से माहौल शांत नहीं रहा—बल्कि असली हंगामा तब शुरू हुआ जब बातचीत में एंट्री हुई सिंगर अमाल मलिक (amaal mallik) की.

अमाल मलिक ने लगाए गंभीर आरोप

Bigg Boss 19

गौरव की बात सुनकर अमाल मलिक भड़क गए और उन पर बड़ा आरोप लगा दिया. अमाल ने कहा कि गौरव सिर्फ अपने करीबी लोगों को सपोर्ट करते हैं और गलत तरीकों से अपने ग्रुप को बचाते हैं. अमाल का आरोप था कि गौरव कई बार पक्षपात करते हैं, जिससे शो के नियम प्रभावित होते हैं.गौरव भी चुप बैठने वालों में से नहीं थे. उन्होंने तुरंत पलटवार करते हुए कहा कि अमाल मलिक ने अपने दोस्त को चीटिंग से कैप्टन बनवाया है. इस बात पर दोनों के बीच बहस बढ़ती चली गई और प्रोमो वीडियो में दोनों एक-दूसरे पर अपनी-अपनी दलीलें रखते दिखे. यह पहली बार नहीं है जब बिग बॉस के घर में टास्क और कैप्टेंसी को लेकर टकराव देखने को मिला हो, लेकिन इस बार दोनों हस्तियों के बीच बहस ने दर्शकों की रुचि और बढ़ा दी है.

Read More: अमाल मलिक और मालती चाहर की तीखी बहस, घर में बढ़ा तनाव!

घर में बढ़ रहा है तनाव, कंटेस्टेंट्स में बन रहा दबाव

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar

शो के चलते-चलते बिग बॉस 19 (bigg boss 19 new promo) में अब प्रतियोगियों के बीच माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया है. हर कोई अपनी रणनीति और गेम प्लान के साथ आगे बढ़ रहा है, और यही वजह है कि छोटे से मुद्दे भी बड़ा विवाद बन जाते हैं. प्रोमो वीडियो के बाद दर्शकों में यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई है कि पूरा एपिसोड किस तरह आगे बढेगा

कौन होगा शो से बाहर?

Bigg Boss 19

वीकएंड का वार का मतलब है—एक कंटेस्टेंट की विदाई. इस बार किसकी जर्नी खत्म होगी, इसका खुलासा जल्द ही होगा.
फिलहाल घर में ये कंटेस्टेंट्स बचे हैं—

  • गौरव खन्ना

  • तान्या मित्तल

  • शहबाज

  • मालती चाहर

  • अशनूर कौर

  • कुनिका सदानंद

Bigg Boss 19: Kunickaa Sadanand

इनमें से कौन बाहर जाएगा और कौन आगे बढ़ेगा, इस पर फैंस की नज़रें टिकी हैं. खास बात यह है कि रोहित शेट्टी का सख्त और सीधे-सीधे सवाल पूछने वाला अंदाज़ इस वीकेंड के वार को और भी दमदार बना रहा है.

Read More: 1950 के दौर की फ़िल्मी दुनिया, ईगो क्लैश और एक अधूरी कहानी का दिलचस्प सफर

FAQ

1. इस हफ्ते बिग बॉस 19 को कौन होस्ट कर रहा है?

इस हफ्ते सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी वीकएंड का वार होस्ट कर रहे हैं क्योंकि सलमान ‘दबंग टूर’ के लिए कतर गए हैं.

2. रोहित शेट्टी ने गौरव खन्ना से क्या पूछा?

रोहित ने गौरव से पूछा कि—“शो की शुरुआत में आपकी जो इमेज दिखी, क्या वही असली है या अब आपकी रियल पर्सनैलिटी सामने आ रही है?”

3. गौरव खन्ना ने रोहित के सवाल पर क्या जवाब दिया?

गौरव ने कहा कि वह शुरू से जैसे थे, वैसे ही हैं और अब भी उन्हीं लोगों के साथ खड़े हैं जो पहले दिन से उनके साथ हैं.

4. अमाल मलिक ने गौरव खन्ना पर क्या आरोप लगाया?

अमाल ने आरोप लगाया कि गौरव सिर्फ अपने ग्रुप को सपोर्ट करते हैं और गलत तरीकों से अपने करीबियों को बचाते हैं.

5. गौरव खन्ना ने अमाल मलिक पर क्या पलटवार किया?

गौरव ने आरोप लगाया कि अमाल ने अपने दोस्त को चीटिंग करके कैप्टन बनवाया है, जिससे बड़ी बहस शुरू हुई.

Read More: इस हफ्ते Netflix पर धमाका: ‘Delhi Crime 3’ से लेकर ‘Jolly LLB 3’ तक, देखिए क्या-क्या नया आ रहा है

'Bigg Boss 19 | amaal mallik in bigg boss 19 | Gaurav khanna | Bigg Boss 19 BIG TWIST | bigg boss 19 big udate 

Advertisment
Latest Stories