Advertisment

Gaurav Khanna बने Bigg Boss 19 के बादशाह, प्राइज मनी से 6 गुना ज्यादा कमाई की?

रियलिटी शोज़: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 का फिनाले इस बार बेहद धमाकेदार और इमोशनल रहा. आखिरी तक सस्पेंस बना रहा कि विनर कौन बनेगा, लेकिन अंत में टीवी एक्टर..

New Update
bb19 gaurav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रियलिटी शोज़: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19 winner 2025)का फिनाले इस बार बेहद धमाकेदार और इमोशनल रहा. आखिरी तक सस्पेंस बना रहा कि विनर कौन बनेगा, लेकिन अंत में टीवी एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna Bigg Boss 19 winner) ने फरहाना भट्ट को पीछे छोड़ते हुए जीत अपने नाम कर ली. उन्हें विनर ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली. हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि गौरव खन्ना ने इस प्राइज मनी से कहीं ज्यादा रकम तो शो की फीस से ही कमा ली थी.

Advertisment

गौरव ने प्राइज मनी से ज्यादा फीस से की कमाई, इतने करोड़ लेकर गए घर

read more:Esha Deol ने Dharmendra के 90वें जन्मदिन पर शेयर किया इमोशनल नोट

बिग बॉस से कमाए करोड़ रुपये (Gaurav Khanna Bigg Boss 19 earnings)

 गौरव (Bigg Boss 19 fee per week) ने शो में पहले ही दिन एंट्री ली थी और पूरे 15 हफ्तों तक घर में टिके रहे. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें प्रति सप्ताह 17.5 लाख रुपये फीस मिल रही थी, जो उन्हें शो का सबसे ज्यादा फीस पाने वाला कंटेस्टेंट बनाती है. ग्रैंड फिनाले तक उनकी कुल फीस 2.62 करोड़ रुपये पहुंच चुकी थी.इसमें जब 50 लाख की प्राइज मनी जोड़ दी जाए, तो गौरव कुल 3.12 करोड़ रुपये घर लेकर गए. यह प्राइज मनी से लगभग 6.25 गुना अधिक है. यह आंकड़ा इस बात को साबित करता है कि गौरव खन्ना न सिर्फ लोकप्रिय रहे, बल्कि शो से कमाई के मामले में भी टॉप पर रहे.

Read More: Aamir Khan ने बताया 60 की उम्र में लगा था प्यार नहीं मिलेगा, गौरी ने जिंदगी में फिर से सुकून भर दिया

अनुपमा से मिली देशभर में पहचान

Anupamaa

गौरव खन्ना (Gaurav Khanna net worth 2025) टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उनके करियर में सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा शो ‘अनुपमा’, जिसमें उन्होंने अनुज कपाड़िया का किरदार निभाया. इस किरदार ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया. फीमेल फैंस उनके लुक्स, जेंटल पर्सनैलिटी और अनुज कपाड़िया के किरदार की सादगी पर फिदा हो गईं.
उनकी लोकप्रियता का आलम यह रहा कि उन्हें इस रोल के लिए इंडियन टेली अवॉर्ड – बेस्ट एक्टर भी मिला.

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में भी दिखाया दम

Celebrity MasterChef

‘अनुपमा’ के बाद गौरव ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में हिस्सा लेकर सबको चौंका दिया. यहां उन्होंने अपनी कुकिंग स्किल्स से सबका दिल जीता और आखिरकार सीजन 3 के विनर बने. उनकी यह जीत और भी ज्यादा उनके फैन फॉलोइंग को बढ़ाने वाली साबित हुई.

Read More: Bigg Boss 19 फिनाले से पहले हुआ बड़ा खुलासा? विकिपीडिया ने विजेता बताया, दर्शक चौंके

FAQ

Q1. बिग बॉस 19 के विनर कौन बने?

A1. बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना बने.

Q2. गौरव खन्ना को प्राइज मनी में कितने रुपये मिले?

A2. उन्हें 50 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली.

Q3. बिग बॉस 19 से गौरव खन्ना ने कुल कितनी कमाई की?

A3. उन्होंने कुल 3.12 करोड़ रुपये घर ले जाए.

Q4. गौरव खन्ना की प्रति सप्ताह फीस कितनी थी?

A4. उन्हें प्रति सप्ताह 17.5 लाख रुपये मिलते थे.

Q5. गौरव खन्ना की ‘अनुपमा’ में शुरुआती फीस कितनी थी?

A5. ‘अनुपमा’ में उनकी शुरुआती फीस 35,000 रुपये प्रतिदिन थी.

Read More: जब Dharmendra ने खोला था राज: पहली पत्नी प्रकाश कौर ढूंढ रही थीं Esha Deol के लिए रिश्ता

Gaurav khanna | anupamaa Actor Gaurav Khanna | Gaurav Khanna Net Worth | Gaurav khanna Interview | Gaurav Khanna On Bigg Boss 19 | Gaurav Khanna wife | Gaurav Khanna Wife 

Advertisment
Latest Stories