Advertisment

Gaurav Khanna vs Baseer Ali fight: बिग बॉस 19 में हुआ धमाकेदार टकराव,बसीर अली और गौरव खन्ना की झड़प ने मचाया हंगामा

रियलिटी शोज़: Gaurav Khanna vs Baseer Ali fight.: बिग बॉस 19 शुरू से ही अपने ड्रामे और झगड़ों के लिए सुर्खियों में रहा है. इस सीज़न के चौथे हफ्ते में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने घर का माहौल और भी गरमा दिया.

New Update
Gaurav Khanna vs Baseer Ali fight:
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Gaurav Khanna vs Baseer Ali fight.: बिग बॉस 19 शुरू से ही अपने ड्रामे और झगड़ों के लिए सुर्खियों में रहा है. इस सीज़न के चौथे हफ्ते में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने घर का माहौल और भी गरमा दिया. बसीर अली और गौरव खन्ना के बीच हुई बहस ने धीरे-धीरे एक बड़े विवाद का रूप ले लिया और दर्शकों को एक बार फिर से शो की असली एंटरटेनमेंट वैल्यू देखने को मिली.

Advertisment

कैसे शुरू हुआ झगड़ा? (Gaurav Khanna vs Baseer Ali fight:)

यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब बसीर अली ने गौरव खन्ना से एक साधारण सवाल पूछा – “क्या आप इन चार हफ्तों की अपनी जर्नी से खुश हैं?” देखने में यह सवाल बहुत हल्का लगा, लेकिन गौरव ने इसमें छिपे तंज को महसूस किया. गौरव ने तुरंत जवाब देते हुए बसीर के उस पुराने बयान का जिक्र किया, जिसमें उसने कहा था कि “इस बार घर में आए कंटेस्टेंट्स की क्वालिटी शिट है.”

कुनिका भी हुईं शामिल

Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद

गौरव और बसीर की बहस यहीं तक सीमित नहीं रही. इस बीच कुनिका सदानंद ने भी गौरव से पूछ लिया कि वह उनकी जर्नी के बारे में क्या सोचते हैं. गौरव ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि उनकी जर्नी “अमेज़िंग” रही है. कुनिका ने ईमानदारी से स्वीकार किया कि उन्होंने सबको खुश रखने की कोशिश की, लेकिन इसमें वह असफल हो रही हैं.

तकरार का असली मोड़

Bigg Boss 19: Baseer Ali

गौरव और बसीर के बीच की गर्मागर्मी तेजी से बढ़ने लगी. गौरव ने बसीर पर आरोप लगाया कि वह लोगों को “जज” करता है. जवाब में बसीर ने पलटवार करते हुए कहा कि गौरव खुद शो में परफॉर्म ही नहीं कर रहे. इतना ही नहीं, बसीर ने तंज कसते हुए कहा – “क्या मैं तुम्हें एडवाइस दूँ?” और आगे कहा, “तुम्हारे पास सामने बोलने की हिम्मत ही नहीं है.”

घर के कामों पर भी भिड़ंत

Bigg Boss 19: Gaurav Khanna

बहस सिर्फ टास्क या पर्सनल बातों तक सीमित नहीं रही. गौरव ने यह मुद्दा उठाया कि घर का बाथरूम साफ नहीं है. इस पर बसीर ने डिफेंसिव होते हुए कहा कि वह अपनी तरफ से सफाई का काम कर रहे हैं. गौरव ने तंज कसा – “थैंक यू सो मच, हम खुशकिस्मत हैं कि आप हमारे साथ इस शो में हैं.” इसके जवाब में बसीर ने पलटवार किया – “मैं तुम्हें सिखाऊँगा कि कैसे परफॉर्म करना है, और कैसे रिस्क लेना है.”

FAQ

बिग बॉस 19 में बसीर अली और गौरव खन्ना की लड़ाई कैसे शुरू हुई?

लड़ाई तब शुरू हुई जब बसीर ने गौरव से उनकी 4 हफ्तों की जर्नी के बारे में पूछा. गौरव ने इसमें छिपे तंज को पकड़ लिया और बहस बढ़ गई.

इस झगड़े में कुनिका सदानंद की क्या भूमिका रही?

कुनिका ने माहौल को हल्का करने की कोशिश की और गौरव से उनकी राय पूछी. लेकिन बाद में उन्होंने दोनों को शांत कराने की भी कोशिश की.

गौरव और बसीर की बहस किस मुद्दे पर बढ़ी?

यह बहस पर्सनल कमेंट्स और घर के काम जैसे बाथरूम की सफाई तक पहुँच गई, जिससे विवाद और तीखा हो गया.

बिग बॉस 19 से अब तक कौन-कौन बाहर हो चुके हैं?

अब तक शो से नतालिया जानोशेक और नगमा मिराजकर बाहर हो चुकी हैं.

इस समय बिग बॉस 19 में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं?

गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अवेज़ दरबार, अश्नूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बाजाज, Tanya Mittal, Zeishan Quadri, Nehal Chudasama, Pranit More, Farhana Bhatt और Neelam Giri.

Gaurav Khanna On Bigg Boss 19 | 'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 upcoming episode | Bigg Boss 19 fights | Kunickaa Sadanand 

Read More

Salman Khan Aishwarya Rai fight: ऐश्वर्या राय खुद को समझती थी सबसे सुंदर , सलमान खान ने वहीदा रहमान से तुलना कर इस तरह था लताड़ा

Tahir Hussain Birthday : पर्दे के पीछे का सितारा, जिसने बॉलीवुड की बदली दिशा

Isha Koppikar Birthday: आईटम नंबर से बॉलीवुड एक्ट्रेस तक का सफर

Lucky Ali Birthday : लकी अली, जिनकी आवाज़ दिलों को सुकून देती है

Advertisment
Latest Stories