Advertisment

Guru Randhawa ने कंटेस्टेंट्स पार्वती और उज्ज्वल की परफॉर्मेंस पर कहां

ज़ी टीवी के शो सारेगामापा के इस नए सीज़न को दर्शकों से जबर्दस्त रिस्पाॅन्स मिल रहा है. शो में दमदार परफॉर्मेंस देने वाले कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ सचिन-जिगर, सचेत-परंपरा और गुरु रंधावा जैसे टैलेंटेड मेंटर्स की टीम है...

New Update
k
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ज़ी टीवी के शो सारेगामापा के इस नए सीज़न को दर्शकों से जबर्दस्त रिस्पाॅन्स मिल रहा है. शो में दमदार परफॉर्मेंस देने वाले कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ सचिन-जिगर, सचेत-परंपरा और गुरु रंधावा जैसे टैलेंटेड मेंटर्स की टीम है, और होस्ट के रूप में विपुल रॉय और सलमान अली भी हैं. इस वीकेंड का एपिसोड और भी खास होगा, जब मशहूर बॉलीवुड म्यूज़िक डायरेक्टर आनंदजी वीरजी शाह शो में खास मेहमान के रूप में शिरकत करेंगे.

l

इस मौके पर टॉप 10 कंटेस्टेंट्स ने मेंटर्स, दर्शकों और खास मेहमानों के सामने अपनी-अपनी परफॉर्मेंस दीं और इन सभी के बीच ‘बेख़ुदी में सनम’ और ‘मेरे मितवा मेरे गीत’ जैसे गानों पर पार्वती और उज्ज्वल की परफॉर्मेंस ने सबका दिल जीत लिया. उनकी परफॉर्मेंस के बाद गुरु रंधावा ने कहा कि इसे सुनना ऐसा था जैसे हम कोई साउंडट्रैक सुन रहे हों और किसी फिल्म का सीन देख रहे हों.

k

गुरु ने कहा, “इस परफॉर्मेंस को सुनते हुए ऐसा महसूस हुआ जैसे हम सीडी सुन रहे हों और हमारी आंखों के सामने किसी फिल्म का सीन चल रहा हो. यह परफॉर्मेंस सच में परफेक्ट थी. सारेगामापा का यही लेवल है, और हमारे सिंगर्स अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ शो को और ऊंचाई पर ले जा रहे हैं.”

जहां पार्वती और उज्ज्वल की परफॉर्मेंस सभी के दिलों पर छा गई, वहीं इस खास एपिसोड में और भी यादगार परफॉर्मेंस देखने को मिलेंगी.

h

तो देखना न भूलें, सारेगामापा, हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

ReadMore

पुष्पा 2 में भारी फीस से अल्लू अर्जुन बनें सबसे महंगे भारतीय अभिनेता?

भूतनाथ 3 के लिए अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की जोड़ी लौटेगी वापस?

प्रभास ने सालार के निर्माताओं के साथ तीन मेगा फिल्मों का सौदा किया

कियारा आडवाणी और राम चरण स्टारर 'गेम चेंजर' का टीजर कल होगा रिलीज

Advertisment
Latest Stories