Advertisment

Sa Re Ga Ma Pa: आखिर क्यों जिगर सरैया को अपना ‘दामाद’ कहते हैं आनंदजी

ज़ी टीवी के शो सारेगामापा के नए सीज़न को दर्शकों से जबर्दस्त तारीफें मिल रही है। इस सीज़न में प्रतिभाशाली कंटेस्टेंट्स की शानदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन मेंटर्स का पैनल है...

New Update
l
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ज़ी टीवी के शो सारेगामापा के नए सीज़न को दर्शकों से जबर्दस्त तारीफें मिल रही है। इस सीज़न में प्रतिभाशाली कंटेस्टेंट्स की शानदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन मेंटर्स का पैनल है, जिसमें सचिन-जिगर, सचेत-परंपरा और गुरु रंधावा जैसे जाने-माने नाम शामिल हैं। इस शो को होस्ट कर रहे हैं विपुल रॉय और सलमान अली। इस हफ्ते का एपिसोड बेहद खास होने वाला है क्योंकि इसमें मशहूर संगीतकार आनंदजी वीरजी शाह खास मेहमान के रूप में इस शो में आएंगे।

k

इस मौके पर कंटेस्टेंट्स पार्वती और उज्जवल ने जब ‘बेख़ुदी में सनम’ और ‘मेरे मितवा मेरे गीत’ पर दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस दी, तो सभी मंत्रमुग्ध हो गए। इन परफॉर्मेंस के बाद, विशेष अतिथि आनंदजी ने संगीतकार जिगर सरैया के साथ अपने एक दिलचस्प रिश्ते का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जिगर की पत्नी प्रिया सरैया, जो सचिन-जिगर के साथ कई हिट गानों की लेखिका और गायिका रही हैं, कभी उनकी शिष्या थीं। इस वजह से आनंदजी बड़े ही प्यारे और मजाकिया अंदाज़ में जिगर को अपना दामाद कहते हैं।

j

आनंदजी वीरजी शाह ने कहा, मेरे ट्रेनिंग कैंप से कई प्रतिभाशाली कलाकार निकले हैं, जिनमें प्रिया और दिव्या कुमार जैसे नाम शामिल हैं, जिन्होंने ‘लिटिल वंडर्स‘ जैसे शो के ज़रिए संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बनाई। जिगर की पत्नी प्रिया सरैया ने कई सुपरहिट गाने लिखे और गाए हैं, जिनमें ‘सुन साथिया‘ भी शामिल है। चूंकि प्रिया मेरी स्टूडेंट रही हैं, इसलिए मैं मजाक में जिगर को अपना ‘दामाद’ कहता हूं।”

h

पार्वती और उज्जवल की यह अद्भुत परफॉर्मेंस सभी के दिलों को छू गई और इस वीकेंड, सारेगामापा का ये एपिसोड ऐसे ही और भी दिलकश और यादगार पलों से भरा होने का वादा करता है। 

तो, देखना न भूलें सारेगामापा, हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

ReadMore

पुष्पा 2 में भारी फीस से अल्लू अर्जुन बनें सबसे महंगे भारतीय अभिनेता?

भूतनाथ 3 के लिए अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की जोड़ी लौटेगी वापस?

प्रभास ने सालार के निर्माताओं के साथ तीन मेगा फिल्मों का सौदा किया

कियारा आडवाणी और राम चरण स्टारर 'गेम चेंजर' का टीजर कल होगा रिलीज

Advertisment
Latest Stories