Advertisment

SaReGaMaPa: जया प्रदा ने याद किए लता मंगेशकर-बप्पी दा के साथ बिताए पल

ज़ी टीवी का सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा' अपने बेमिसाल टैलेंट, मनोरंजन और प्रेरणा के संगम से दर्शकों का दिल जीत रहा है. जैसे-जैसे प्रतियोगिता आगे बढ़ रही है, दर्शक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को चीयर करते हुए...

New Update
SaReGaMaPa जया प्रदा ने याद किए लता मंगेशकर-बप्पी दा के साथ बिताए पल
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ज़ी टीवी का सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा' अपने बेमिसाल टैलेंट, मनोरंजन और प्रेरणा के संगम से दर्शकों का दिल जीत रहा है. जैसे-जैसे प्रतियोगिता आगे बढ़ रही है, दर्शक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को चीयर करते हुए उनकी शानदार परफॉर्मेंस का मज़ा ले रहे हैं. मेंटर्स सचिन-जिगर, सचेत-परंपरा और गुरु रंधावा के मार्गदर्शन में ये उभरते सितारे निखरकर बेहतरीन परफॉर्मर्स बन रहे हैं. हर एपिसोड में कंटेस्टेंट्स का टैलेंट दर्शकों और मेंटर्स को चौंकाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इस बार शो में खास मेहमान के तौर पर दिग्गज अदाकारा जया प्रदा नजर आएंगी.  

KJ

J

इस स्पेशल एपिसोड की शूटिंग के दौरान, कंटेस्टेंट बिदिशा ने 'मुझे नौलखा मंगा दे रे' और 'डफली वाले डफली बजा' जैसे आइकॉनिक गानों पर शानदार परफॉर्मेंस दी. उनकी गायकी ने न केवल जजों को बल्कि जया प्रदा को भी मंत्रमुग्ध कर दिया. बिदिशा की प्रस्तुति ने जया प्रदा को उनके पुराने दिनों की याद दिला दी, जब वे 'डफली वाले डफली बजा' की शूटिंग कर रही थीं. उन्होंने इस गाने से जुड़े कुछ खास पल साझा किए और बिदिशा की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी परफॉर्मेंस ने उन्हें लता मंगेशकर की याद दिला दी.

J

J

जया प्रदा ने कहा, ''मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकती, लेकिन जिस तरह आपने यह गाना गाया, उसने मुझे लता दीदी की याद दिला दी. आप सच में कमाल की हैं! इस गाने को गाना आसान नहीं है, लेकिन आपने इसे बखूबी निभाया. उन्होंने यह भी बताया कि 'डफली वाले डफली बजा' गाने को पहले फिल्म में शामिल करने की योजना नहीं थी क्योंकि पहले से ही कई गाने शूट हो चुके थे. लेकिन शूटिंग के आखिरी दिन, इस गाने को फिल्माने का फैसला लिया गया और यह एक ही दिन में पूरा कर लिया गया. जब यह गाना थिएटर में आया, तो लोग फिल्म रोककर बार-बार इस गाने को सुनते थे. यह गाना मेरे लिए बहुत खास है. यहां तक कि लोग मुझे जया प्रदा के बजाय इस गाने के लिए पहचानने लगे.''

H

H

बिदिशा की परफॉर्मेंस के बाद, रिया ने 'गोरी है कलाइयां' गाने पर शानदार प्रस्तुति दी, जो जया प्रदा को पुराने दिनों की मीठी यादों में ले गया. उन्होंने बताया कि इस गाने के बाद लोग उनसे अक्सर पूछा करते थे कि क्या वे उनके लिए हरी चूड़ियां लेकर आएं.  

तो इस वीकेंड आप भी जया प्रदा के मजेदार किस्सों के साथ-साथ सभी कंटेस्टेंट्स की शानदार परफॉर्मेंस देखने के लिए तैयार हो जाइए. देखना न भूलें 'सारेगामापा', हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर.

ReadMore

भारत में स्वतंत्र सिनेमा के समर्थन को लेकर बोले Manoj Bajpayee

Imtiaz Ali ने Alia Bhatt को लेकर कही ये बात

Manoj Bajpayee की फिल्म Despatch का टीजर आउट

Shah Rukh Khan पर हल पल नजर रखता था आरोपी फैजान खान

Advertisment
Latest Stories