Advertisment

Kunickaa Sadanand Bigg Boss 19 controversy : कुनिका सदानंद के बयान पर मचा बवाल, तान्या मित्तल की मां पर की गई कमेंट से भड़के फैंस

रियलिटी शोज़ : Kunickaa Sadanand Bigg Boss 19 controversy :रियलिटी शो बिग बॉस 19 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस बार विवादों के केंद्र में आईं हैं अभिनेत्री और प्रतिभागी कुनिका सदानंद.

New Update
Kunickaa Sadanand Bigg Boss 19 controversy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रियलिटी शोज़ : Kunickaa Sadanand Bigg Boss 19 controversy: रियलिटी शो बिग बॉस 19 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस बार विवादों के केंद्र में आईं हैं अभिनेत्री और प्रतिभागी कुनिका सदानंद. हाल ही में उन्होंने शो में तान्या मित्तल की मां को लेकर एक टिप्पणी कर दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. यही नहीं, घर के अंदर भी इस बात को लेकर तनातनी देखने को मिली.

कुनिका सदानंद का बयान (Kunickaa Sadanand Bigg Boss 19 controversy)

Advertisment

Kunickaa Sadanand

दरअसल, शो के एक एपिसोड में कुनिका और तान्या के बीच गरमा-गरमी हो गई. इसी दौरान कुनिका ने तान्या की मां को लेकर ऐसा कमेंट कर दिया, जिसे दर्शकों ने असंवेदनशील बताया. बिग बॉस हाउस में अक्सर contestants एक-दूसरे पर व्यक्तिगत टिप्पणियां कर देते हैं, लेकिन इस बार मामला कुछ ज्यादा ही बिगड़ गया.

सारा अर्फीन खान की प्रतिक्रिया

Bigg Boss 19: Kunickaa Sadanand

कुनिका की टिप्पणी पर अभिनेत्री और शो की प्रतिभागी सारा अर्फीन खान ने भी कड़ी आपत्ति जताई. सारा ने सीधे-सीधे कुनिका को ‘Irritating’ कह डाला. उन्होंने कहा कि किसी की मां पर इस तरह की टिप्पणी करना बेहद गलत है और शो में सम्मानजनक व्यवहार रखना हर किसी की जिम्मेदारी है.

सोशल मीडिया पर भड़के दर्शक

Bigg Boss 19: Kunickaa Sadanand says, 'I hid my relationship for 27 years'

एपिसोड ऑनएयर होते ही ट्विटर (अब एक्स) और इंस्टाग्राम पर फैंस ने कुनिका को घेरना शुरू कर दिया. कई यूज़र्स ने उन्हें “attention seeker” तक कहा, जबकि कुछ लोगों का कहना था कि बिग बॉस जैसे शो में contestants को अपनी जुबान पर लगाम लगानी चाहिए.

तान्या मित्तल के समर्थकों की नाराजगी

Tanya Mittal , Kunickaa Sadanand

तान्या मित्तल की फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ रही है. उनके समर्थकों ने कुनिका को निशाने पर लेते हुए कहा कि किसी भी विवाद में परिवार को घसीटना बेहद गलत है. कई लोगों ने शो के मेकर्स से भी अपील की कि वह इस मुद्दे को गंभीरता से लें.

बिग बॉस का ड्रामा और TRP

Bigg Boss 19: Tanya

यह पहली बार नहीं है जब बिग बॉस के घर में किसी बयान को लेकर विवाद हुआ हो. लेकिन बिग बॉस के इतिहास में परिवार को लेकर दिए गए बयान हमेशा से सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरते रहे हैं. यही वजह है कि शो की टीआरपी भी तेजी से बढ़ रही है.अब देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स इस विवाद पर क्या कदम उठाते हैं. क्या कुनिका को माफी मांगनी पड़ेगी या फिर यह मामला धीरे-धीरे शांत हो जाएगा. फिलहाल, इतना साफ है कि बिग बॉस 19 का यह सीजन और भी धमाकेदार होने वाला है.

Bigg Boss 19,Kunickaa Sadanand,Tanya Mittal,Sara Arfeen Khan,Weekend Ka Vaar,Salman Khan,Bigg Boss drama,Reality show controversies|'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 Update | Bigg Boss 19 contestant Tanya Mittal

FAQs

Q1. बिग बॉस 19 में कुनिका सदानंद विवाद क्यों सुर्खियों में है?
कुनिका सदानंद ने शो में तान्या मित्तल की मां को लेकर टिप्पणी की, जिसे दर्शकों ने असंवेदनशील बताया और विवाद खड़ा हो गया.

Q2. सारा अर्फीन खान ने इस विवाद पर क्या कहा?
सारा अर्फीन खान ने कुनिका को ‘Irritating’ कहा और उनकी टिप्पणी की आलोचना की.

Q3. सोशल मीडिया पर दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया रही?
सोशल मीडिया पर फैंस ने कुनिका को जमकर ट्रोल किया और कहा कि परिवार को विवाद में घसीटना गलत है.

Q4. तान्या मित्तल के समर्थकों का क्या कहना है?
तान्या मित्तल के समर्थकों ने कुनिका के बयान को अपमानजनक बताया और शो के मेकर्स से कार्रवाई की मांग की.

Q5. क्या बिग बॉस मेकर्स इस मामले में कोई एक्शन लेंगे?
अभी तक मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन संभावना है कि आगे जाकर यह मुद्दा शो में उठे.

Read More

Shine Tom Chacko Birthday : सिनेमा के जुनून से गढ़ी शाइन टॉम चाको की पहचान

Ramya Krishnan Birthday :40 साल की शानदार फिल्मी यात्रा और ‘शिवगामी देवी’ का आइकॉनिक किरदार

Khushboo Patani video : फायरिंग घटना के बाद दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी का सेल्फ-डिफेंस वीडियो वायरल, बोलीं- ‘कब जाने क्या हो जाए’

Elvish Yadav Birthday: यूट्यूब से बिग बॉस तक का सितारा सफर

Advertisment
Latest Stories