/mayapuri/media/media_files/2025/11/26/kunickaa-sadanand-2025-11-26-13-46-11.jpg)
रियलिटी शोज़: बिग बॉस 19 (bigg boss 19) से हाल ही में बाहर हुईं कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand news) इन दिनों अपने निजी जीवन को लेकर चर्चाओं में हैं. शो में रहते हुए उन्होंने अपने दर्द, रिश्तों और भावनात्मक उतार-चढ़ाव के बारे में कई बार खुलकर बात की. लेकिन घर से बाहर निकलते ही उन्होंने पहली बार अपने और मशहूर गायक कुमार सानू (kumar sanu) के 6 साल लंबे रिश्ते के बारे में विस्तार से बताया. कुनिका ने साफ कहा कि उनके जीवन में जो कुछ भी हुआ, उन्हें उसका कोई पछतावा नहीं है.
Read More: Ranveer Singh का खुलासा: दीपिका पादुकोण की दी हुई शादी की अंगूठी क्यों है उनके लिए सबसे खास?
“दिल की बातें बस बहती चली गईं”—कुनिका का खुलासा (Kunickaa Sadanand bigg boss 19)
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2025/nov/Kunickaa-Sadanand-1762611476526_d-504150.png)
एक इंटरव्यू में कुनिका ने बताया कि शो में उन्होंने जो भी कहा, वह किसी की छवि खराब करने के लिए नहीं था. वह बोलीं:“मैं आमतौर पर नीলাম, गौरव या फरहाना से बातचीत करते हुए अपनी ज़िंदगी की बातें शेयर कर देती थी. मेरा मकसद था कंटेस्टेंट्स को यह समझाना कि सीमाएँ रखना और खुद को ओवर-एक्सपेक्टेशन में नहीं डालना जरूरी है.”उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी किसी को नीचा दिखाने की नीयत से कुछ नहीं कहा. उनके मुताबिक, वो बातें उस समय उन्हें सही लगीं क्योंकि वह उसी मानसिक अवस्था से गुजर रही थीं.
Read More: 53 की उम्र में भी फिटनेस और स्टाइल के बादशाह—अर्जुन रामपाल का पूरा सफर
कुमार सानू के साथ रिश्ते पर कुनिका ने क्या कहा? (Kunickaa Sadanand relationships)
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-2025188233730217000-599433.webp)
मीडिया से बातचीत में कुनिका ने अपने अतीत के बारे में बेझिझक बात की. उन्होंने बताया:
उनका रिश्ता कुमार सानू के साथ 6 साल तक चला.
यह रिश्ता पूरी तरह प्राइवेट था.
दोनों पब्लिक में सिर्फ कार्यक्रमों के दौरान ही साथ देखे जाते थे.
कुनिका उनके आउटफिट्स चुनने से लेकर इवेंट्स संभालने तक हर चीज़ में साथ देती थीं.
उन्होंने कहा:“मैं खुद को उनकी पत्नी की तरह महसूस करती थी. मैं उन्हें अपना पति मानती थी. हमारा रिश्ता शाकुंतला और दुष्यंत की तरह था.”हालाँकि इस रिश्ते का अंत दर्दनाक था. कुनिका बोलीं कि बाद में उन्हें कुछ ऐसी बातें पता चलीं, जिन्होंने उनका दिल तोड़ दिया.
Read More: सोनाली बेंद्रे पर नेचुरोपैथी को लेकर विवाद: क्या कहा एक्ट्रेस ने और क्यों भड़के डॉक्टर?
“मैं आज भी सोचती हूं कि काश वो मेरे साथ होते”—कुनिका ने जताई भावनात्मक सच्चाई
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/01/1-20-1024x576-613725.webp)
कुनिका ने बताया कि जब वह आज अपने पुराने रिश्तों के बारे में सोचती हैं, तो दिल में हल्की सी कसक उठती है. वह बोलीं:“कई बार लगता है कि काश वो लोग आज मेरे साथ होते, क्योंकि मैं अब बदल चुकी हूं.”उन्होंने कहा कि जिस दौर में वह रिश्तों में थीं, उस समय वह—
अपने बचपन के घावों से जूझ रही थीं
व्यक्तिगत दर्द और ट्रॉमा से गुजर रही थीं
एक टूट चुकी शादी के बाद नई शुरुआत कर रही थीं
मुंबई में अपनी ज़िंदगी बनाने की कोशिश कर रही थीं
इन सबने उनके रिश्तों को जटिल बना दिया था.
“मेरी ज़िंदगी में कोई पछतावा नहीं”—कुनिका का बड़ा बयान
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/08/27/kunickaa-sadanand-kumar-sanu-h-2025-08-27-11-37-43.jpg)
कुनिका ने अपने बयान में साफ किया:“मैंने अपने जीवन में कभी किसी बात का पछतावा नहीं किया. अगर आज मुझे दिल का दौरा भी पड़ जाए, तो एक ही अफसोस होगा कि मैं अपने छोटे बेटे की शादी और उसकी उपलब्धियां नहीं देख पाऊँगी. बाकी ज़िंदगी में कोई पछतावा नहीं.”वह मानती हैं कि उन्होंने जीवन में जो भी रास्ते चुने, वह उसी नियति का हिस्सा थे.
FAQ
1. कुनिका सदानंद ने किस रिश्ते पर खुलकर बात की?
उन्होंने अपने 6 साल लंबे अफेयर के बारे में बात की, जो उन्होंने प्लेबैक सिंगर कुमार सानू के साथ साझा किया था.
2. क्या कुनिका को अपने अतीत पर पछतावा है?
नहीं, उन्होंने कहा—“मेरी जिंदगी में किसी बात का पछतावा नहीं है.”
3. क्या उनका बयान किसी को बदनाम करने के लिए था?
कुनिका ने स्पष्ट कहा कि उनका उद्देश्य किसी की छवि खराब करना नहीं था, वह बस अपनी भावनाओं के बहाव में बोल गईं.
4. उनका रिश्ता प्राइवेट क्यों था?
कुनिका ने बताया कि वे और कुमार सानू केवल शो के दौरान साथ दिखाई देते थे. बाकी रिश्ता पूरी तरह निजी था.
5. कुनिका ने अपने रिश्ते को किससे तुलना की?
उन्होंने कहा कि वे खुद को उनकी पत्नी की तरह महसूस करती थीं और इस रिश्ते को “शकुंतला और दुष्यंत” जैसा मानती थीं.
Read More: अमेरिकी बिजनेसमैन से पवित्रा पुनिया की शादी? रिपोर्ट्स में दावा, फैंस हुए एक्साइटेड
Kunickaa Sadanand Breakups | Kunickaa Sadanand husband | Kunickaa Sadanand marriages | Kunickaa Sadanand Relationships
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)