Advertisment

Rameet Sandhu Wild Card Entry Twist: ‘Chhoriyan Chali Gaon’ में धमाकेदार वापसी के साथ लौटीं रमीत संधू

'छोरियाँ चली गाँव' में हर दिन हिम्मत, जज़्बे और संघर्ष का नया इम्तेहान हो रहा है. हफ्ते दर हफ्ते अनिता हसनंदानी, अंजुम फकीह, कृष्णा श्रॉफ, डॉली जावेद, एरिका पैकार्ड, मायरा मिश्रा और जुड़वां बहनें सुरभि - समृद्धि मेहरा अपनी हदों से आगे बढ़ती रहीं...

New Update
Rameet Sandhu Wild Card Entry Twist
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

RAMEET SANDHU RE-ENTERS CHHORIYAN CHALI GAON AS WILDCARD CONTESTANT:'छोरियाँ चली गाँव' में हर दिन हिम्मत, जज़्बे और संघर्ष का नया इम्तेहान हो रहा है. हफ्ते दर हफ्ते अनिता हसनंदानी, अंजुम फकीह, कृष्णा श्रॉफ, डॉली जावेद, एरिका पैकार्ड, मायरा मिश्रा और जुड़वां बहनें सुरभि - समृद्धि मेहरा अपनी हदों से आगे बढ़ती रहीं (Chhoriyan Chali Gaon Today Episode). गांव की जिंदगी ने उन्हें कभी मुश्किलों से, तो कभी हंसी और सीख से, एक नई दिशा दी. जब सबको लगा कि अब गांव की रफ्तार थम गई है, तभी आया एक ऐसा मोड़ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. शो को अलविदा कह चुकीं रमीत संधू ने की शानदार वापसी, वो भी वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में (Chhoriyan Chali Gaon Latest Update)!

RAMEET SANDHU REENTERS CHHORIYAN CHALI GAON AS WILDCARD CONTESTANT (3)

Rameet Sandhu Wild Card Entry in Chhoriyan Chali Gaon

उनकी इस अप्रत्याशित वापसी ने बाकी प्रतिभागियों में उत्साह और हैरानी दोनों भर दी हैं. अब उन्हें नए सिरे से चुनौतियों का सामना करना होगा. वहीं रमीत के लिए यह मौका उनके सफर को फिर से शुरू करने जैसा है (Zee TV show Chhoriyan Chali Gaon). पहले भी बमूलिया गांव में रह चुकीं रमीत इस बार और ज्यादा समझदारी, साफ सोच और मज़बूत इरादों के साथ लौटी हैं. पहले ही सब पर गहरी छाप छोड़ चुकीं रमीत अब नए जोश और आत्मविश्वास के साथ मुकाबले में उतरी हैं. उनकी मौजूदगी निश्चित ही खेल की दिशा बदल देगी, जहां पुराने रिश्तों की परख होगी और शायद कुछ नए रिश्ते भी बनेंगे.

British singer Rameet Sandhu bids farewell to Chhoriyan Chali Gaon the journey ends with lots of learnings and memories

अपनी वापसी पर रमीत संधू ने कहा (Rameet Sandhu is back in Chhoriyan Chali Gaon), 

"'छोरियाँ चली गाँव' में वाइल्ड कार्ड बनकर लौटना मेरे लिए सपने जैसा है. मैंने अपना सामान समेट लिया था, और शो को अलविदा कह दिया था, लेकिन आज मैं फिर बमूलिया गांव में हूं. मुझे लगा था कि मेरा सफर यहीं खत्म हो गया है, मगर ज़िंदगी के और ही प्लान थे और इस बात कि मुझे बेहद खुशी है. यह मेरा दूसरा मौका है और मैं इसे पूरी तरह से जीना चाहती हूं. पहली बार मैंने सीखा था कि इस शो में सब्र, ढलने की ताकत और हिम्मत चाहिए. इस बार मैं वही सीखकर दिखाऊंगी. गांव में इस बार मैं सिर्फ उत्साह से नहीं बल्कि दोगुनी ऊर्जा के साथ कदम रख रही हूं. मैं सबकुछ देने को तैयार हूं और खुद को पहले से कहीं ज्यादा मज़बूत और समझदार रूप में दिखाना चाहती हूं."

RAMEET SANDHU REENTERS CHHORIYAN CHALI GAON AS WILDCARD CONTESTANT (1)

रमीत की वापसी से गांव के माहौल में फिर से हलचल शुरू हो गई है (Rameet Sandhu journey in Chhoriyan Chali Gaon). अब देखना यह है कि पुराने रिश्ते इस नए दबाव में टिक पाएंगे या टूट जाएंगे. इतना तय है कि 'छोरियाँ चली गाँव' का सफर अब और भी रोमांचक होने वाला है, जहां कई चौकाने वाले मोड़ आएंगे. 

आगे क्या होगा? जानने के लिए देखते रहिए 'छोरियाँ चली गाँव', रोज रात 10 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

FAQ About Rameet Sandhu

रमीत संधू कौन हैं? (Who is Rameet Sandhu?)

रमीत संधू एक ब्रिटिश-पंजाबी सिंगर, मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जो अपने पंजाबी गानों और स्टाइलिश पर्सनालिटी के लिए जानी जाती हैं.

रमीत संधू के कुछ लोकप्रिय गाने कौन से हैं? (What are some of Rameet Sandhu's popular songs?)

रमीत के हिट गानों में Talli Hogiya, Karde Haan और Rewind शामिल हैं, जो यंग ऑडियंस के बीच बेहद पॉपुलर हैं.

रमीत संधू किस म्यूजिक जॉनर में गाती हैं? (In which music genre does Rameet Sandhu sing?)

रमीत मुख्य रूप से पंजाबी पॉप और अर्बन म्यूजिक गाती हैं, जिसमें बीट्स और फंकी लिरिक्स का जबरदस्त कॉम्बिनेशन होता है.

रमीत संधू ने अपना करियर कब शुरू किया? (When did Rameet Sandhu start his career?)

रमीत ने कम उम्र में ही गाना शुरू किया और यूट्यूब व पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के जरिए अपने करियर की शुरुआत की.

रमीत संधू को फैंस क्यों पसंद करते हैं? (Why do fans love Rameet Sandhu?)

उनकी स्टाइल, यूनिक वॉयस और एनर्जेटिक परफॉर्मेंस के कारण रमीत संधू युवा दर्शकों की फेवरेट सिंगर बनी हुई हैं.

Read More

KSBKBT Cast: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi की पूरी स्टार कास्ट, स्मृति ईरानी के साथ ये नए चेहरे मचा रहे हैं धूम

Apoorva Mukhija: India Tour अनाउंस करने पर बुरी तरह ट्रोल हुई अपूर्वा मुखीजा, यूजर्स ने कसा तंज- 'उन्हें सुनने के लिए कौन पैसे देगा'

Baaghi 4 is Remake of Which Movie: टाइगर श्रॉफ की बागी 4 इस फिल्म की निकली रीमेक, जानिए कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल

Krrish 4 New Update: Rakesh Roshan ने 'कृष 4' को लेकर दिया बड़ा अपडेट, निर्माता ने फिल्म की रिलीज डेट का किया खुलासा

Tags : chhoriyan chali gaon all contestants Name | CHHORIYAN CHALI GAON CONTESTANTS RETURNS MUMBAI | Chhoriyan Chali Gaon episode | CHHORIYAN CHALI GAON Full Episode | Chhoriyan Chali Gaon Latest Episode | Chhoriyan Chali Gaon New Episode | Chhoriyan Chali Gaon Show | Chhoriyan Chali Gaon today episode | Chhoriyan Chali Gaon Today Full Episode | Chhoriyan Chali Gaon Upcoming Episode | Chhoriyan Chali Gaon Update 

Advertisment
Latest Stories