/mayapuri/media/media_files/2025/11/24/tanya-ekta-kapoor-2025-11-24-13-28-39.jpg)
रियलिटी शोज़: सलमान खान का रियलिटी शो (salman khan show) ‘बिग बॉस 19’ (bigg boss 19 promo) जैसे-जैसे फिनाले के करीब पहुंच रहा है, वैसे-वैसे गेम और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है. फैमिली वीक के भावुक पलों के बाद, अब वीकेंड का वार में सलमान खान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई. लेकिन इस बार सबसे बड़ा सरप्राइज लेकर आईं टीवी क्वीन एकता कपूर (ekta kapoor show), जिन्होंने दो कंटेस्टेंट्स को अपने नए शो का ऑफर देकर माहौल गर्म कर दिया.
Read More: दीपिका की एग्जिट के बाद तृप्ति डिमरी बनीं लीड, प्रभास की ‘स्पिरिट’ की शूटिंग शुरू?
मेकर्स ने जारी किया नया प्रोमो — दो कंटेस्टेंट्स की लगी लॉटरी
Ekta Kapoor announced Amaal Mallik and Tanya Mittal for her next show.pic.twitter.com/c5x8uWn4Sl
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 22, 2025
नए प्रोमो में दिखाया गया कि सलमान खान के स्टेज पर एकता कपूर आईं. एकता ने अपने नए लॉन्च किए गए ‘बालाजी एस्ट्रो ऐप’ के बारे में बात की और फिर बताया कि जैसा वह हर साल बिग बॉस में एक कंटेस्टेंट को मौका देती हैं, इस बार वह दो-दो कंटेस्टेंट्स को ऑफर दे रही हैं.इस घोषणा के बाद घरवालों में उत्सुकता बढ़ गई कि आखिर ये दो खुशकिस्मत कौन हैं?
Read More: प्रियंका चोपड़ा ने उड़ाया अपना ही मज़ाक, ‘मुझसे शादी करोगी’ के लुक पर किया मजेदार खुलासा
तान्या मित्तल और अमाल मलिक बने एकता का पहला चुनाव
/mayapuri/media/post_attachments/sites/visualstory/wp/2025/09/tanya-amaal-malikITG-1757797401409-622237.jpg?size=*:900)
एकता कपूर ने साफ कहा कि वह अपने अगले शो में तान्या मित्तल और अमाल मलिक (tanya mittal and amaal mallik) को कास्ट करना चाहेंगी.इस ऐलान के बाद तान्या की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वह झट से खड़ी हुईं और बोलीं—“ये मेरे सपने पूरे होने जैसा है, थैंक यू एकता मैम.”एकता ने तान्या की तारीफ करते हुए कहा कि—“तान्या का राहु 10वें भाव में है, और जिनका राहु 10 में हो, वो दुनिया अपने बस में कर लेते हैं.”एकता की ये बात सुनकर सलमान खान ने मजे लेते हुए तान्या से पूछा—“लेकिन तान्या, रोल एक गरीब लड़की का है… तुम कैसे कर पाओगी?”इस पर घर में सभी हंस पड़े.
फिनाले से पहले तान्या मित्तल की चमकी किस्मत (bigg boss 19 finale)
/mayapuri/media/post_attachments/aajtak/images/story/202510/68fdc8686350a-tanya-mittal-gwalior-fir-news-260610714-16x9-337290.jpg)
तान्या मित्तल बिग बॉस 19 की शुरुआत से ही चर्चाओं में रही हैं. उनकी और अमाल मलिक की ऑन-स्क्रीन बॉन्डिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. हालाँकि कुछ हफ्तों में दोनों के बीच मतभेद भी देखने को मिले, लेकिन उनकी कैमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीता.अब फिनाले से पहले ही एकता कपूर का ऑफर मिलना तान्या के लिए करियर का बड़ा मोड़ माना जा रहा है.
Read More: 23 साल तक लिव इन में रहने के बाद Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi के इस कपल ने की शादी
क्या बिग बॉस के बाद साथ दिखेंगे तान्या और अमाल? (tanya mittal and amaal mallik)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/Bigg-Boss-19-Tanya-Mittal-Amaal-Mallik-960394.jpg)
एकता कपूर ने सीधे तौर पर दोनों को अपने शो के लिए चुनने की इच्छा जताई है. अब यह देखना रोमांचक होगा कि बिग बॉस हाउस के बाहर तान्या और अमाल की जोड़ी फिर से स्क्रीन पर दिखाई देती है या नहीं.दोनों की दोस्ती घर के अंदर उतार-चढ़ाव से गुजरी है, लेकिन उनकी केमिस्ट्री लगातार चर्चा में रही है. फैंस पहले से ही इस नई ऑन-स्क्रीन जोड़ी को देखने के लिए उत्साहित हैं.
FAQ
1. तान्या मित्तल को कौन सा बड़ा ऑफर मिला है?
तान्या को एकता कपूर ने अपने नए शो के लिए कास्ट करने की इच्छा जताई है. यह ऑफर वीकेंड का वार में दिया गया.
2. एकता कपूर बिग बॉस में क्यों आई थीं?
वह अपने नए लॉन्च किए गए Balaji Astro App को प्रमोट करने और कंटेस्टेंट्स में से दो लोगों को शो ऑफर करने आई थीं.
3. किन दो बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को शो का ऑफर मिला?
तान्या मित्तल और अमाल मलिक—दोनों को एकता कपूर ने अपने शो के लिए चुना.
4. क्या तान्या और अमाल की ऑन-स्क्रीन जोड़ी बनेगी?
एकता कपूर ने दोनों को साथ कास्ट करने की बात कही है, इसलिए फैंस को उम्मीद है कि यह नई जोड़ी शो में बन सकती है.
5. तान्या मित्तल की प्रतिक्रिया कैसी थी?
तान्या बहुत इमोशनल और खुश दिखीं. उन्होंने कहा—
“ये मेरा सपना पूरा होने जैसा है.”
Read More: एक बहुमुखी निर्देशक, लेखक और होस्ट
Tanya Mittal | Bigg Boss 19 contestant Tanya Mittal | Amaal Mallik | Ekta Kapoor | 'Bigg Boss 19 | bigg boss 19 big udate
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)