Advertisment

Chhoriyan Chali Gaon होस्ट कर रहे Rannvijay Singha ने जब अपने बचपन की यादों को ताज़ा किया, तो दिल से निकली यह बात

Zee TV का नया रियलिटी शो 'Chhoriyan Chali Gaon' सिर्फ़ मनोरंजन नहीं, बल्कि दर्शकों को भारत की मिट्टी से दोबारा जुड़ने का मौका देता है. चैनल की परंपरा रही है ऐसे नॉन-फिक्शन फॉर्मैट्स लाने की...

New Update
Chhoriyan Chali Gaon
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Zee TV का नया रियलिटी शो 'Chhoriyan Chali Gaon' सिर्फ़ मनोरंजन नहीं, बल्कि दर्शकों को भारत की मिट्टी से दोबारा जुड़ने का मौका देता है. चैनल की परंपरा रही है ऐसे नॉन-फिक्शन फॉर्मैट्स लाने की, जो संस्कृति और भावना में गहराई से रचे-बसे हों. इसी कड़ी में यह शो 11 शहरी महिलाओं को एक परंपरागत भारतीय गांव में 60 दिनों तक रहने का मौका देता है - जहां न कोई मोबाइल होगा, न आराम की चीजें, न कोई शहरी सुविधा. इन दिनों में ये महिलाएं खेतों में काम करेंगी, घर के कामकाज संभालेंगी, गांव की सादगी अपनाएंगी और वहां के रीति-रिवाजों को जानेंगी. यह सफर सिर्फ़ सर्वाइवल या चुनौती नहीं है, बल्कि एक ऐसा अनुभव है जो भीतर से बदलता है - उनके लिए भी और हमारे जैसे दर्शकों के लिए भी.

WhatsApp Image 2025-07-31 at 12.13.49 PM

WhatsApp Image 2025-07-31 at 12.13.49 PM (1)

Rannvijay Singha के लिए यह शो निजी स्तर पर बेहद खास है. वे उस पीढ़ी से आते हैं जिसने गर्मी की छुट्टियां अपने गांव में बिताईं, खेतों में नंगे पांव दौड़ना, हैंडपंप से पानी भरना, गोशाले से दूध की बाल्टी लाना - ये सब उनके बचपन का हिस्सा रहा. उन्हें याद है कैसे वे इन छोटी-छोटी बातों को गर्व से अपने परिवार को दिखाते थे.आज जब ज़िंदगी भागदौड़ से भरी हुई है, बच्चों को वो गांव वाली ज़िंदगी छू तक नहीं पाती - जहां सादगी होती है, मेहनत की अहमियत होती है और छोटे-छोटे पलों में बड़ी सीख छुपी होती हैं. एक पिता होने के नाते, रणविजय चाहते हैं कि उनके बच्चे और आज की पूरी नई पीढ़ी 'Chhoriyan Chali Gaon' के ज़रिए उस असली भारत को देखें, जहां हर बूंद की कदर की जाती है, हर दाना मायने रखता है, और हर काम अपने हाथों से करना एक आनंद होता है.

WhatsApp Image 2025-07-31 at 12.13.49 PM (2)

WhatsApp Image 2025-07-31 at 12.13.48 PM

Rannvijay कहते हैं, 

"बचपन के मेरे सबसे खूबसूरत पल गांव से जुड़े हैं. हर छुट्टी में मैं अपने दादा-दादी के पास जाता था और वो दिन किसी जादू से कम नहीं लगते थे. मुर्गे की आवाज़ से उठना, खेतों में नंगे पांव भागना, हैंडपंप से पानी भरना, गोशाला से दूध लाना और खेतों में मदद करना - ये सब मेरे रोज के काम थे. और मैं गर्व से ये सब घर में सबको बताता था. आज के बच्चों को यह सब महसूस ही नहीं होता. मैं चाहता हूं कि 'Chhoriyan Chali Gaon' के ज़रिए मेरे बच्चे और आज की पीढ़ी उस सच्चे भारत की झलक पाए - जहां ज़िंदगी धीमी ज़रूर है, पर ज़मीन से जुड़ी हुई है, जो सिखाती है हर कीमत को समझना, हर मेहनत को अपनाना और अपने हाथों से कुछ करने की खुशी को महसूस करना."

When Rannvijay Singha who is hosting Chhoriyan Chali Gaon

जहां 'Chhoriyan Chali Gaon' अपने प्रीमियर की ओर बढ़ रहा है, वहीं यह शो एक नई सोच के साथ हमें हमारी जड़ों से जोड़ने आ रहा है जो आज की तेज़ रफ्तार दुनिया में हमें हमारी जड़ों से जोड़ने की एक सच्ची कोशिश है.

by shipa patil

Read More

Giorgia Andriani Photo: समंदर किनारे ग्लैमर का जलवा: जॉर्जिया एंड्रियानी की बोल्ड तस्वीरें हुईं वायरल

National Award 2025: Vikrant Massey और Rani Mukerji को मिल सकता है नेशनल अवॉर्ड? अगले 48 घंटों में हो सकता है आधिकारिक ऐलान

Vijay Sethupathi Casting Couch: विजय सेतुपति ने किया कास्टिंग काउच? महिला का दावा 'दो लाख का .......'

Ahaan Panday: Mohit Suri बोले ‘Saiyaara’ से पहले अहान पांडे थे एक क्रिंज टिकटॉकर, अब तक दुनिया ने नहीं देखा उनका असली टैलेंट

Tags : rannvijay singha roadies

Advertisment
Latest Stories