हाल ही में बॉलीवुड का न्यूली मैरिड कपल सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नज़र आए. जहाँ उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की.
समय की पाबंद है सोनाक्षी
शो में ज़हीर ने सोनाक्षी की एक अच्छी आदत के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी (सोनाक्षी) समय की पाबंदी- जो कभी-कभी उन्हें (ज़हीर को) परेशान भी करती है. ज़हीर कहते हैं, "यह समय की पाबंद है. मुझे लगा कि वह अपने पिता की तरह देर से आएगी. लेकिन वह 10 मिनट पहले आ जाती है. इसलिए यह मेरे लिए तनावपूर्ण हो जाता है. लेकिन अब मैं समय का पाबंद हो गया हूँ."
हमने कई संकेत दिए थे-सोनाक्षी
इसके अलावा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के एपिसोड का एक क्लिप कपिल ने अपने youtube चैनल पर भी अपलोड साझा किया. क्लिप की बात करे तो इसमें कपिल यह कहते हुए दिख रहे, “ये देखो ये दोनों इतने शयाने हैं, एक बार एक एपिसोड में ये दोनों साथ में भी आये थे. बगल में बैठे रहे, किसी को पता नहीं चलने दिया.”
सपर सोनाक्षी ने रिप्लाई करते हुए कहा, "हमने कई संकेत छोड़े हैं." इसके बाद जहीर की तरह से जवाब आया, "पिछली बार जब हम आए थे, तो आपने उनसे पूछा था कि जीजू से कब मिलवाओगे और उन्होंने कहा, 'जब मैं चाहूं'
और फिर मैं अंदर आता हूं."
ज़हीर ने आगे कहा, "हमने साथ में जो भी काम किया, हमने संकेत छोड़े. उनमें से एक फ़िल्म जोड़ी ब्लॉकबस्टर भी थी, फिर हमने एक और फ़िल्म ‘डबल एक्सएल’ की, जिसमें आख़िर में एक सीन है जहाँ मैं उसे गर्लफ्रेंड कहकर पुकारता करता हूँ. इसलिए हम संकेत देते रहे लेकिन पकड़े नहीं गए."
प्रेगनेंसी के बाद बताया सच
अर्चना पूरन सिंह ने खुलासा किया कि उन्होंने परमीत सेठी के साथ अपनी शादी को चार साल तक छुपाया था. उन्होंने बताया, "चार साल तक इधर-उधर घूमते रहे और चार साल तक शादी की. फिर जब मैं प्रेग्नेंट हुई, तो मैंने कहा कि अब हमें बता देना चाहिए.
सोनाक्षी की नानी ने की शत्रुघ्न की बेइज्जती, कहा ‘काला’
इस एपिसोड में सोनाक्षी की माँ पूनम सिन्हा ने मज़ाकिया अंदाज़ में अपने प्रपोज़ल के बारे में भी बताया. शो में जब पूछा गया कि किसने किसको प्रपोज किया, तो शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "उसने मुझे प्रपोज किया." जिसके जवाब में पूनम ने कहा, "उसका भाई मेरी मां से मिलने आता था. वे नहीं चाहते थे कि मेरी शादी किसी एक्टर से हो."
इसलिए उन्होंने (सोनाक्षी की नानी) कहा, क्या तुमने अपने भाई को देखा और फिर अपनी तरफ देखा... तुम बिहारी हो, गली का गुंडा. हमारी लड़की दूध की धूली हुई, गोरी चिट्टी है. वह बहुत सुंदर है, मिस इंडिया, खूबसूरत. शादी के दौरान, भले ही आप रंगीन तस्वीरें क्लिक करें, वे ब्लैक एंड व्हाइट दिखेंगी.
आपको बता दें कि कपिल शर्मा का यह शो नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होता है. वहीँ अगर सोनाक्षी और जहीर की बात करे तो 7 साल डेट करने के बाद दोनों ने 23 जून 2024 को शादी कर ली. वर्क फ्रंट की बात करे तो वे दोनोँ साथ में जहीर इकबाल की फिल्म ‘तू है मेरी किरण’ में नज़र आएंगे.
written by PRIYANKA YADAV