/mayapuri/media/post_banners/8717e05aeb31b3ea3a2bc0e043736090af1c5dd7aa3dc96c7563c217af5e55ca.jpg)
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' जल्द रिलीज़ होने वाली है इसके कईं गाने रिलीज़ हो गए है जो पार्टी नंबर बन गए है. हाल ही में फिल्म एक और नया गाना रिलीज़ हुआ है. गाने का नाम 'जट लुधियाने दा' है। गाने में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की जबरदस्त लव केमिस्ट्री दिख रही है। इस गाने में तारा टाइगर से अपने प्यार का इज़हार करती दिख रही हैं. इस गाने को देख आपको अपने कॉलेज रोमांस की याद आएगी। गाने में अनन्या पांडेय भी दिखाई दें रही है जो रैप करती हुई नजर आ रही है। फिल्म इस बार भी लव ट्रायंगल पर है।
/mayapuri/media/post_attachments/af97d757eb37f5dfba30b5d7fb1e6fc380877f04ea8885d524d57b1c61af1f87.jpg)
गाना एक डांसिंग सॉंग है जो पार्टी में खूब धमाल मचाएगा. इस गाने को विशाल-शेखर ने कंपोज किया है और विशाल डडलानी और पायल देव ने गाया है। गाना लिखा है अनविता दत्त ने और रैप पोर्शन पैरी जी ने लिखा है। फिल्म में एक गाना आलिया भट्ट का भी जो कुछ ही दिनों पहले रिलीज़ हुआ. इस गाने में टाइगर और आलिया की हॉट केमिस्ट्री नजर आई थी. इस गाने में जो आलिया को जो अंदाज़ है वो शायद अपने पहले कभी नही देखा होगा. आपको बता दें की करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' जल्द 10 मई को रिलीज़ होने वाली है.
/mayapuri/media/post_attachments/c2a2187567fbdbcfbd44914454f15fbbaed65625e38bcba2a3f90f67c605bc5f.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/09/26/cover-2660-2025-09-26-20-35-45.png)