Advertisment

De De Pyaar De 2 Review: हास्य से भरपूर है आर माधवन–अजय देवगन की फैमिली एंटरटेनर

रिव्यूज: De De Pyaar De 2 Review:अगर आप अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' को देखने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कि यह फिल्म कैसी है.

New Update
De De Pyaar De 2 Review
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मूवी रिव्यू: दे दे प्यार दे 2
निर्देशक: अंशुल शर्मा, 
लेखक: लव रंजन, तरुण जैन, 
कलाकार: अजय देवगन, आर. माधवन, रकुल प्रीत सिंह, जावेद जाफ़री, मीज़ान, गौतमी कपूर, इशिता दत्ता
अवधि: 146 मिनट
 रेटिंग: 3.5

Advertisment

De De Pyaar De 2 Review: अजय देवगन (Ajay Devgn) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' (De De Pyaar De 2) आज, 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म को दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पॉस भी मिल रहा हैं. ऐसे में अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि यह फिल्म कैसी है. आइए जानते हैं कैसा हैं इस फिल्म (De De Pyaar De 2 Review)का रिव्यू.

कहानी (De De Pyaar De 2 Plot)

De De Pyaar De 2फिल्म 27 साल की आयशा (रकुल प्रीत सिंह) की कहानी है, जिसे 52 साल के तलाकशुदा एनआरआई निवेशक आशीष मेहरा (अजय देवगन) से प्यार हो जाता है. वह उसके साथ घर बसाना चाहती है. अब चुनौती अपने माता-पिता और परिवार को इस रिश्ते के लिए राज़ी करने की है. आयशा आशीष को अपने परिवार से मिलवाने का फैसला करती है. इसके लिए वह अपनी ननद किट्टू (इशिता दत्ता) के जन्म का समय चुनती है, ताकि खुशी के माहौल में उसके पिता (आर. माधवन) और माँ (गौतमी कपूर) इस रिश्ते के लिए राजी हो जाएं. क्या आयशा का परिवार आशीष मेहरा के साथ इस रिश्ते को लेकर मान जाएगा? या फिर कहानी में कुछ नया देखने को मिलेगा. इसके लिए आपको सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखनी पड़ेगी.

एक्टिंग (De De Pyaar De 2 Cast Performances)

De De Pyaar De 2 film

अजय देवगन एक बार फिर साबित करते हैं कि वे कॉमिक और इमोशनल दोनों ही शेड्स में बेहद परिपक्व हैं. आर. माधवन पूरे अभिनय स्पेक्ट्रम को शानदार तरीके से निभाते हैं. रकुल प्रीत सिंह हल्के-फुल्के पलों में स्वाभाविक दिखती हैं, हालांकि भावुक दृश्यों में उनका अभिनय कभी-कभी उछलता हुआ महसूस होता है. जावेद जाफरी अपनी पुरानी और विश्वसनीय कॉमिक टाइमिंग से खूब हंसाते हैं. मीज़ान जाफरी  का जोश और स्क्रीन उपस्थिति फिल्म की खासियतों में से एक है. गौतमी कपूर और इशिता दत्ता दोनों ही अपने किरदारों में ऐसी सादगी लाती हैं जो कहानी को और वास्तविक बनाती है.

De De Pyaar De 2: अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे 2 की रिलीज डेट आई सामने

डायरेक्शन  (De De Pyaar De 2 Direction)

De De Pyaar De 2 film

अंशुल शर्मा फिल्म का माहौल हल्का-फुल्का, रंगीन और तेज़ बनाए रखने में सफल दिखते हैं. शुरुआत बेहद सशक्त है और दर्शकों को तुरंत जोड़ लेती है, लेकिन दूसरा भाग कहीं-कहीं धीमा पड़ जाता है. कुछ भावनात्मक दृश्य दिल को छूते हैं, जबकि कुछ कृत्रिम लगते हैं. फिल्म में परिवार की बाहर से आधुनिक और भीतर से रूढ़िवादी मानसिकता पर किए गए व्यंग्य खास प्रभावित करते हैं. वहीं ‘तीन शौक’ और ‘झूम बराबर’ जैसे लोकप्रिय गाने पर्दे पर भी बेहतरीन प्रभाव छोड़ते हैं.

De De Pyaar De 2: दे दे प्यार दे 2 को CBFC से बिना किसी कट के साथ मिला U/A 13+ सर्टिफिकेट

Tags : De De Pyaar De 2 official Trailer | De De Pyaar De 2 Release Date 

Kamini Kaushal: दिग्गज एक्ट्रेस कामिनी कौशल का 98 साल की उम्र में हुआ निधन

Advertisment
Latest Stories