Advertisment

NAAM REVIEW : एंटरटेनमेंट-एक्शन फिल्मों के शौकीन है तो जरुर देखे फिल्म

अजीब संजोग है कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी की इन दिनों फिल्म भूल भुलैया 3 बॉक्स आफिस पर धमाका कर रही है तो वही फिल्म के हीरो अजय देवगन की पिछली दो फिल्में शैतान...

New Update
जक
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कलाकार: अजय देवगन, समीरा रेड्डी, भूमिका चावला, राहुल देव, विपिन शर्मा , राजपाल यादव,यशपाल शर्मा, विजय राज

निर्माता: अनिल रूंगटा,

निर्देशक: अनीस बज्मी,

सेंसर सर्टिफिकेट: यू ए,

अवधि: 140 मिनट

रेटिंग: 4 स्टार

कम

अजीब संजोग है कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी की इन दिनों फिल्म भूल भुलैया 3 बॉक्स आफिस पर धमाका कर रही है तो वही फिल्म के हीरो अजय देवगन की पिछली दो फिल्में शैतान और सिंघम 3 भी टिकट खिड़की पर सुपर हिट है , अब इसी जोड़ी की नाम इस शुक्रवार को रिलीज हुई है , फिल्म का दर्शको की एक क्लास में इस फिल्म का अच्छा अच्छा क्रेज है.  

डायरेक्टर अनीस की यह फिल्म एक्शन , मसाला और  साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. बेशक इस फिल्म की दोनो लीड एक्ट्रेस भूमिका चावला और समीरा रेड्डी इन दिनों फिल्मी पर्दे पर कम ही नजर आती है लेकिन इस फिल्म में इन दोनों एक्ट्रेस ने अपने अपने किरदार को जीवंत कर दिया है. यह फिल्म आपको इन दिनों आ रही लीक से हट कर बनी फिल्मों के दौर से कुछ पीछे ले जाएगी. फिल्म एक्शन, ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी का ऐसा तड़का है  जो अगर आप बिना तर्क या दिमाग पर जोर न डालकर  देखेंगे तो फिल्म आपको बांधकर रखेगी.

ग

स्टोरी प्लॉट:

शेखर (अजय देवगन ) की कहानी फ्लैश बैक से शुरू होती है, एक कार एक्सीडेंट के दौरान  शेखर बुरी तरह से घायल होने के साथ ही अपनी याददाश्त भी भूल चुका है . मनाली के अस्पताल ने इलाज के दौरान डॉक्टर पूजा ( भूमिका चावला ) को शेखर से प्यार हो जाता है , पूजा के पति की मृत्यु हो चुकी है और वह अपनी बेटी के साथ रहती है, ठीक होने के बाद पूजा का परिवार ही शेखर की फैमिली बन जाता है ,  शेखर मनाली में पत्नी और बेटी के साथ रहने लगता है. कुछ अरसे बाद एक दिन शेखर पर जानलेवा अटैक होता है लेकिन शेखर सभी हमलावरों को मार देता है यही से उसका अतीत सामने आना शुरू होता  है, इस अटैक के बाद शेखर अपने असली नाम और अतीत की खोज मे लग जाता है वो  नहीं चाहता कि उसके अतीत का साया उसकी पत्नी और बेटी पर पड़े. इसीलिए अपने अतीत को जानने के लिए वह मनाली से मुंबई जाता है . क्या वह सच्चाई को जान पाएगा? इसे जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी.

कज

ओवर ऑल

अजय देवगन ने जबरदस्त एक्शन के साथ अपनी पिछली जिंदगी भूल चुके युवक के किरदार को अच्छे ढंग से निभाया है अजय ने इस स्टोरी के हर किरदार को बखूबी निभाया है. समीरा रेड्डी और भूमिका चावला ने भी अपनी भूमिकाओं के साथ जस्टिस किया है. और हां, खलनायक के रूप में राहुल देव और यशपाल शर्मा का काम काबिलेतारीफ है. राजपाल यादव, विजय राज और अन्य सपोर्टिंग कैरेक्टर्स ने अपने-अपने किरदारों को बेहतरीन ढंग से निभाया है. मनाली की आउटडोर लोकेशन को कैमरामैन ने बखूबी कैमरे में कैद किया है अगर आप टाइम पास एंटरटेनमेंट और एक्शन थ्रिलर फिल्मों के शौकीन है तो यह फिल्म आपके लिए पैसा वसूल है.

j

ReadMore

भारत में स्वतंत्र सिनेमा के समर्थन को लेकर बोले Manoj Bajpayee

Imtiaz Ali ने Alia Bhatt को लेकर कही ये बात

Manoj Bajpayee की फिल्म Despatch का टीजर आउट

Shah Rukh Khan पर हल पल नजर रखता था आरोपी फैजान खान

Advertisment
Latest Stories