/mayapuri/media/media_files/2025/09/25/kantara-chapter-1-review-2025-09-25-17-32-33.jpg)
Kantara Chapter 1: होम्बाले फिल्मस’ निर्मित एक्शन व इमोशंस से भरपूर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ 2022 में आई थी और अब दो अक्टूबर को ‘कांतारा चैप्टर वन’ रिलीज होगी, जो कि 2022 की फिल्म का सिक्वल नहीं, बल्कि प्रीक्वल है। 22 सितंबर को होम्बाले फिल्मस ने ‘कांतारा चैप्टर वन’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया।
'कांतारा चैप्टर वन' ट्रेलर: शानदार विजुअल्स और वीएफएक्स से कन्नड़ सिनेमा की ताकत का प्रदर्शन
फिल्म ‘कांतारा चैप्टर वन’ का ट्रेलर इतना सशक्त विजुअल्स वाला है कि हमें अचानक 12 साल पहले की घटना याद आ गई। 2013 में जब शशि रंजन निर्मित हिंदी फिल्म ‘वेडिंग पुलाव’ की रिलीज से पहले इस फिल्म के प्रमोशन के लिए अभिनेता दिगंत मनचले मुंबई आए थे। दिगंत मनचले 2006 से ही कन्नड़ फिल्मों में अभिनय करते आ रहे हैं। वह अभी भी कन्नड़ फिल्मों के स्टार कलाकार हैं। फिल्म ‘वेडिंग पुलाव’ तो उनकी पहली हिंदी फिल्म थी। (Kantara Chapter One prequel story) उस वक्त दिगंत मनचले ने कहा था कि बॉलीवुड और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का कोई मुकाबला ही नहीं है। यही नहीं दिगंत के अनुसार 12 साल पहले दक्षिण की चार भाषाओं की फिल्म इंडस्ट्री में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री सबसे कमजोर यानी कि चौथे नंबर की फिल्म इंडस्ट्री थी। लेकिन 2017 के बाद कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ने जो प्रगति की है, उसे देख हर कोई हैरान है। कन्नड़ अभिनेता यश की फिल्म ‘केजीएफ’ और ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ ने सारे समीकरण बदल कर रख दिए हैं। आज की तारीख में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री सिर्फ दक्षिण की बाकी फिल्म इंडस्ट्री के लिए ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के लिए भी सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। और इसमें सबसे बड़ा योगदान फिल्म निर्माता विजय किरगंडूर की कंपनी ‘होम्बाले फिल्मस’ का है। यहां पर हमें यह भी याद रखना होगा कि 25 जुलाई 2025 को एक एनिमेशन फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ रिलीज हुई थी। बीस करोड़ की लागत में बनी यह फिल्म अब तक 325 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी है, जबकि यह फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है। ‘महावतार नरसिम्हा’ की सफलता में अहम भूमिका इसके वीएफएक्स की है। ‘महावतार नरसिम्हा’ को भी होम्बाले फिल्मस ने ही बतौर निर्माता प्रस्तुत किया है। इस फिल्म की रिव्यू के समय हमने साफ-साफ कहा था कि ‘महावतार नरसिम्हा में जिस तरह का वीएफएक्स है, उसे देख बड़े बजट की फिल्म ‘रामायण’ बना रहे नितीश तिवारी की नींद उड़ गई होगी। अब ‘कांतारा चैप्टर वन’ के ट्रेलर में जिस तरह के विजुअल्स हैं, जिस तरह का वीएफएक्स नजर आ रहा है, वह बॉलीवुड के सभी दिग्गज फिल्मकारों के साथ ही नितेश तिवारी के लिए भी बहुत बड़ी चुनौती है? (Rishab Shetty Kantara prequel plot)
बात ‘कांतारा चैप्टर वन’ के ट्रेलर की। यह ट्रेलर न सिर्फ व्यूवर्स को पिछली फिल्म ‘कांतारा’ से जोड़ता है, बल्कि ‘कांतारा चैप्टर वन’ को देखने के लिए उकसाता है। ट्रेलर का पहला सीन है, जहां बालक सवाल करता है- ‘मेरे पिताजी कहां अदृश्य हो गए?’...फिल्म के विजुअल्स से कहानी पूरी तरह साफ नहीं होती है, पर दर्शक के मन में बहुत कुछ जानने की जिज्ञासा पैदा होती है। किसी भी फिल्म की सफलता इसी बात पर निर्भर करती है कि उसका ट्रेलर लोगों के मन में जिज्ञासा पैदा करता है या नहीं...सवाल उठाता है या नहीं...। (Kantara Chapter One 1847 Kadamba dynasty) दूसरी बात इस ट्रेलर के अपेक्षा से कहीं ज्यादा सशक्त विजुअल्स लोगों को बांधकर रखते हैं। लगभग तीन मिनट तक दर्शक की निगाहें इस ट्रेलर से हटती ही नहीं है। ट्रेलर कांतारा की दुनिया की सैर कराता है। इस बार फिल्मकार ने इसे भव्यता देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 2022 में रिलीज हुई ‘कांतारा’ महज 14 करोड़ रुपये में बनी थी, जिसने साढ़े चार सौ करोड़ रुपये से अधिक कमाए थे। इस बार फिल्म का बजट 125 करोड़ रुपये है। फिल्म का ट्रेलर हैरान कर देने वाला है। इससे साफ जाहिर होता है कि इस फिल्म का असर बॉलीवुड पर कहर ढा सकता है। तथा दो अक्टूबर को यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सैलाब लाते हुए एक नए इतिहास को रचेगी। जिसका खामियाजा दो अक्टूबर को रिलीज होने वाली दूसरी फिल्मों को भी भुगतना पड़ सकता है। लोग यह सवाल उठाएंगे कि यदि 125 करोड़ रुपये में कन्नड़ में इतनी भव्य व उच्च स्तरीय फिल्म बन सकती है, तो बॉलीवुड पांच सौ करोड़ रुपये की लागत में भी इतनी अच्छी फिल्म क्यों नहीं बना पा रहा है? (Banjara King Kulasekhar conflict)
कांतारा चैप्टर वन' ट्रेलर: प्रीक्वल में बेरमे की दैवीय ताकत और कदंबास वंश का संघर्ष
जैसा कि हमने पहले ही कहा कि ‘कांतारा चैप्टर वन’ पिछली फिल्म का सिक्वल नहीं बल्कि प्रीक्वल है। यानी कि कहानी हमें उससे कई साल पीछे ले जाती है। दूसरी बात पिछली फिल्म की बजाय इस फिल्म में निर्देशक ने ट्रेलर में ही फिल्म के विलेन को उजागर कर दिया है। कहानी की बात करें तो इसमें कई दंत कथाएं हैं। पिछली फिल्म में सामाजिक भेदभाव व टकराव की कहानी थी। (Kantara village spice trade storyline) गांव का जमींदार गांव के किसानों पर अत्याचार करता है। अब उस फिल्म के प्रीक्वल में कहानी 1847 से पहले कदंबास वंश की है। जहां बांजारा के राजा कुलशेखर (गुलशन देवैया) और कांतारा के गांव वासियों के बीच टकराव है। राजा कुलशेखर अत्याचारी है। कांतारा के लोग मसाला पदार्थ यानी कि इलायची का उत्पादन करते हैं। गांव वालों को कुल उत्पादन का एक तिहाई हिस्सा राजा कुलशेखर को देना होता है, पर उन्हें बांजारा राज्य में घुसने की इजाजत नहीं है। इसलिए यह लोग बांजारा की सीमा पर माल छोड़ देते हैं। जहां से राजा के आदमी सामान ले जाते हैं। कांतारा में ही बेरमे (ऋषभ शेट्टी) व उसके पिता रहते हैं। ट्रेलर से जो अहसास होता है उसके अनुसार बांजारा के राजा कुलशेखर और कांतारा के बीच टकराव की दो वजहें हो सकती हैं। पहली वजह बेरमे कांतारा के गांववासियों के साथ बंदरगाह के रास्ते मसाला यानी कि इलायची का सारा व्यापार विदेशियों के साथ कर रहा है। दूसरी वजह बेरमे और बांजारा की राजकुमारी कनकावती (रूकमणी वसंत) के बीच प्रेम संबंध का होना हो सकता है। या यह दोनों वजहें हो सकती हैं। इसके अलावा ट्रेलर में उल्कापात होता है, तो क्या उल्कापात से ही बेरमे को दैवीय ताकत मिलती है? अंततः फिल्म का कथानक इस बात पर है कि ‘जब-जब पृथ्वी पर अत्याचार, असत्य, अधर्म व अपराध बढ़ेगा, तब-तब ईश्वर अवतार लेकर उनका विनाश करेंगे।’ एक खाई में बालक बेरमे को दिखाया गया है, जहां उसे दैवीय ताकत मिलती है और उसकी आंखों में चमक पैदा होती है। इसके रहस्य की जानकारी मिल सकती है...दर्शक इस सच को भी जानना चाहेंगे कि जंगल में बाघ कौन है? वह बेरमे की रक्षा क्यों करता है? फिल्म में पंजूरी देवता यानी कि कुल देवता की भी बात है। नदी में बहकर आए पत्थर की भी बात होगी। बंदरगाह के रास्ते जो विदेशी कांतारा वासियों के साथ व्यापार कर रहे हैं, उनका असली मकसद क्या है? मामला गांव के देवता व ब्रह्म राक्षस का भी हो सकता है? (Kantara Chapter One trailer analysis)
पूरा ट्रेलर देखकर अहसास होता है कि फिल्म वीएफएक्स, सीजीआई व तकनीकी स्तर पर बहुत ही ज्यादा पावरफुल है। इसके सारे विजुअल्स रियल होने का अहसास कराते हैं। फिल्म में एक्शन व इमोशन के साथ ही धर्म की भी भरमार है। अगर ‘कांतारा चैप्टर वन’ के रिलीज होने पर सिनेमाघर मंदिर बन जाएं तो आश्चर्य नहीं किया जाना चाहिए। इस वजह से कुछ लोग नाक भौंह भी सिकोड़ सकते हैं? कुल मिलाकर ट्रेलर से फिल्म ‘कांतारा चैप्टर वन’ देखने की उत्कंठा पैदा होती है। (Kanakavathi love story Kantara)
होम्बले फिल्मस के बैनर तले फिल्म ‘कांतारा चैप्टर वन’ का निर्माण विजय किरगंडूर ने किया है। फिल्म का लेखन व निर्देशन करने के साथ ही बेरमे का मुख्य किरदार ऋषभ शेट्टी ने निभाया है। कैमरामैन अरविंद कश्यप हैं। फिल्म के कलाकार हैं- ऋषभ शेट्टी, गुलशन देवैया, रूकमणी वसंत, जयराम, प्रमोद शेट्टी, राकेश पुजारी, प्रकाश थुम्बीनाड, दीपक राय पणजे व अन्य।