Advertisment

REVIEW Gladiator II: दिल थाम कर देखेंगे फिल्म के एक्शन सींस

मुझे आज भी याद है जब मैं करीब 24 साल पहले इस फिल्म के पहले पार्ट का रिव्यू करने नजदीकी मल्टीप्लेकस गया था, हॉल पूरी तरह भरा हुआ था तो अगले दोनो शो भी एडवांस में ही फुल थे...

New Update
य
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुझे आज भी याद है जब मैं करीब 24 साल पहले इस फिल्म के पहले पार्ट का रिव्यू करने नजदीकी मल्टीप्लेकस गया था, हॉल पूरी तरह भरा हुआ था तो अगले दोनो शो भी एडवांस में ही फुल थे, यही नजारा इस बार फिर नजर आया जब पॉल मेस्कल के फैंस अपने चहेते हीरो की फिल्म देखने अपने फ्रेंड फैमिली के साथ सिनेमा आए. इस फिल्म को देखते हुए मेरे दिल में भी एक बार फिर से खुशी थी कि पिछली फिल्म ग्लेडिएटर की जबरदस्त कामयाबी के बाद मैं  फिर से पॉल मेस्कल की  फिल्म देखने के साथ ग्लेडिएटर 2 का रिव्यू करने आया हूं. एक बार फिर इस फिल्म में पॉल ने अपना दमदार अभिनय तो दिखाया ही साथ ही पॉल के दिल थाम कर देखने वाले एक्शन सींस  को देख यह यह एक्शन  पिछली फिल्म से कहीं ज्यादा है तो फिल्म में एंटरटेनमेंट का भी फुल तड़का है.

क

करीब 150 मिनट अवधि

इस फिल्म में जॉनर एक्शन और एडवेंचर भी कम नहीं है. इस फिल्म के डॉयरेक्टर रीडली स्कॉट है जिन्होंने पिछले साल आई फिल्म नेपोलियन का निर्देशन किया यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.

लक

स्टोरी प्लॉट

फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म योद्धा मैक्सिमस और उसके बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका नाम लूसीयस है इस फिल्म मेवलूसीयस का किरदार पॉल मेस्कल ने निभाया है बेटा भी अपने पिता की तरह ही एक शक्तिशाली योद्धा है जो रोम के अत्याचारी शासको के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है इस युद्ध में उसकी पत्नी अरिष्ट भी उसका साथ देती है जो खुद भी एक अच्छी योद्धा है. फिल्म में अरिष्ट का किरदार कोनी ने जानदार ढंग से निभाया है. फिल्म की कहानी में ट्विस्ट उस वक्त आता है जब लूसीयस लड़ते-लड़ते ग्लेडिएटर का रूप धारण कर लेता है, अब देखना यह है कि लूसीयस रोम के अत्याचारों से वह कैसे लड़ता है और इस युद्ध का क्या परिणाम होता है.

ल

एक नजर में

मेरी नजर में फिल्म केवसभी एक्शन सीक्वेंस कमाल के हैं. फिर चाहे बात करे  वारियर योद्धाओं के गेटअप की या फिर खून खराबी की सभी सीन आपकी चौंका देंगे इस फिल्म की सिनेमैटोग्राफी बेहतरीन है, जो पुराने माहौल के युद्ध वातावरण को बखूबी रियलिटी से रूबरू कराता है. फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक गजब है और  हर एक सीन में जान डालने का काम करता है. यह फिल्म पिछली फिल्म से काफी बेहतर है इस बार स्टोरी को ज्यादा डेवलप किया गया है. हालांकि फिल्म थोड़ी लंबी जरूर है पर यह आपका मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ती.

म

ओवर ऑल

अगर आप अच्छी कहानी और जबरदस्त एक्शन के शौकीन है और इस फिल्म का पहला पार्ट देखा है तो इस फिल्म को मिस न करे और अपने फ्रेंड्स फेमिली के साथ इस फिल्म को देखे फिल्म फुल पैसा वसूल है

Read More

अदार पूनावाला संग धर्मा डील को लेकर करण जौहर ने कही ये बात

कपिल शर्मा शो छोड़ने पर Navjot Singh Sidhu ने तोड़ी चुप्पी

Aamir Khan ने अगले 10 साल के लिए अपने करियर प्लान को किया शेयर

हैदराबाद शो से पहले Diljit Dosanjh को तेलंगाना सरकार से मिला नोटिस

Advertisment
Latest Stories