Advertisment

रुस्लान मुमताज स्टारर फ़िल्म 'Love is Forever' रोमांस और थ्रिलर का संगम

रिव्यूज: फिल्म लव इज फॉरएवर 10 जनवरी 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी बॉलीवुड की आम फिल्मों की स्टोरी से बहुत डिफरेंट है.

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Love is Forever
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

फ़िल्म समीक्षा ; लव इज़ फॉरएवर

कलाकार: रुस्लान मुमताज, कर्णिका मंडल, राहुल बी कुमार, जावेद हैदर, सलीम मुल्लानवर
रिलीज़: 10 जनवरी 2025
अवधि: 2 घंटे 5 मिनट
भाषा: हिंदी, तमिल, तेलुगु
निदेशक : एस श्रीनिवास 
निर्माता : सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट 
रेटिंग: 3.5 स्टार्स

सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म लव इज़ फॉरएवर 10 जनवरी 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की कहानी बॉलीवुड की आम फिल्मों की स्टोरी से बहुत डिफरेंट है. सस्पेंस, थ्रिलर, रोमांस, हॉरर और कॉमेडी का फ़िल्म में ऐसा संगम देखने को मिलता है जो ऑडिएंस को एंगेज रखता है. लव स्टोरी से लेकर हॉरर थ्रिलर तक का सफर तय करती फ़िल्म रोमांच का अद्भुत  एहसास कराती है. फिल्म में ऐसे कई रोमांचक ट्विस्ट और टर्न हैं, जो दर्शकों को बहुत पसन्द आएंगे.

फ़िल्म की कहानी सिमरन और रोहित के बीच शुरू होती है. जो अपने परिवार के आशीर्वाद से शादी करने वाले होते हैं लेकिन दुखद घटनाओं की एक श्रृंखला का उन्हें सामना करना पड़ता है. रोहित की माँ की कार दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के बाद, उसके पिता माया से दोबारा शादी कर लेते हैं, जिस पर रोहित को भरोसा नहीं होता. जब रोहित के पिता की भी रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो जाती है, तो रोहित को माया की साजिश पर संदेह होता है. माया के विरोध के बावजूद, रोहित सिमरन से शादी कर लेता है, और वे अपने हनीमून के लिए शिमला चले जाते हैं. लेकिन वहां ऐसी घटनाएं होती हैं कि दोनों हैरान रह जाते हैं. सिमरन के अतीत के बारे में जानकर रोहित परेशान हो जाता है. राज का किरदार ऐसा उभरकर सामने आता है जो दर्शकों के लिए इंटरटेनिंग साबित होता है. आगे क्या होता है इसके लिए आपको फ़िल्म देखनी होगी.

जहां तक अभिनय का सवाल है रोहित मेहरा की भूमिका में रुस्लान मुमताज ने नेचुरल एक्टिंग की है. सिमरन चोपड़ा की भूमिका में कर्णिका मंडल ने जान डाल दी है. राज वर्मा के किरदार में राहुल बी कुमार सरप्राइज पैकेज सिद्ध हुए हैं. अपनी अदाकारी, एक्शन से उन्होंने गहरी छाप छोड़ी है. राज के पिता के रोल मे चंद्रप्रकाश ठाकुर, हीरोइन के पिता के रूप में मुश्ताक खान, नायिका की माँ के रोल में गार्गी पटेल, धनीराम के रोल में जावेद हैदर, माया के रूप में गरिमा अग्रवाल और राणा के रोल में सलीम मुल्लानवर ने भी प्रभावित किया है. 

एस श्रीनिवास का निर्देशन सटीक है. डीओपी राज शेखर नायडू ने कैमरावर्क बढ़िया किया है. म्यूजिक डायरेक्टर डे चौहान और गीतकार संजीत निर्मल द्वारा अच्छे गीत बनाए गए हैं. लेखक राशिद कानपुरी की स्टोरी में नयापन है. एक्शन मास्टर मुकेश राठौर ने कुछ धांसू स्टंट्स डिज़ाइन किए हैं. कोरियोग्राफर कौसर शेख का कार्य भी सराहनीय है. फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर रिद्धि सिद्धि हैं.

लव इज़ फॉरएवर आपको एक बार अवश्य देखनी चाहिए.

ReadMore

कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan ने बयां किया अपना दर्द

Kangana Ranaut को लेकर बोले Sonu Sood, कहा-'ये उनकी मुर्खता है'

ऋतिक रोशन की वॉर 2, लाहौर 1947 और रजनीकांत की कुली से होगी भिड़ंत

निर्माता Pritish Nandy के निधन पर करीना समेत कई स्टार्स ने जताया शोक

Advertisment
Latest Stories