/mayapuri/media/media_files/2024/10/31/dBDTKg0iOFpLX3CGD1rR.jpg)
रिव्यू: सिंघम अगेन
शैली: एक्शन-कॉमेडी
निर्देशक: रोहित शेट्टी
कलाकार: -अजय देवगन, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह
रेटिंग: 3. 5
कहानी
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202410/singham-again-trailer-review-never-seen-before-actioner-or-a-starry-khichdi-070321621-16x9_0.jpg?VersionId=DUQD5H0Tp9hNakSFORgj9QXcE__9k1e_)
सिंघम अगेन की कहानी सीता मां के अपहरण की कहानी से जुड़ी. जहां फिल्म में करीना का अपहरण हो जाता है. जिसमें अब एक और लंका जलने वाली है. अब अजय देवगन इतिहास दोहराने जा रहे हैं और अपने वचन के लिए एक और लंका जलाने की तैयारी कर रहे हैं. यहां से कहानी अलग ट्रैक पर आती है. फिल्म में अजय देवगन जैकी श्रॉफ से अर्जुन कपूर के बारे में पूछताछ करते हुए नजर आते हैं. इस फिल्म में नेगेटिव रोल में अर्जुन काफी शानदार लग रहे हैं. और फिर पुलिस ऑफिसर शक्ति यानी दीपिका पादुकोण की एंट्री होती है. इसके बाद आगे का युद्ध श्रीलंका में होता हुआ नजर आता है.फिल्म में सलमान खान, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार का स्पेशल कैमियो भी हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/singham-again-ajay-devgn-deepika-padukone-rohit-shetty-makes-last-minute-change.jpg)
डायरेक्शन
/mayapuri/media/post_attachments/images/big/singham-again-1705254128.jpeg?impolicy=ottplay-20210210&width=1200&height=675)
'सिंघम अगेन' में रोहित शेट्टी ने वो सारी चीज़ें डालने की कोशिश की है जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सके. इस बार रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म में एक्शन, आस्था, रामलीला, देशभक्ति और देश के लिए जान कुर्बान करने का जज्बा सब कुछ डाला है. फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ इमोशनल एंगल भी है.
एक्टिंग
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/10/Singham-Again.jpg)
एक्शन फिल्म सिंघम अगेन में अजय देवगन की शानदार स्क्रीन उपस्थिति हमेशा देखने लायक होती है. वहीं ‘लेडी सिंघम’ दीपिका पादुकोण मिनी को पूरा न्याय देने की कोशिश करती हैं. करीना कपूर खान ने हमेशा की तरह अच्छा काम किया है. अर्जुन कपूर ने एक विलेन की भूमिका काफी बेहतरीन तरीके से निभाई. वहीं सलमान खान अपने चुलबुल पांडे के किरदार में काफी नजर आए. अक्षय कुमार भी अपने किरदार के साथ पूरा इंसाफ देने की कोशिश की हैं. टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह के साथ-साथ बाकी किरदारों ने भी उन्हें दी गई जिम्मेदारियां बखूबी निभाई हैं.
Read More:
कनिका ढिल्लों ने फिल्म 'Do Patti' के मिले-जुले रिव्यू पर तोड़ी चुप्पी
सऊदी अरब में रिलीज नहीं होंगी सिंघम अगेन, भूल भुलैया 3 और अमरान
Abhishek Bachchan की फिल्म I Want To Talk का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज
ऋतिक रोशन इस दिन से आलिया और शरवरी संग शुरु करेंगे Alpha की शूटिंग
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)