/mayapuri/media/post_banners/01c99c39b5210acad5e13272f2231e1760419b33fe60022fc0961f713de4caa5.jpg)
राजन शाही के सीरियल “अनुपमाँ” की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली अक्सर सेट से अपने फेंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती नज़र आती हैं। वही इस बिच अनुपमाँ यानि की रूपाली ने अपने को-एक्टर गौरव खन्ना उर्फ़ अनुज कपाड़िया के साथ एक रोमेंटिक इन्स्ताग्राम रील शेयर की हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/099be95edeb3fa8cef600bc210d15196efcb00a999b76ba103d5989afedfd287.jpg)
इस वीडियो में हम अनुपमाँ और अनुज की रोमेंटिक केमिस्ट्री को साफ देख सकते हैं, वीडियो में गौरव यानि अनुज “अगर तुम साथ हो” गाने की लिप्सिंग करते नज़र आ रहे, अनुपमाँ और अनुज दोनों साथ में चलते हुए इस सोंग का अनद ले रहे हैं। इस दौरान अनुपमाँ ने ब्लू और पिंक कलर का जयपुरी प्रिंट सूट पहना हुआ है वही अनुज ने लाइट ब्लू हाईनेक और डार्क ब्लू जीन्स के साथ ग्रीन शेड सनग्लासेज पहने हुए हैं।
इस वीडियो को रुपाली ने अपने ऑफिसियल इन्स्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया हैं और इसकी कैप्शन में उन्होंने अपने फैन्स से सवाल करते हुए लिखा है, “क्या होता अगर अनुपमाँ ऐसी दिखती? आपको क्या लगता है? सम #MaAnDay मस्ती टाइम! आगे शानदार सप्ताह का आनंद उठाएं” (What if Anupamaa looked like this ? What do u think ? Some
/mayapuri/media/post_attachments/26ba1e3ab64ab5a6857d2d36b8006a5340589d69a15fb940c6d723413c93a36e.jpg)
आपको बतादे इन दिनों सीरियल अनुपमाँ में भी अनुज और अनुपमाँ के बिच बड़ते प्यार को दिखाया जा रहा हैं अनुपमाँ की फीलिंग्स अनुज के लिए बदलती नज़र आ रही हैं। उनके बिच के प्यार को दिखने के लिए अनुपमाँ को कई मौकों पर जैलस होते भी देखा जाएगा। क्यूंकि सीरियल में एक नई एंट्री को दिखाया गया हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/016ce3cc37290537852f67171575449eee053a95be7bf2cee7831d1e3725dd97.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)