/mayapuri/media/post_banners/857372c52b8a984920d15f92a3495acedc05348a1497d77963907ad201da8ed5.jpg)
जब से लॉकडाउन में ढील दी गई, तब से कई फिल्मों ने फिर से शूटिंग शुरू कर दी है और कई फिल्मों ने अपने शूटिंग शेड्यूल को निपटाने के लिए सेट पर वापसी कर ली है। सलमान खान की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' उनमें से एक थी।
/mayapuri/media/post_attachments/2c36cec2895a70b81825c7b964707852472c9a652029983ca9e8cb50f8646a8d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/55fb3f2634e3048c42b7b65b6b5cebdf07333356eb8d774265d24bc8e83fbdf8.jpg)
सलमान खान और टीम ने अक्टूबर के दूसरे दिन इस एक्शन थ्रिलर की शूटिंग फिर से शुरू की थी और अब अपना शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है।
सलमान खान फ़िल्म्स के आधिकारिक हैंडल ने सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो पोस्ट करते हुए शूटिंग खत्म होने की घोषणा की है।
सलमान खान फ़िल्म्स ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, And it’s a wrrrap! #Radhe
@beingsalmankhan @apnabhidu @randeephooda @dishapatani @
View this post on Instagram
'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में सलमान खान और दिशा पटानी की मुख्य भूमिका के साथ-साथ जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित और सोहेल खान व अतुल अग्निहोत्री द्वारा निर्मित है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)