सलमान खान के जीजा और अभिनेता आयुष षर्मा अपनी पहली फिल्म ‘लव यात्री’ में चॉकलेटी हीरो की इमेज में नजर आए थे, यह एक अलग बात है कि इस फिल्म को दर्षकों ने सिरे से नकार दिया थाऔर लोगों ने मान लिया था कि अब आयुष शर्मा के करियर पर हमेशा के लिए विराम लग गया।
शान्तिस्वरुप त्रिपाठी
फिल्म ‘अंतिम’ में आयुष एक गैंगस्टर बने हैं
इस फिल्म का निर्माण सलमान खान ने ही किया था। मगर सलमान खान एक बार फिर आयुष शर्मा को उनकी नई इमेज के साथ चमकाने का बीड़ा उठाते हुए फिल्म ‘अंतिम’ बना रहे हैं।
आयुष ने भी नए ढंग से अपनी इमेज तैयार करने का फैसला किया है। ‘लव यात्री’ की लवर ब्वॉय इमेज के विपरीत आयुष फिल्म ‘अंतिम’ में ग्रे किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म ‘अंतिम’ में आयुष एक गैंगस्टर बने हैं। सलमान खान इस फिल्म में आयुष के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। आयुष को इस किरदार की तैयारी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है।
सबसे पहले तो उन्हें अपनी बॉडी एक गैंगस्टर जैसी बनानी थी। वजन बढ़ाना उनके किरदार की मांग थी। इसके लिए उन्होंने खूब मेहनत की हार्ड ट्रेनिंग से गुजरे। किरदार की मांग के अनुसार उन्होंने 15 किलो वजन बढ़ाया। फिलहाल पुणे में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।