/mayapuri/media/post_banners/072e892bcc649b65f09e264a82a17e83b4b987fe066cb4ba8d5ac255d3be7981.jpg)
पंजाबी इंडस्ट्री का जानी-मानी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 13' की बेहद फेमस कंटेस्टेंट रही शहनाज गिल एक बार फिरसे से नॉर्मल लाइफ जीने लगी है। शहनाज गिल अक्सर हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है। इसी बीच एक बार फिर से शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। शहनाज ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो काफी हॉट दिख रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/757377bccca7095fa7b0b980afffe08cd5f0c4420680780f37e0823a74e59b61.jpg)
आपको बता दें कि, शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं। वहीं शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने नए फोटोशूट की रील शेयर की हैं, जिसमें शहनाज अलग-अलग स्टाइल में पोज देती नजर आ रही है। शहनाज ने ये फोटोशूट फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए करवाया है। वहीं सोशल मीडिया पर शहनाज की इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है।
वहीं आप देख सकते है कि, शहनाज गिल ने ब्लैक कलर की स्टाइलिश शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है और हाई पोनीटेल बनाई हुई है। इसी के साथ उनके पोज़ भी काफी डिफरेंट है। शहनाज ने इस ड्रैस के लाथ न्यूड मेकअप और लाइट पिंक लिपस्टिक लगाई हुई है जो कि काफी सुंदर और सिंपल है। शहनाज की ये फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है। उनकी इस फोटो पर लाखों की तादाद में लाइक्स आ चुके है।
आगे पड़े:
अक्षय म्हात्रे के बर्थडे पर उनके साथी कलाकारों के लिये होगी दावत-ए-बिरयानी
'बॉलीवुड स्कैंडल्स टू प्रॉस्टिट्यूशन'' कनिका सैनी का उपन्यास 'द मुंबई मॉनसून' पर हंगामा
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)