Advertisment

वॉयसओवर आर्टिस्ट व अभिनेत्री रजनिका गांगुली के जन्म दिन पर फिल्म "चट्टान" के गानों का विशेष प्रिव्यू किया गया

New Update
वॉयसओवर आर्टिस्ट व अभिनेत्री रजनिका गांगुली के जन्म दिन पर फिल्म "चट्टान" के गानों का विशेष प्रिव्यू किया गया

-शरद राय

एनएन गांगुली और बेला गांगुली द्वारा प्रस्तुत 7 स्टार क्रियेटर इंटरनेशनल एवं सहयोगी बैनर- के.बी. इन्टरप्राइजेज व सर्वमंगला इंटरनेशनल द्वारा निर्मित, आनेवाली फिल्म 'चट्टान' के गाने दिखाने के लिए मुम्बई के सिनसिटी में एक विशेष प्रिव्यू शो का आयोजन किया गया। फिल्म की निर्मात्री रजनीका गांगुली के जन्मदिन के अवसर पर यह आयोजन किया गया। फिल्म के लेखक- निर्देशक हैं- सुदीप डी.मुखर्जी।

Advertisment

publive-image

'चट्टान' आगामी फरवरी महीने में रिलीज किए जाने के लिए शेड्यूल की गई है। यह फ़िल्म देश मे कोरोना पेंडेमिक के चलते दूसरी अन्य फिल्मों की तरह सफर की है क्योंकि रजनिका और सुदीप फिल्म को आनन फानन में रिलीज करने की बजाय पूरी तैयारी से दर्शकों तक पहुचना चाह रहे थे। इस मौके पर फिल्म की लीड एक्ट्रेस रजनिका गांगुली को जन्मदिन की बधाई देने का सिलसिला भी जारी रहा।रजनिका बॉलीवुड की मशहूर वॉयसओवर(डबिंग) आर्टिस्ट हैं।वह हज़ारों फिल्मों के लिए वॉयसओवर की हैं और कई बड़ी हीरोइनों को पर्दे पर अपनी आवाज दे चुकी हैं। रजनिका बहुत सी फिल्मों व धारावाहिकों में एक्टिंग की हैं। 'चट्टान' में वह लीड भूमिका में हैं।

publive-image

फिल्म ''चट्टान'' के सभी गाने  बेहद कर्णप्रिय हैं और उनको आवाज दिया है- कुमार सानू, प्रिया भट्टाचार्य, देबाशीष दासगुप्ता, पृथा मजुमदार, आबिद जमाल और अनन्या बासु ने।फिल्म का गीत-संगीत सुदीप सुदीप डी. मुखर्जी का है जो फिल्म के लेखक भी हैं। सिनेमेटोग्राफी- राजेश कनोजिया ने किया है और एक्शन- हीरा यादव का है।कोविड तथा मुम्बई से बाहर होने के कारण कई फिल्म के सितारे इस प्रिव्यू में  पहुंच नही पाए और उनका रिकार्डेड शुभ कामना संदेश  सुनाया गया।

publive-image

''चट्टान'' के कलाकार हैं- जीत उपेंद्र, रजनिका गांगुली, तेज सप्रू, ब्रिज गोपाल, शिवा। फिल्म में विशेष भूमिका में हैं- कुमार सानू, अर्जुन चक्रबोर्ति, प्रमोद माऊथो, ज्ञान प्रकाश, कंनन अरुणाचलम, निमाई बाली, अनिल यादव, अंजनी कुमार खन्ना आदि। लेखक-निर्देशक सुदीप दी. मुखर्जी  की फिल्म 'चट्टान' फरवरी में दर्शकों तक पहुचेगी।

publive-image

Advertisment
Latest Stories