‘बाहुबली’ डायरेक्टर एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म ‘RRR’ काफी दिनों से चर्चा में है। यह फिल्म अपनी स्टार कास्ट की वजह से भी चर्चा में है। इसमें राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे बड़े स्टार्स नज़र आएंगे। फिल्म अगले साल रिलीज होगी, वहीं अब यह फिल्म एक और वजह से भी चर्चा में है।
हाल ही में आई खबरों के मुताबिक, राजामौली जल्द ही इस फिल्म के लिए एक ऐक्शन सीक्वेंस फिल्माने जा रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि राम चरण और जूनियर एनटीआर के इस सीन की लागत 45 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस सीन में 2000 हजार अन्य लोग भी शामिल होंगे।
वैसे यह फिल्म इस वजह से भी खास है क्योंरि यह पीरियॉडिक ऐक्शन ड्रामा फिल्म पूरी दुनिया में 10 से ज्यादा भाषाओं में रिलीज की जाएगी। यह फिल्म अगले साल 30 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.