पिछले साल दिसंबर में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ शादी के बंधन में बंधी अनुष्का शर्मा ने अब किसी और के नाम का सिंदूर लगा लिया है। जी हां ये सच है की अनुष्का ने किसी और के नाम का सिंदूर लगाया है लेकिन लेकिन आप दिमाग के घोड़े दौड़ाए इससे पहले हम आपको बता दें की ये सिर्फ पर्दे की बात है।
दरअसल अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सुई धागा की शूटिंग में बिजी है फिल्म में अनुष्का शर्मा की पहली बार वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। मंगलवार को यशराज फिल्म्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दोनों स्टार्स का फर्स्ट लुक जारी किया है।
आगे आगे सुई, पीछे पीछे धागा
ममता और मौजी से मिलने ज़रूर आना #SuiDhaaga | @AnushkaSharma | @Varun_dvn | @SuiDhaagaFilm | #SuiDhaagaFirstLook pic.twitter.com/dSn2qaoqkU— Yash Raj Films (@yrf) February 12, 2018
गांव की दुल्हन लग रही हैं अनुष्का
फिल्म का जो पहला लुक सामने आया है उसमें दोनों ही देसी अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में वरुण मौजी तो अनुष्का ममता का किरदार निभाएंगी। इस देसी लुक में वरुण जहां शर्ट-पैंट के साथ मूंछों वाले लुक में दिख रहे हैं तो वही अनुष्का साड़ी लुक में किसी गांव की दुल्हन से कम नहीं लग रही हैं. उन्होंने माथे पर मौजी (वरुण धवन) के नाम का सिंदूर लगा रखा है।
Meet Mauji and Mamta on 28th September! #SuiDhaaga | @AnushkaSharma | @Varun_dvn | @SuiDhaagaFilm | #SuiDhaagaFirstLook pic.twitter.com/uNfwm0HSxo
— Yash Raj Films (@yrf) February 13, 2018
अनुष्का के लिए दर्जी बन गए वरुण
बता दें कि इन दिनों मध्य प्रदेश के कई लोकेशन में फिल्म की शूटिंग हो रही है। फिल्म में अनुष्का जहां इंब्रॉयडरर की भूमिका में हैं तो वरुण फिल्म में टेलर की भूमिका निभाने वाले हैं। पिछले दिनों दोनों की कुछ फोटो सामने आई थी अनुष्का कपड़े पर फूलों की कढ़ाई करती हुई नजर आई थी, तो वही वरुण सिलाई मशीन पर दर्जी बने कपड़े की सिलाई करते नजर आ आए थे।
इसके अलावा हाल ही में दोनों की एक और फोटो सामने आई थी जिसमें दोनों स्क्रिप्ट पढ़ते नजर आ रहे थे। गौरतलब है की यशराज फिल्म के बैनर तले बन रही इस फिल्म को शरत कटारिया निर्देशित कर रहे हैं। तो वही फिल्म की कहानी मनीष शर्मा ने लिखी। फिल्म 27 सितंबर को रिलीज होगी।
Scripting a perfect prep! @Varun_dvn and @AnushkaSharma are thoroughly preparing themselves for #SuiDhaaga | @SuiDhaagaFilm pic.twitter.com/PKDwrO0HQs
— Yash Raj Films (@yrf) February 10, 2018
बता दें की सुई धागा के अलावा अनुष्का इन दिनों अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म परी का प्रमोशन कर रही हैं जो 2 मार्च को रिलीज होगी, तो वही वरुण जल्द ही शूजित सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म अक्टूबर के प्रमोशन में बिजी हो जाएंगे जो अप्रैल में रिलीज होगी।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.