Advertisment

एमएक्स प्लेयर की नई वेब सीरीज में दो मधुर गीतों को अपनी आवाज देने के लिए साथ आये सुनिधि चौहान और जावेद अली

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
एमएक्स प्लेयर की नई वेब सीरीज में दो मधुर गीतों को अपनी आवाज देने के लिए  साथ आये सुनिधि चौहान और जावेद अली

प्लेटफॉर्म ने अपनी एमएक्स ओरिजिनल सीरीज ‘एक थी बेगम’ के लिये दो गीत रिलीज किये हैं- ‘चुभती हैं

Advertisment

तनहाइयाँ’ और ‘रब क्यों खफा’

संगीत भावनाओं का इजहार करने और उन्‍हें बाहर लाने के लिये संभवतः सबसे अच्‍छे तरीकों में से एक है। हमारे पास हर तरह के गानें हैं, फिर चाहे दिल टूटने पर कोई हृदयस्पर्शी गाना सुनें, या फिर नाइट आउट्स के लिये कोई पेप्पी नंबर या रात के लिये कुछ जैज़ धुनें। अग्रणी मनोरंजन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर हाल ही में ‘एक थी बेगम’ साथ लाइव हुआ था, जिसमें एक बहादुर महिला की कहानी है, जिसने अपने पति की मौत का बदला लेने की ठानी और अपने समय के सबसे बड़े अंडरवर्ल्ड डॉन को चुनौती दी। उसके सफर, संघर्ष और भावनाओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत करने के लिये इस प्लेटफॉर्म ने दो गीतों ‘रब क्यों खफा’ और ‘चुभती हैं तनहाइयाँ’ के लिये देश के दो सबसे मशहूर गायकों सुनिधि चौहान और जावेद अली को लिया है।

दादा साहब फालके पुरस्कार विजेता अमितराज द्वारा कम्पोज्ड यह गीत दिल को छूने का वादा करते हैं!

समधुर आवाज के धनी जावेद अली द्वारा गाये गीत ‘चुभती हैं तनहाइयाँ’ के बारे में निर्देशक सचिन डारेकर ने कहा, ‘‘गीत ‘चुभती हैं तनहाइयाँ’ अपने प्रियजन के साथ बिताये गये पलों की यादें ताजा करता है। यह गीत प्रेम की भावना को व्यक्त करता है और उसे कठिनाई और नुकसान से भी जोड़ता है। यह एक सुंदर गीत है, जिसे अमितराज ने बनाया और जावेद ने गाया है।’’

‘रब क्यों खफा’ के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘इस गीत के शब्दों ने मेरे दिल को छूआ। यह आपके दिल को छूता है और आह भरने पर मजबूर करता है और मुझे नहीं लगता कि सुनिधि के अलावा इसके साथ कोई न्याय कर सकता था।’’

‘एक थी बेगम’ प्रतिशोध पर आधारित नाटक है, जिसमें एक सुंदर और बहादुर महिला अशरफ भाटकर ऊर्फ सपना (अनुजा साठे द्वारा अभिनीत) का जीवन दिखाया गया है। उसकी जिंदगी बदल जाती है, जब उसे पता चलता है कि शहर का सबसे बड़ा डॉन मकसूद (अजय गेही) उसके पति जहीर (अंकित मोहन) की मौत का जिम्मेदार है। एमएक्स प्लेयर अपने दर्शकों के लिये सत्य घटनाओं से प्रेरित बेगम अशरफ ऊर्फ सपना की कहानी ला रहा है, जिसने अपने पति के हत्यारे से बदला लेने की प्रतिज्ञा की है।

14 एपिसोड की इस सीरीज में अनुजा साठे, अंकित मोहन, अजय गेही, चिन्मय मांडलेकर, राजेन्द्र शिसतकर, रेशम, अभिजीत चव्हाण, प्रदीप दोइफोडे, विठल काले, नजर खान, विजय निकम, अनिल नागरकर, सुचित जाधव, राजू अठावले और संतोष जुवेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं। गीत अभी सुनें

https://bit.ly/ChubhatiHaiTanhaiya_ETBYT - चुभती हैं तनहाइयाँ - रब क्यों खफा

यह सीरीज देखें केवल एमएक्स प्लेयर पर बिल्‍कुल फ्री!

Advertisment
Latest Stories