हाल ही में बॉलीवुड दीवा सुष्मिता सेन के भाई की शादी टीवी एक्ट्रेस चारु के साथ हुई है. उसी बीच यह खबर आई थी की लंबे समय से रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप में रह रही सुष्मिता सेन का ब्रेअकप हो गया हैं. उनकी ब्रेअकप की ख़बरें कईं दिनों से छाईं हुई है. लेकिन हाल ही में सुष्मिता सेन इन सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया है.
जी हाँ हाल ही में सुष्मिता ने अपने प्यार का इज़हार सोशल मीडिया पर किया है. दरअसल सुष्मिता ने बॉयफ्रेंड रोहमन संग एक फोटो शेयर की है.इस फोटो में सुष्मिता जिम में अपने बॉयफ्रेंड के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. इतना ही नहीं, सुष्मिता ने रोहमन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अपने फोटो को कैप्शन दिया, ‘He’s lean…she’s mean I love you @rohmanshawl #backtobasics #gym #home #dubai #wegotthis I love you guys!!!’
अब सुष्मिता के इस पोस्ट से ये तो साबित हो गया कि दोनों के रिश्ते में कोई दरार नहीं आई है। दोनों अभी भी एक दूसरे को उतना ही अच्छी तरह जानते है आपको बता दें कि सुष्मिता और रोहमन एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे हैं। दोनों ने अपने रिश्ते को हमेशा खुलकर स्वीकार किया है। रोहमन, सुष्मिता के परिवार के भी काफी करीब हैं।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.