aamir khan sisters
ताजा खबर: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान ने आखिरकार अपनी 2014 की चर्चित फिल्म ‘पीके’ को लेकर उठे लव जिहाद के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने साफ किया कि इस फिल्म का उद्देश्य किसी धर्म की निंदा करना नहीं था, बल्कि उन लोगों से सावधान करना था जो धर्म का गलत इस्तेमाल करते हैं.
"हम हर धर्म की इज्जत करते हैं"
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/06/Untitled-design-2025-06-10T190423.634-2025-06-4e6db487930aba6619e9b0a0f6c1d480-206391.jpg?impolicy=website&width=640&height=360)
टीवी शो ‘आप की अदालत’ में बातचीत के दौरान आमिर खान ने कहा,"हम किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं हैं. हम हर धर्म की बहुत इज्जत करते हैं. जो धार्मिक लोग हैं, उनके लिए हमारे दिल में बेहद सम्मान है. लेकिन जो लोग धर्म का गलत फायदा उठाते हैं, और आम इंसान को बेवकूफ बनाते हैं, उनसे बचने के लिए ही ये फिल्म थी."उन्होंने आगे कहा कि हर धर्म में ऐसे लोग होते हैं जो लोगों की आस्था का फायदा उठाकर पैसा कमाते हैं, और फिल्म का मकसद केवल उन पर ध्यान दिलाना था.
"हर अंतर्धार्मिक शादी लव जिहाद नहीं होती"
/mayapuri/media/post_attachments/lm-img/img/2025/06/01/original/Aamir_Khan_1748790577748-341842.jpeg)
लव जिहाद के आरोपों पर आमिर ने बेहद साफ शब्दों में कहा:"हर बार जब दो धर्मों के लोग आपस में प्रेम करते हैं और शादी करना चाहते हैं, तो उसे लव जिहाद नहीं कहा जा सकता. कभी-कभी दो दिल मिलते हैं, और यह बात इंसानियत से जुड़ी होती है, धर्म से नहीं. जब दो इंसान एक-दूसरे को समझते हैं और साथ जिंदगी बिताना चाहते हैं, तो यह धार्मिक सीमाओं से ऊपर होता है."
आमिर ने दिए अपने परिवार के उदाहरण
/mayapuri/media/post_attachments/vi/IShqatIpLS4/maxresdefault-416374.jpg)
इस संदर्भ में आमिर ने अपने परिवार के कुछ उदाहरण भी साझा किए, जिससे साफ हो जाता है कि वे केवल सिद्धांत की बात नहीं कर रहे थे, बल्कि व्यक्तिगत अनुभव से भी यह बात कह रहे थे. उन्होंने बताया कि:
उनकी बहन निकहत, संतोष हेगड़े से शादीशुदा हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-2024412014570853828000-944482.webp)
दूसरी बहन फरहत, राजीव दत्ता के साथ विवाह बंधन में बंधी हैं.
उनकी बेटी इरा खान ने हाल ही में नुपुर शिखरे से शादी की है.
/mayapuri/media/post_attachments/www.opindia.com/wp-content/uploads/2021/02/9d0c0623a57e3ab721301a7dc5e5ae1b-652552.jpg?ssl=1)
इन उदाहरणों से आमिर ने यह जताया कि प्रेम और रिश्ते धर्म की दीवारों को नहीं देखते, बल्कि यह आत्माओं के मेल से बनते हैं.
नई फिल्म के साथ फिर वापसी
/mayapuri/media/post_attachments/wikipedia/en/4/44/Sitaare_Zameen_Par_poster-190871.jpg)
इस बीच, आमिर खान अपनी अगली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को लेकर भी चर्चा में हैं. यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म बच्चों के मुद्दों को छूने के साथ-साथ समाज में संवेदनशीलता बढ़ाने का काम करेगी
Read More
Sunjay Kapur Last Photo: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर के मौत से पहले की आखिरी तस्वीर आई सामने
Mithun Chakraborty Birthday: एक नाम, कई कहानियां... जानिए उनके जीवन के दिलचस्प पल
Bollywood Actresses Never Remarried: तलाक के बाद दोबारा शादी नही की इन बॉलीवुड हसीनाएं ने
/mayapuri/media/media_files/2025/06/14/2sG2aIZKWXvKAtgpLV09.jpg)