Actors who played icchadhaari naag
ताजा खबर: करण जौहर ने हाल ही में कार्तिक आर्यन के साथ अपनी आने वाली फिल्म नागजिला की घोषणा की है. इस फिल्म में एक्टर का रोल काफी दिलचस्प होने वाला है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन एक रूप बदलने वाले सांप का रोल निभाते नजर आएंगे. यह फिल्म 14 अगस्त को नाग पंचमी के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.लेकिन आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड इच्छाधारी नागों की दुनिया में कदम रख रहा है. यह विषय पहले भी भारतीय सिनेमा में आकर्षण का केंद्र रहा है, जो फिल्मों और टीवी शो के जरिए दर्शकों को मंत्रमुग्ध करता है. यह फैंटेसी, माइथोलॉजी और मेलोड्रामा का पूरा मिश्रण है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही एक्टर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने पर्दे पर नागिन का रोल निभाया.
1. Sri Devi
/mayapuri/media/post_attachments/images/newimg/23042025/WhatsApp%20Image%202025-04-23%20at%207_57_01%20PM-957500.jpeg)
श्रीदेवी ने फिल्म नागिन में इच्छाधारी नागिन का रोल निभाकर अमर कर दिया. इस फिल्म में उनके अलावा ऋषि कपूर और अमरीश पुरी भी नजर आए थे. बाद में उन्होंने निगाहें में भी इसी तरह की भूमिका निभाई.
2. Meenakshi Seshadri
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/03/28237-e1616265713212-1024x798-209309.jpg)
खूबसूरत मीनाक्षी शेषाद्रि ने नाचे नागिन गली गली में मोहिनी नाम की एक नागिन का किरदार निभाया था. उनके साथ नितीश भारद्वाज भी थे, जो नागेश नामक नर नागिन की भूमिका में नजर आए थे.
3. Rekha
/mayapuri/media/post_attachments/images/newimg/23042025/WhatsApp%20Image%202025-04-23%20at%207_58_20%20PM-513661.jpeg)
रेखा ने 1990 की फिल्म शेषनाग में नागिन का किरदार निभाया था. इस फिल्म में जीतेंद्र, ऋषि कपूर, माधवी और मंदाकिनी भी थे.
4.Mallika Sherawat
/mayapuri/media/post_attachments/rongulator/wp-content/uploads/Hisss-2010-1-687672.jpg)
मल्लिका शेरावत ने 2010 की फिल्म हिस्स में आकर्षक नागिन का किरदार निभाया था. इसके कुछ बेहद कामुक दृश्यों को लेकर काफी विवाद हुआ था. हिस्स को अपने समय की भारत की सबसे बोल्ड फिल्म माना गया था.
5. Manisha Koirala
/mayapuri/media/post_attachments/vi/K0fzcOukJj8/maxresdefault-901771.jpg)
मनीषा कोइराला और अरमान कोहली ने 2002 की फिल्म जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी में इच्छाधारी नाग की भूमिका निभाई थी. यह फिल्म अपने VFX के कारण अपने समय की एक कल्ट क्लासिक मानी जाती है. मनीषा कोइराला और अरमान कोहली बाद में सांप से भूत बन जाते हैं.
Read More
Jaideep Ahlawat:‘Jewel Thief’ से पहले इन फिल्मों में जयदीप अहलावत ने निभाया खतरनाक विलेन का किरदार
/mayapuri/media/media_files/2025/04/24/mD03eeHpVzbS7QlDVzrq.jpg)