जब ‘अगर तुम ना होते’ के वेडिंग ट्रैक के लिए सिमरन कौर ने खुद स्टाइल किया अपना दुल्हन का अवतार
ज़ी टीवी ने हाल ही में एक रोमांटिक ड्रामा ‘अगर तुम ना होते‘ शुरू किया है, जिसमें नियति मिश्रा (सिमरन कौर) नाम की एक यंग, मेहनती एवं समर्पित नर्स और अभिमन्यु पांडे (हिमांशु सोनी) नाम के एक आकर्षक एवं अमीर, लेकिन मानसिक रूप से अस्थिर लड़के की प्रेम कहानी है।