Allu Sirish Engegment
ताजा खबर:Allu Sirish Engegment : साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के छोटे भाई और लोकप्रिय तेलुगु अभिनेता अल्लू सिरीश ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. अभिनेता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को आधिकारिक कर दिया और बताया कि वे अपनी गर्लफ्रेंड नयनिका से 31 अक्टूबर 2025 को सगाई करने वाले हैं.
दादा की जयंती पर दी खुशखबरी
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/01/allu-sirish-2025-10-01-17-53-03.jpg)
अल्लू सिरीश ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि, “आज मेरे दादा अल्लू रामलिंगैया गरु की जयंती के दिन मैं खुद को बहुत धन्य मानता हूं. मैं यह बताते हुए खुशी महसूस कर रहा हूं कि मैं 31 अक्टूबर को नयनिका से सगाई करने जा रहा हूं.”उन्होंने आगे कहा कि उनकी दादी का हाल ही में निधन हो गया, लेकिन उनकी हमेशा यही इच्छा थी कि वे सिरिश को शादी करते हुए देखें. अभिनेता ने भावुक होकर लिखा, “हालांकि दादी अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि ऊपर से वह हमें आशीर्वाद दे रही हैं. हमारी फैमिली ने हमारे प्यार को पूरे दिल से अपनाया है और हम इस नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं.”
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/01/allu-sirish-gf-2025-10-01-17-53-58.jpg)
कौन हैं अल्लू सिरीश?
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2021/may/Allu-Sirish-thrity-may-a_d-404510.jpg)
अल्लू सिरीश, मशहूर प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद के बेटे और साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के छोटे भाई हैं. सिरिश ने फिल्मी दुनिया में कदम रखते हुए तेलुगु सिनेमा में अपनी पहचान बनाई.उनकी पहली फिल्म थी “गौरवम”, जिसमें उन्होंने यामी गौतम के साथ काम किया था. यह एक सोशल थ्रिलर फिल्म थी जिसे प्रकाश राज ने प्रोड्यूस किया था. यह फिल्म तेलुगु और तमिल दोनों भाषाओं में बनाई गई थी.
/mayapuri/media/post_attachments/uploads/2019/11/Allu-Sirish-Hints-at-Web-Series-Debut--435599.jpg)
इसके बाद सिरिश ने निर्देशक मारुति की फिल्म “कोथा जनता” में काम किया, जिसमें उनकी जोड़ी रेजिना कैसेंड्रा के साथ बनी. फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिले, लेकिन सिरिश के अभिनय की चर्चा हुई.2016 में उन्होंने परशुराम की फिल्म “श्रीरास्तु शुभमस्तु” में काम किया. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी जिसमें उनके साथ लावण्या त्रिपाठी थीं. फिल्म का निर्माण उनके पिता अल्लू अरविंद ने किया था.
हालिया फिल्में
/mayapuri/media/post_attachments/telugu/home/buddy30052023_3c-375163.jpg)
अल्लू सिरीश आखिरी बार 2024 की फिल्म “बड्डी” में नज़र आए थे. यह एक फैंटेसी-एक्शन फिल्म थी जिसमें उन्होंने एक पायलट का किरदार निभाया. कहानी एक ऐसी महिला पर आधारित थी जिसकी आत्मा एक टेडी बियर में फंस जाती है और सिरिश उसे मुक्त कराने में मदद करते हैं. यह फिल्म तमिल अभिनेता आर्या की फिल्म “टेडी” का रीमेक थी.
FAQ
प्रश्न 1: अल्लू सिरीश किससे सगाई करने जा रहे हैं?
उत्तर: अल्लू सिरीश अपनी गर्लफ्रेंड नयनिका से सगाई करने जा रहे हैं.
प्रश्न 2: अल्लू सिरीश की सगाई कब होगी?
उत्तर: उनकी सगाई 31 अक्टूबर 2025 को होगी.
प्रश्न 3: सगाई की घोषणा उन्होंने कब और कैसे की?
उत्तर: सिरिश ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए 1 अक्टूबर 2025 को यह खुशखबरी साझा की.
प्रश्न 4: अल्लू सिरीश ने दादा की जयंती का ज़िक्र क्यों किया?
उत्तर: 1 अक्टूबर को उनके दादा अल्लू रामलिंगैया की जयंती थी. उन्होंने कहा कि इस खास दिन सगाई की घोषणा करना उनके लिए आशीर्वाद जैसा है.
प्रश्न 5: अल्लू सिरीश की दादी की क्या इच्छा थी?
उत्तर: उनकी दादी चाहती थीं कि सिरिश जल्द शादी करें. हालांकि अब वे जीवित नहीं हैं, लेकिन सिरिश मानते हैं कि वे ऊपर से उन्हें आशीर्वाद दे रही हैं.
Read More
Jaideep Ahlawat: संघर्ष से स्टारडम तक,जयदीप अहलावत ने याद किए गांव से मुंबई तक के दिन
Avika Gor: अविका गौर बनी दुल्हन, देखिए शादी की तस्वीरों का फोटो एल्बम
Dussehra 2025: बॉलीवुड-साउथ फिल्मों का जबरदस्त पैकेज, दर्शकों को मिलेगा एंटरटेनमेंट
/mayapuri/media/media_files/2025/10/01/allu-sirish-engegment-2025-10-01-18-03-48.png)