Ameesha Patel Birthday:गदर की सकीना और रियल लाइफ की स्ट्रॉन्ग वुमन: अमीषा पटेल
ताजा खबर: बॉलीवुड में कई अदाकाराएं आईं और गईं, लेकिन कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ जाते हैं. अमीषा पटेल (Ameesha Patel) भी
ताजा खबर: बॉलीवुड में कई अदाकाराएं आईं और गईं, लेकिन कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ जाते हैं. अमीषा पटेल (Ameesha Patel) भी उन्हीं चेहरों में से एक हैं. अपनी पहली ही फिल्म से स्टारडम हासिल करने वाली अमीषा का करियर जितना शानदार शुरू हुआ, उतना ही उतार-चढ़ाव से भरा रहा. इस लेख में हम उनके जीवन, करियर, विवादों और उनके आज के जीवन पर विस्तार से चर्चा करेंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2023/03/ameesha-patel-2-404262.jpg)
अमीषा पटेल का जन्म 9 जून 1976 को मुंबई के एक प्रतिष्ठित गुजराती परिवार में हुआ. उनके पिता अमित पटेल एक बिजनेसमैन हैं और मां आशा पटेल एक गृहिणी. अमीषा ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल से की और फिर अमेरिका की टफ्ट्स यूनिवर्सिटी (Tufts University, Massachusetts) से इकोनॉमिक्स में स्नातक की डिग्री हासिल की. अमीषा न केवल सुंदर थीं, बल्कि पढ़ाई में भी तेज थीं. इसके बावजूद, उनका झुकाव हमेशा से एक्टिंग और परफॉर्मिंग आर्ट्स की ओर रहा.
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2021/08/ameesha-patel-3-978663.jpg)
वर्ष 2000 में अमीषा पटेल ने ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'कहो ना... प्यार है' से बॉलीवुड में कदम रखा. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और अमीषा रातों-रात स्टार बन गईं. उनके मासूम चेहरे, दमदार अभिनय और स्क्रीन प्रेजेंस को दर्शकों ने खूब सराहा. यह फिल्म ऋतिक के लिए भी सुपरहिट साबित हुई और दोनों को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में नामांकन मिला.इसके बाद अमीषा ने 'गदर: एक प्रेम कथा' (2001) में सनी देओल के साथ काम किया, जो भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में गिनी जाती है. फिल्म में सकीना के किरदार में अमीषा ने इतना भावनात्मक और सशक्त अभिनय किया कि वे हर घर का नाम बन गईं.
/mayapuri/media/post_attachments/736x/4b/f4/3a/4bf43a2c28c906d2818e693803dd4c9e-844692.jpg)
गदर की सफलता के बाद अमीषा के करियर में धीरे-धीरे गिरावट आने लगी. 'आप मुझे अच्छे लगने लगे', 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता', 'कोई मिले ना', जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखाया. इसके साथ ही इंडस्ट्री में नई अभिनेत्रियों का आना शुरू हुआ और अमीषा धीरे-धीरे साइडलाइन होती चली गईं.हालांकि उन्होंने 'हमराज', 'एलान', 'हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड' जैसी फिल्मों में अच्छा काम किया, लेकिन वह जादू जो उनकी पहली फिल्मों में था, वह दोबारा नहीं लौट सका.
/mayapuri/media/post_attachments/2017/10/4Ameesha-Patel-is-sizzling-hot-141020.jpg)
अमीषा की पर्सनल लाइफ भी कई विवादों और चर्चाओं में रही. सबसे पहले उन्होंने अपने ही परिवार पर आरोप लगाए कि उनके माता-पिता ने उनकी कमाई का गलत इस्तेमाल किया. उन्होंने अपने पिता के खिलाफ कोर्ट में केस भी फाइल किया था, जो मीडिया में काफी सुर्खियों में रहा.इसके बाद फिल्ममेकर विक्रम भट्ट के साथ उनके रिलेशन की खूब चर्चा हुई. विक्रम और अमीषा का रिश्ता लगभग पांच साल चला, लेकिन उनका यह रिश्ता भी ब्रेकअप में खत्म हो गया. इस रिश्ते ने भी उनके करियर पर काफी असर डाला. अमीषा ने खुद कहा था कि निजी समस्याओं के चलते वे अपने करियर पर फोकस नहीं कर पाईं.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2018/08/Ameesha-Patel-Trolled-5-217417.jpg)
2007 के बाद अमीषा पटेल धीरे-धीरे फिल्मों से दूर होती गईं. उनकी कुछ फिल्में जैसे 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक', 'रेस 2' में उनके छोटे-छोटे रोल आए, लेकिन लीड एक्ट्रेस के रूप में उन्हें फिर से वो पहचान नहीं मिल सकी.उन्होंने 2011 में Ameesha Patel Productions नाम की एक प्रोडक्शन कंपनी शुरू की, लेकिन यह भी ज्यादा सफल नहीं हो सकी.
/mayapuri/media/media_files/2025/04/30/rLZ5KWizppxBttt4FcB3.jpg)
हाल के वर्षों में अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से फिर से लोगों का ध्यान आकर्षित किया. वह अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों और वीडियो की वजह से चर्चा में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है, और कई बार वह बोल्ड फोटोशूट्स और बयानों की वजह से ट्रोल भी होती रही हैं.लेकिन अमीषा ट्रोलिंग से घबराने वालों में से नहीं हैं. उन्होंने हमेशा खुलकर अपनी राय रखी है और अपनी शर्तों पर जिंदगी जी है.
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/media_bank/202308/ameesha-patel-292612-1x1-386608.jpg?VersionId=.bjrhZF7sm6YOt9zGLsIQ.RrXEEXxVyB)
2023 में आई फिल्म 'गदर 2' अमीषा पटेल के लिए एक बड़ी वापसी साबित हुई. एक बार फिर उन्होंने सकीना के किरदार में दर्शकों का दिल जीत लिया. सनी देओल के साथ उनकी केमिस्ट्री फिर से छा गई और फिल्म ने जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. इस फिल्म ने यह साबित कर दिया कि अमीषा अब भी दर्शकों के दिलों में जगह बनाए हुए हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/media/content/2023/Jul/ameesha-fit-47-1_64c1f1e4d64fc-593396.jpeg?w=900&h=1200&cc=1)
अमीषा पटेल ने आज तक शादी नहीं की है. कई बार उनसे यह सवाल पूछा गया कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की, तो उनका जवाब यही रहा कि उन्होंने अभी तक सही पार्टनर नहीं पाया. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यदि उन्हें सही इंसान मिलता है तो वे शादी के लिए तैयार हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/sites/default/files/styles/full/public/2023/02/02/7077669-ameesha-patel-hot-photos-2-546019.jpg)
अमीषा पटेल भले ही आज फिल्मों में बहुत सक्रिय न हों, लेकिन उन्होंने जो मुकाम अपने छोटे से फिल्मी करियर में पाया, वह कई लोगों के लिए प्रेरणा है. उन्होंने एक ओर जहां गदर जैसी ब्लॉकबस्टर दी, वहीं ग्लैमर, विवाद और आत्मनिर्भरता की मिसाल भी पेश की.उनका करियर इस बात की गवाही देता है कि किस तरह सफलता और असफलता एक सिक्के के दो पहलू हैं और हर कलाकार को अपने जीवन में इन दोनों का सामना करना पड़ता है.
/mayapuri/media/post_attachments/content/2011/Sep/ameesha_patel_i_am_sexy_int-164232.jpg?w=900&h=1125&cc=1)
अमीषा पटेल की कहानी एक ऐसी लड़की की कहानी है जो पढ़ाई में होशियार थी, लेकिन अपने सपनों को चुनते हुए बॉलीवुड की चकाचौंध में आई. उन्होंने जो उपलब्धियां हासिल कीं, वे काबिल-ए-तारीफ हैं. साथ ही, उन्होंने अपने संघर्षों से यह भी दिखा दिया कि मुश्किल वक्त में भी आत्मबल से कैसे खड़ा हुआ जा सकता है.आज भी अमीषा पटेल की एक मुस्कान, एक डायलॉग और एक झलक दर्शकों को 2000 के दशक की यादों में ले जाती है. उनका नाम भले ही सुर्खियों में उतना ना हो, लेकिन वह अब भी बॉलीवुड की सबसे यादगार चेहरों में से एक हैं
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Ameesha-oozes-hotness-in-black-bikini-772765.jpg)
काम के मोर्चे पर, अमीषा पटेल ने गदर 2 में अपनी प्रतिष्ठित भूमिका सकीना को दोहराया, जो 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनकर उभरी. अमीषा पटेल को कहो ना प्यार है, आप मुझे अच्छे लगने लगे, हमराज़, ज़मीर: द फायर विदइन, वादा जैसी कुछ फिल्मों के लिए जाना जाता है
/mayapuri/media/media_files/2025/06/09/D5y1eyijGhlKBQVQ3CCZ.png)
Sonam Kapoor Birthday:फैशन की क्वीन से बेबाक स्टार तक का सफर
25 Years of Josh: Aishwarya को मिला kajol का रोल, Salman ने ठुकराया भाई बनने का ऑफर