amitabh bachchan in film ramayan
ताजा खबर: बॉलीवुड की सबसे बड़ी और चर्चित फिल्मों में से एक बनने जा रही है ‘रामायण’(film ramayan) , जिसे नीतेश तिवारी (nitesh tiwari) डायरेक्ट कर रहे हैं. 4000 करोड़ रुपये (film ramayan budget) के मेगा बजट में तैयार हो रही इस फिल्म को लेकर हर दिन कोई न कोई अपडेट (film ramayan update) सामने आ रहा है. रणबीर कपूर इस फिल्म में श्रीराम की भूमिका निभा रहे हैं और उन्होंने अपना हिस्सा पूरा भी कर लिया है. वहीं साई पल्लवी (sai pallavi film) माता सीता के किरदार में नजर आएंगी. सनी देओल हनुमान बनकर दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं. लेकिन इन सबके बीच सबसे ज्यादा चर्चा जिस किरदार की हो रही है, वो है अमिताभ बच्चन का जटायु वाला रोल.
अमिताभ बच्चन का जटायु सीन बना चर्चा का विषय
हाल ही में पता चला है कि फिल्म का सबसे अहम और भावनात्मक सीन यानी जटायु और रावण का युद्ध शूट कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, इस सीन को ऐसे लेवल पर तैयार किया गया है जैसा भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं देखा गया. जटायु का रोल निभा रहे हैं अमिताभ बच्चन, लेकिन खास बात यह है कि वे फिजिकल तौर पर स्क्रीन पर नजर नहीं आएंगे. उनके इस कैरेक्टर को पूरी तरह से VFX और CGI तकनीक से तैयार किया जा रहा है.
बिग बी की आवाज और आंखों का इस्तेमाल
फिल्ममेकर्स चाहते थे कि जटायु का किरदार बेहद असली लगे. इसी वजह से अमिताभ बच्चन की आवाज़ और आंखों का इस्तेमाल इसमें किया गया है. उनकी आंखों को स्कैन करके कैरेक्टर को और जीवंत बनाया गया है. इस सीन में उनकी आवाज ही सबसे बड़ा आकर्षण होगी. माना जा रहा है कि फिल्म का यह हिस्सा सबसे बड़ा हाइलाइट साबित होने वाला है.
रणबीर कपूर और साई पल्लवी की जोड़ी
फिल्म में रणबीर कपूर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं. शूटिंग पूरी करने के बाद वे अब संजय लीला भंसाली की दूसरी फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं साई पल्लवी माता सीता के रूप में पहली बार बड़े पर्दे पर रामायण की कहानी का हिस्सा बनेंगी. उनकी सादगी और अभिनय की गहराई इस किरदार को और खास बनाने वाली है.सनी देओल इस फिल्म में हनुमान जी का किरदार निभा रहे हैं. हालांकि अभी तक उनका बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है क्योंकि वे दूसरी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन जैसे ही उनका लुक सामने आएगा, दर्शकों का उत्साह कई गुना बढ़ जाएगा.
दिवाली 2026 पर होगी रिलीज
‘रामायण’ को तीन पार्ट्स में बनाने की योजना है. पहला पार्ट दिवाली 2026 पर रिलीज किया जाएगा. दूसरे पार्ट के लिए दर्शकों को 2027 तक का इंतजार करना होगा. मेकर्स ने इसे इंटरनेशनल लेवल का विजुअल ट्रीट बनाने का मन बनाया है. यही वजह है कि हर सीन पर खास ध्यान दिया जा रहा है.
FAQ
Q1. रामायण किसने लिखी थी?
रामायण महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित संस्कृत महाकाव्य है. उन्हें ‘आदि कवि’ भी कहा जाता है.
Q2. रामायण में कितने श्लोक हैं?
रामायण में कुल 24,000 श्लोक और सात कांड हैं.
Q3. रामायण किस भाषा में लिखी गई थी?
रामायण संस्कृत भाषा में लिखी गई थी.
Q4. रामायण की प्रमुख कथा क्या है?
रामायण भगवान श्रीराम, माता सीता और रावण के युद्ध की कथा है. इसमें धर्म, आदर्श, प्रेम, बलिदान और भक्ति का सुंदर चित्रण है.
Q5. रामायण के कितने कांड हैं?
रामायण में 7 कांड हैं – बालकांड, अयोध्याकांड, अरण्यकांड, किष्किंधाकांड, सुंदरकांड, युद्धकांड और उत्तरकांड.
Q6. रामायण और रामचरितमानस में क्या अंतर है?
रामायण – संस्कृत में महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित.
रामचरितमानस – अवधी भाषा में गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित.
Q7. रणबीर कपूर की रामायण क्या है?
फिल्म निर्देशक नितेश तिवारी ‘रामायण’ पर फिल्म बना रहे हैं जिसमें रणबीर कपूर (राम), साईं पल्लवी (सीता), और यश (रावण) की भूमिकाओं में नज़र आएंगे.
Q8. रामायण की मूल प्रति (Original Valmiki Ramayana PDF) कहाँ मिल सकती है?
वाल्मीकि रामायण की मूल संस्कृत प्रतिलिपि और अनुवाद विभिन्न भाषाओं में ऑनलाइन उपलब्ध है. गूगल बुक्स, archive.org और संस्कृत ग्रंथ पोर्टल पर इसका PDF संस्करण पाया जा सकता है.
Q9. रामायण का महत्व क्यों है?
रामायण सिर्फ एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला, धर्म का मार्ग और आदर्श परिवारिक मूल्यों का संग्रह है.
Q10. रामायण पर कौन-कौन सी टीवी सीरीज़ बनी हैं?
रामानंद सागर की रामायण (1987)
आनंद सागर की रामायण (2008)
सिद्धार्थ कुमार तिवारी की राम सिया के लव कुश (2019)
Read More
Alia Bhatt Photos: गुलाबी साड़ी में आलिया भट्ट का ट्रेडिशनल लुक, सोशल मीडिया पर छाया
Esha Deol's Divorce Reason:12 साल की शादी के बाद आखिर क्यों टूटा ईशा देओल और भरत तख्तानी का रिश्ता?