अपारशक्ति खुराना साइन लैंगुएज एक्सपर्ट बने हैं अतुल सभरवाल निर्देशित 'बर्लिन' में
-सुलेना मजुमदार अरोरा कई फिल्मों में बेहद मज़ेदार किरदार निभाने के बाद अपारशक्ति खुराना फिल्म निर्माता अतुल सभरवाल की अगली फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाने को लेकर रोमांचित हैं, जिसके बारे में उनका कहना है कि यह दर्शकों और उनके फैंस को आश्चर्यचकित करेगा।