नरगिस फाखरी की पहली हॉरर फिल्म ‘अमावस’ का फर्स्ट लुक रिलीज़
रागिनी एमएमएस 2, अलोन और 1920 एविल रिटर्न्स जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले डायरेक्टर भूषण पटेल जल्द ही अपनी अगली हॉरर फिल्म अमावस लेकर दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहे हैं। नरगिस फाखरी, सचिन जोशी और विवान भथेना स्टारर ये फिल्म 14 दिसंबर को रिलीज होगी।