Bigg Boss 18 GRAND FINALE PROMO | Kaun Hai Bigg Boss Season 18 Ki Iss TROPHY Ka Real WINNER
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का फिनाले अब बस कुछ ही दिन दूर था। 19 जनवरी को सलमान खान ने इस सीजन के विजेता का नाम अनाउंस किया। शो में टॉप-6 कंटेस्टेंट्स थे – विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, रजत दलाल, चुम दरांग
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को है, और इससे पहले घर में नेशनल अवॉर्ड विजेता ओमंग कुमार आए। उन्होंने कंटेस्टेंट्स को उनके घर से आए खत दिए। ईशा सिंह अपनी मां का लेटर पढ़कर इमोशनल हो गईं
टीवी के सबसे चर्चित शो 'बिग बॉस 18' का फिनाले करीब है, और घर में कंटेस्टेंट्स अपनी जगह पक्की करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। हाल ही में हुए मीडिया कॉन्फ्रेंस में कंटेस्टेंट्स पर तीखे सवालों की बौछार हुई, लेकिन ईशा सिंह सबसे ज्यादा निशाने पर रहीं।
'बिग बॉस 18' के घर में ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा! इस वीकेंड के वार में चाहत पांडे घर से बेघर हो गईं, और अब टॉप 7 कंटेस्टेंट्स हैं। फिनाले से पहले 19 जनवरी को घर में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी,
'बिग बॉस 18' अपने फिनाले के करीब पहुंच चुका है, और अब गेम में ट्विस्ट आ चुका है। 'टिकट टू फिनाले' टास्क के तहत विवियन डिसेना ने पहले फिनाले सदस्य का खिताब जीता। अब शो में और भी रोमांच बढ़ने वाला है