Bigg Boss 19 First Captaincy Task
रियलिटी शोज़ : बिग बॉस 19 के पहले कैप्टेंसी टास्क ने घरवालों के बीच जबरदस्त गहमागहमी पैदा कर दी. शो की शुरुआत से ही घर में स्ट्रैटेजी, प्लानिंग और तकरार देखने को मिली है, लेकिन पहला कैप्टेंसी टास्क आते ही घरवाले दो गुटों में बंटे नजर आए. हर राउंड के बाद एक-एक करके कंटेस्टेंट टास्क से बाहर होते गए और माहौल में तनाव और भी बढ़ता चला गया.
पहला राउंड और जीशान-तान्या की बहस
पहला बजर बजते ही सभी कंटेस्टेंट्स गार्डन एरिया की ओर दौड़े. इस दौरान जीशान और तान्या के बीच तीखी बहस हो गई. जीशान ने तान्या पर तंज कसते हुए कहा कि वह "मदर टेरेसा" बनने की कोशिश करती हैं, लेकिन वह नहीं हैं. यह टिप्पणी सुनकर तान्या काफी असहज हो गईं. वहीं पहले राउंड के बाद बसीर ने घर नंबर 2 को बाहर कर दिया, जिसमें अमाल मलिक और मृदुल तिवारी थे.
अमाल मलिक पर बना मज़ाक
![]()
जैसे ही अमाल और मृदुल बाहर हुए, जीशान ने मजाक करते हुए अमाल से पूछा कि अब चप्पल कौन उठाएगा? इस पर अमाल ने हंसते हुए जवाब दिया, "कप्तान उठाएगा," और यह सुनकर घर में मौजूद सभी हंस पड़े.
दूसरा और तीसरा राउंड: स्ट्रैटेजी और टकराव
/mayapuri/media/post_attachments/en/resize/newbucket/1200_-/2025/08/file-image-2025-08-28t221511-1756399519-266482.webp)
दूसरे राउंड में बसीर, अमाल और मृदुल ने आवेज, नगमा और नतालिया के साथ मिलकर एक घर को गिराने की योजना बनाई. इसके बाद बसीर ने आवेज के साथ बैठकर चर्चा की कि कैसे अभिषेक बजाज, प्रणीत, गौरव और जीशान को कप्तानी की दौड़ से बाहर करना है.तीसरे राउंड की शुरुआत में बाहर हुए कंटेस्टेंट्स ने तय किया कि वे नीलम के घर को गिराएंगे. इस तरह से धीरे-धीरे खेल और भी टफ होता गया.
चौथा और पाँचवाँ राउंड: नई रणनीति
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202508/gaurav-khanna--zeeshan-qadri-280312933-16x9_0-991743.jpg?VersionId=jzffxQHP0dZzdZDB3f40tD3m5FrjTRFZ&size=690:388)
चौथे राउंड में कंटेस्टेंट्स फिर से मीरा-गो-राउंड में कूदे और अलग-अलग घरों में बंट गए. बसीर ने घोषणा की कि वह तान्या और प्रणीत को बाहर करना चाहते हैं. वहीं जीशान ने भी रणनीति बनाते हुए बाकी कंटेस्टेंट्स को समझाया कि अभिषेक या गौरव में से किसी को भी कप्तान नहीं बनने देना है.पांचवें राउंड के बाद बसीर ने यह घोषणा की कि जीशान, नेहाल और गौरव वाला कमरा खाली कर दिया जाएगा.
कुनिका का गुस्सा और तान्या की भावुकता
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/08/29/bigg-boss-19-captaincy-task-2025-08-29-10-27-13.png)
आखिरकार बिग बॉस ने टास्क खत्म होने की घोषणा की और बताया कि घर के पहले कैप्टन बनने के दावेदार कुनिका, अभिषेक और अशनूर हैं. यह सुनकर कई कंटेस्टेंट्स ने राहत की सांस ली.लेकिन इसी बीच तान्या कैमरे के सामने भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि घर में कोई उनकी तारीफ नहीं करता और वह लगातार बर्तन धोते-धोते थक चुकी हैं. तान्या ने यह भी खुलासा किया कि गौरव चाहते थे कि अशनूर कैप्टन बनें. इस बात को जानने के बाद कुनिका काफी नाराज हो गईं और गौरव से दूरी बना ली.
FAQ
Q1. बिग बॉस 19 का पहला कैप्टेंसी टास्क कब हुआ?
पहला कैप्टेंसी टास्क शो के शुरुआती हफ्ते में हुआ, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स ने कप्तानी की दौड़ में हिस्सा लिया.
Q2. बिग बॉस 19 के पहले कैप्टेंसी टास्क का नतीजा क्या रहा?
पहले कैप्टेंसी टास्क के बाद बिग बॉस ने बताया कि घर के पहले कैप्टन बनने के दावेदार कुनिका, अभिषेक और अशनूर होंगे.
Q3. बिग बॉस 19 के पहले कैप्टेंसी टास्क में झगड़ा क्यों हुआ?
टास्क के दौरान स्ट्रैटेजी और एलिमिनेशन को लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच बहस और झगड़े हुए. जीशान और तान्या की बहस सबसे ज्यादा चर्चा में रही.
Q4. बिग बॉस 19 में कुल कितने कंटेस्टेंट्स हैं?
बिग बॉस 19 में कई जाने-माने सेलेब्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स शामिल हुए हैं. (सटीक लिस्ट आप एपिसोड या ऑफिशियल चैनल से देख सकते हैं.)
Q5. बिग बॉस 19 का पहला एपिसोड कब टेलीकास्ट हुआ?
बिग बॉस 19 का पहला एपिसोड अगस्त 2025 में कलर्स टीवी और जियोसिनेमा पर प्रसारित हुआ.
Q6. बिग बॉस 19 के एपिसोड ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?
बिग बॉस 19 के सभी एपिसोड्स जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त देखे जा सकते हैं.
Q7. बिग बॉस 19 एपिसोड 3 और एपिसोड 4 कहां उपलब्ध हैं?
ये एपिसोड जियोसिनेमा पर उपलब्ध हैं. साथ ही, कुछ फैंस इन्हें डेलीमोशन जैसे प्लेटफॉर्म पर भी अपलोड करते हैं.
Q8. बिग बॉस 19 का पहला कैप्टन कौन बना?
पहले टास्क के बाद बिग बॉस ने कप्तानी की दावेदारी के नाम घोषित किए. पहले कैप्टन का नाम आगे के एपिसोड्स में तय हुआ.
Read More
Sunny Leone Adoption Story: सनी लियोनी ने किया सरोगेसी अनुभव का खुलासा "सरोगेट मदर ने......."
/mayapuri/media/media_files/2025/08/29/bigg-boss-19-first-captaincy-task-2025-08-29-11-09-15.jpg)